ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला से वर्चुअल माध्यम से डॉ. वाईएस परमार बागवानी (Nauni university solan foundation day) एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश ने बागवानी क्षेत्र में आशातीत प्रगति की है और यह क्षेत्र कृषि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण घटक बनकर उभरा है. कुल्लू में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. पढ़ें शाम 7 बजे तक की हिमाचल की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 7:00 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम के सुरक्षा घेरे को चीर फरियाद लेकर पहुंची बुजुर्ग महिला, रोते-रोते मांगी मदद

बुधवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) एक आयोजन में भाग लेने के लिए रिज मैदान आए थे. जैसे ही उनका काफिला चर्च के पास रुका तो सुरक्षा घेरे को चीरकर बुजुर्ग महिला रोते-रोते सीएम जयराम ठाकुर (Elderly woman sought help from CM) को पुकारने लगी. मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के परिचय देते हुए सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला को आने दिया जाए.

विश्वविद्यालय कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण में प्रशिक्षित कर नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करेंः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला से वर्चुअल माध्यम से डॉ. वाईएस परमार बागवानी (Nauni university solan foundation day) एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश ने बागवानी क्षेत्र में आशातीत प्रगति की है और यह क्षेत्र कृषि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण घटक बनकर उभरा है.

वैक्सीनेशन के लिए 24 किलोमीटर पैदल शाक्टी पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, शत-प्रतिशत लोगों को लगी दूसरी डोज

कुल्लू में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में मोबाईल वैन के माध्यम से कलस्टर गांवों तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने बताया कि टेक चंद, एमएचएस के नेतृत्व में केहर सिंह व आशा चिंता देवी ने आठ घंटे में 22 से 24 किलोमीटर पैदल दूरी तय करके शाक्टी मरौड़ पहुंचे. वहां सभी 40 लोगों को दूसरी डोज प्रदान की. आशुतोष गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग की टीम (Kullu Corona Vaccination) को बधाई दी है.

किन्नौर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रिकांगपिओ में की कपड़ा बैंक की शुरुआत

किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ (Kinnaur District Headquarters Reckong Peo) में बुधवार को किन्नौर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कपड़ा बैंक की शुरुआत की है (Kinnaur Congress Committee started clothbank). इस कपड़ा बैंक का शुभारंभ विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने किया.

रेडली पंचायत में समस्याओं से लोग परेशान, डीसी सिरमौर को सौंपा ज्ञापन

श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र की रेडली पंचायत के लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर आज डीसी सिरमौर (Radley people meet DC Sirmaur) से मिले. पंचायत के करीब 1 दर्जन लोग पूर्व बीडीसी चेयरमैन की अगुवाई में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं के बारे डीसी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि ग्नु बोरली सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा. इस वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानियों (Trouble on Lagna Borley Road)का सामना करना पड़ रहा.

BILASPUR: रेलवे प्रोजेक्ट से विस्थापित होने वाले प्रभावितों ने प्रदेश सरकार से की ये मांग

बिलासपुर शहर के साथ लगते खैरियां गांव (Khairian village adjoining Bilaspur city) में हिमाचल किसान कांग्रेस संयोजक एवं जिला पार्षद गौरव शर्मा (Himachal Kisaan Congress Convener Gaurav Sharma) ने रेलवे प्रोजेक्ट प्रभावित (railway project affected) अनुसूचित जाति लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार (District Administration and State Government) तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से प्रभावित लोगों को रेलवे प्रोजेक्ट से विस्थापित होने पर आवास के लिए पांच बिस्वा जमीन (railway affected people demanded land) देने की मांग भी की.

SHIMLA ADMINISTRATION ALERT: बारिश और बर्फबारी से निपटने के लिए विभागों को दिए निर्देश

हिमाचल प्रदेश में 5 दिन तक बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी (rain warning in himachal)जारी होने के बाद शिमला, कुल्लू और लाहौल स्पीति में भारी बारिश की की बात कही गई है. चेतावनी के बाद शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क (Shimla administration alert about weather)हो गया. वहीं,डोडरा क्वार में भी पहले से ही राशन (Ration delivered to Dodra kwar ) पहुंचाया गया.

