सरकार ने डिपुओं में मिलने वाले खाद्य तेल पर बढ़ाई सब्सिडी, CM बोले: लाखों लोगों को होगा फायदा
प्रदेश सरकार ने बीपीएल परिवारों के लिए खाद्य तेलों पर अगले चार महीनों के लिए अनुदान राशि दस रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये प्रति लीटर करने का फैसला लिया है. इसके अलावा एपीएल परिवारों के लिए पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति लीटर करने का निर्णय लिया है.
जमीन उपलब्ध कराना राज्य सरकार का काम, हम क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए तैयार: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंडी में पत्रकार वार्ता की. उन्होंने इस दौरान कहा कि प्रदेश में किसी के पास इतनी जमीन नहीं कि यहां पर स्टेडियम बनाया जा सके. इसलिए यह जमीन सरकार को ही उपलब्ध करवानी होगी. जमीन उपलब्ध होते ही स्टेडियम बना दिया जाएगा.
सीएम के बाद अब BJP विधायक का अजीब तर्क, बोले: रैलियों से नहीं फैलता कोरोना
सीएम जयराम ठाकुर के बाद अब बीजेपी विधायक ने कहा है कि रैलियों से कोरोना नहीं फैलता है. हमीरपुर में मीडिया से रूबरू होते हुए भाजपा विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का काम ही आलोचना करना है. हमें इससे फर्क नहीं पड़ता है. विधायक की मानें तो जिला और प्रदेश में कोरोना के इक्का-दुक्का मामले ही सामने आ रहे हैं, जबकि यह भी विदित है कि हमीरपुर जिला में ही हर दिन दर्जनों लोग संक्रमित हो रहे हैं.
भारतीय किसान यूनियन का 'नो वोट फॉर बीजेपी' अभियान, केंद्र और राज्य सरकार को घेरा
प्रदेश में उपचुनाव के पहले भाजपा के सामने एक संकट और खड़ा हो गया है. भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान कर दिया है कि वह नो वोट फॉर बीजेपी अभियान चलाकर लोगों से वोट नहीं देने का आग्रह करेगी. यह अभियान 2022 के विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा, ताकि भाजपा दोबारा सत्ता में नहीं आ सके.
पांवटा साहिब में युवक के साथ मारपीट कर निकाला नाखून, PGI चंडीगढ़ रेफर
पांवटा साहिब में युवक की पिटाई के साथ नाखून निकालने का मामला सामने आया है. युवक को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. युवक के साथ किन लोगों ने मारपीट की और इसके पीछे क्या कारण रहा, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हमीरपुर की पुंग खड्ड में बढ़ा जलस्तर, टिप्पर चालक और दो मजदूर रेस्क्यू
हमीरपुर की पुंग खड्ड में बारिश के चलते जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस दौरान तीन टिप्पर और एक जेसीबी खड्ड में फंस गई. इसके साथ ही एक टिप्पर चालक और दो अन्य मजदूर खड्ड में फंस गए. वहीं, पुलिस और प्रशासन ने मिलकर टिप्पर चालक और दो मजदूरों को रेस्क्यू किया है.
ऊना में कोरोना पॉजिटिविटी रेट जीरो, एक्टिव केस में इस जिले को छोड़ा पीछे
ऊना में पिछले दो दिनों की बात की जाए तो कोरोना पॉजिटिविटी रेट जीरो पहुंच गया है. इससे जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य अमले को राहत मिली है. वहीं, एक्टिव केस की बात की जाए तो यहां केवल उसकी संख्या 14 है, जबकि किन्नौर में 29 केस है. वहीं, वैक्सीनेशन का काम भी बेहतर किया जा रहा है.
एम्स के 4 डॉक्टरों की निगरानी में IGMC में होंगे 2 किडनी ट्रांसप्लांट, CM राहत कोष से 7 लाख रुपये मंजूर
आईजीएमसी में दिल्ली एम्स के 4 डॉक्टरों की निगरानी में 2 किडनी ट्रांसप्लांट होंगे. आईजीएमसी में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि सोमवार को दो मरीजों का किडनी ट्रांसप्लांट होना है. दोनों मरीजों को ऑपरेशन के लिए तैयार कर लिया गया है. इन दोनों की सारी रिपोर्ट्स बिल्कुल ठीक है.
HPU में वीरभद्र सिंह के नाम पर स्थापित होगी पीठ, कार्यकारिणी परिषद की बैठक में हुआ फैसला
एचपीयू कार्यकारिणी परिषद की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पीठ स्थापित होगी. इसके अलावा कार्यकारिणी ने जिला कांगड़ा के मल्कवाल कॉलेज में 2021-22 सत्र के लिए भौतिकी रसायन, जीव विज्ञान और विज्ञान विषयों में बीएससी और एमएससी को अस्थाई संबद्धता प्रदान करने की स्वीकृति दी है.
रंग बिरंगी राखियों से गुलजार हुए बिलासपुर के बाजार, बहनें जमकर कर रहीं खरीददारी
बिलासपुर में स्वयं सहायता समूह की ओर से राखियों के स्टॉल लगाए गए हैं. यहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार चील की पत्तियों, सरसों के दाने, चावल, हल्दी, मौली, ऊन के धागे और फैंसी स्टोन (fancy stone) से बनी राखियों को काफी आकर्षक (Attractive) तरीके से सजाया गया था.
ये भी पढ़ें: ऐसा प्यार कहां...रक्षाबंधन से पहले बहनों ने भाई को लिवर देकर बचाई जान