हिमाचल में सेकंड डोज वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री सैजल बोले- जल्द पूरा होगा टारगेट

हिमाचल प्रदेश में 96 फीसदी लोगों को कोविड की दूरी डोज दी जा चुकी है. बिलासपुर में 5 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (himachal health minister rajiv saizal) ने कहा कि पहली रोज लगाने में भी हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल (first dose of corona in himachal) रहा था. जल्द हिमाचल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose vaccination in himachal) का टारगेट भी पूरा कर लेगा.

Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, पर्यटकों का पहुंचना शुरू

देश में मौसम करवट बदलने (weather changed in himachal)लगा है. प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में तीन से चार डिग्री तक (Temperature decreased in Himachal) गिरवाट आई.मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया चार दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbance active in Himachal)होने से प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert issued in Himachal)जारी किया गया है.

कांग्रेस की पदयात्रा हुई संपन्न, कुलदीप राठौर बोले: जल्द ही द्वितीय चरण की भी होगी शुरुआत

कांग्रेस ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा निकाली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Rathore Hamirpur) स्वयं इस पदयात्रा की अगुवाई की. यह पदयात्रा भरेड़ी के टियाला से शुरू हुई और भुक्कड़ में जाकर संपन्न (Congress padyatra concluded in Hamirpur) हुई. इस पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र जार, जिला और ब्लॉक कांग्रेस भोरंज के पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढे़ं ये भी: World AIDS Day 2021: एक दशक में हिमाचल ने एड्स के खिलाफ लड़ी सफल जंग, काउंसिलिंग ने निभाया बेहतर रोल

मुख्यमंत्री जयराम के सुरक्षा घेरे को चीर फरियाद लेकर पहुंची बुजुर्ग महिला, रोते-रोते मांगी मदद

बुधवार शाम को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) एक आयोजन में भाग लेने के लिए रिज मैदान आए थे. जैसे ही उनका काफिला चर्च के पास रुका तो सुरक्षा घेरे को चीरकर बुजुर्ग महिला रोते-रोते सीएम जयराम ठाकुर (Elderly woman sought help from CM) को पुकारने लगी. मुख्यमंत्री ने संवेदनशीलता के परिचय देते हुए सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला को आने दिया जाए.

विश्वविद्यालय कृषकों को खाद्य प्रसंस्करण में प्रशिक्षित कर नई तकनीक अपनाने के लिए प्रेरित करेंः मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को शिमला से वर्चुअल माध्यम से डॉ. वाईएस परमार बागवानी (Nauni university solan foundation day) एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के 37वें स्थापना दिवस के अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि हिमाचल प्रदेश ने बागवानी क्षेत्र में आशातीत प्रगति की है और यह क्षेत्र कृषि अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने में महत्त्वपूर्ण घटक बनकर उभरा है.

वैक्सीनेशन के लिए 24 किलोमीटर पैदल शाक्टी पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, शत-प्रतिशत लोगों को लगी दूसरी डोज

कुल्लू में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में मोबाईल वैन के माध्यम से कलस्टर गांवों तक पहुंचने के निर्देश दिए हैं. उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग (Deputy Commissioner Kullu Ashutosh Garg) ने बताया कि टेक चंद, एमएचएस के नेतृत्व में केहर सिंह व आशा चिंता देवी ने आठ घंटे में 22 से 24 किलोमीटर पैदल दूरी तय करके शाक्टी मरौड़ पहुंचे. वहां सभी 40 लोगों को दूसरी डोज प्रदान की. आशुतोष गर्ग ने स्वास्थ्य विभाग की टीम (Kullu Corona Vaccination) को बधाई दी है.

किन्नौर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने रिकांगपिओ में की कपड़ा बैंक की शुरुआत

किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांगपिओ (Kinnaur District Headquarters Reckong Peo) में बुधवार को किन्नौर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कपड़ा बैंक की शुरुआत की है (Kinnaur Congress Committee started clothbank). इस कपड़ा बैंक का शुभारंभ विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने किया.

रेडली पंचायत में समस्याओं से लोग परेशान, डीसी सिरमौर को सौंपा ज्ञापन

श्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र की रेडली पंचायत के लोग विभिन्न समस्याओं को लेकर आज डीसी सिरमौर (Radley people meet DC Sirmaur) से मिले. पंचायत के करीब 1 दर्जन लोग पूर्व बीडीसी चेयरमैन की अगुवाई में जिला उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याओं के बारे डीसी को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि ग्नु बोरली सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा. इस वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानियों (Trouble on Lagna Borley Road)का सामना करना पड़ रहा.

BILASPUR: रेलवे प्रोजेक्ट से विस्थापित होने वाले प्रभावितों ने प्रदेश सरकार से की ये मांग

बिलासपुर शहर के साथ लगते खैरियां गांव (Khairian village adjoining Bilaspur city) में हिमाचल किसान कांग्रेस संयोजक एवं जिला पार्षद गौरव शर्मा (Himachal Kisaan Congress Convener Gaurav Sharma) ने रेलवे प्रोजेक्ट प्रभावित (railway project affected) अनुसूचित जाति लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन एवं प्रदेश सरकार (District Administration and State Government) तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन से प्रभावित लोगों को रेलवे प्रोजेक्ट से विस्थापित होने पर आवास के लिए पांच बिस्वा जमीन (railway affected people demanded land) देने की मांग भी की.

SHIMLA ADMINISTRATION ALERT: बारिश और बर्फबारी से निपटने के लिए विभागों को दिए निर्देश

हिमाचल प्रदेश में 5 दिन तक बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी (rain warning in himachal)जारी होने के बाद शिमला, कुल्लू और लाहौल स्पीति में भारी बारिश की की बात कही गई है. चेतावनी के बाद शिमला जिला प्रशासन भी सतर्क (Shimla administration alert about weather)हो गया. वहीं,डोडरा क्वार में भी पहले से ही राशन (Ration delivered to Dodra kwar ) पहुंचाया गया.

हिमाचल में सेकंड डोज वैक्सीनेशन पर स्वास्थ्य मंत्री सैजल बोले- जल्द पूरा होगा टारगेट

हिमाचल प्रदेश में 96 फीसदी लोगों को कोविड की दूरी डोज दी जा चुकी है. बिलासपुर में 5 दिसंबर को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (himachal health minister rajiv saizal) ने कहा कि पहली रोज लगाने में भी हिमाचल प्रदेश देश भर में अव्वल (first dose of corona in himachal) रहा था. जल्द हिमाचल कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज (second dose vaccination in himachal) का टारगेट भी पूरा कर लेगा.

Himachal Weather Update: पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, पर्यटकों का पहुंचना शुरू

देश में मौसम करवट बदलने (weather changed in himachal)लगा है. प्रदेश में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और तापमान में तीन से चार डिग्री तक (Temperature decreased in Himachal) गिरवाट आई.मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया चार दिसंबर से फिर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय (Western Disturbance active in Himachal)होने से प्रदेश में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना है. इसके लिए येलो अलर्ट भी (Yellow alert issued in Himachal)जारी किया गया है.

कांग्रेस की पदयात्रा हुई संपन्न, कुलदीप राठौर बोले: जल्द ही द्वितीय चरण की भी होगी शुरुआत

कांग्रेस ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान के तहत पदयात्रा निकाली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Rathore Hamirpur) स्वयं इस पदयात्रा की अगुवाई की. यह पदयात्रा भरेड़ी के टियाला से शुरू हुई और भुक्कड़ में जाकर संपन्न (Congress padyatra concluded in Hamirpur) हुई. इस पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र जार, जिला और ब्लॉक कांग्रेस भोरंज के पदाधिकारी मौजूद रहे.

पढे़ं ये भी: World AIDS Day 2021: एक दशक में हिमाचल ने एड्स के खिलाफ लड़ी सफल जंग, काउंसिलिंग ने निभाया बेहतर रोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.