ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10बड़ी खबरें @7 PM - शिमला न्यूज

एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया गया है. सोमवार को जयराम कैबिनेट ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है. हिमाचल के फार्मा हब कहे जाने वाले बद्दी में रूस की वैक्सीन स्पूत्निक वी का उत्पादन पैनेसिया बायोटेक ने शुरू कर दिया है.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:18 PM IST

  • जयराम कैबिनेट का फैसला 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया गया है. सोमवार को जयराम कैबिनेट ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है. 31 मई तक पहले की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी. बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने 7 मई को कोरोना कर्फ्यू लगाया था. इसके बाद कैबिनेट ने इसे दूसरी बार आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

  • हिमाचल में शुरू हुआ स्पूत्निक वी का उत्पादन

हिमाचल के फार्मा हब कहे जाने वाले बद्दी में रूस की वैक्सीन स्पूत्निक वी का उत्पादन पैनेसिया बायोटेक ने शुरू कर दिया है. कंपनी हर साल 10 करोड़ डोज तैयार करेगी. बद्दी में तैयार की जा रही वैक्सीन की पहली खेप को क्वालिटी चेक के लिए गमालेया सेंटर भेजा जाएगा.

  • हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 140 एलपीएम प्लांट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार यह प्लांट जल्द ही आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थापित किया जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद एक ही समय में 30 बिस्तरों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी. इस प्लांट की लागत लगभग 30 लाख रुपये हैं.

  • महंगे दाम पर बेच रहे थे सब्जियां

कोरोना काल में महंगे दाम पर सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों पर एसडीएम नूरपुर ने कार्रवाई की है. एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को सब्जी मंडी जसूर में फूड इंस्पेक्टर सहित दौरा किया. इस दौरान एसडीएम ने सभी आढ़तियों को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने ये कार्रवाई लोगों की शिकायतें मिलने के बाद की.

  • कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए ऊर्जा मंत्री ने CM को भेंट किया 3.11 करोड़ रुपये का चेक

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए 3.11 करोड़ रुपये का चेक ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा रामसुभग सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सोमवार को भेंट किया.

  • ब्लैक फंगस के उपचार के लिए CMO अपने स्तर पर खरीद सकते हैं दवाइयां, सरकार ने जारी किए निर्देश

सरकार ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सीएमओ को अपने स्तर पर दवाइयां खरीदने के निर्देश जारी किए हैं. मेडिकल कॉलेज के पास दवाइयां उपलब्ध हैं. केवल जिला अस्पतालों में यह खरीद-फरोख्त की जानी है. सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि कमेटी का गठन करने के बाद पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए दवाइयां खरीदी जाएं.

  • ऑडिट में बड़ा खुलासा

हिमाचल प्रदेश में क्लीनिकल टीम नियमित रूप से कोरोना संक्रमितों की मौतों का विश्लेषण कर रही है. कोरोना की दूसरी लहर में 40 से 50 वर्ष की आयु के ज्यादातार मरीजों की कोरोना से मौत हो रही है. झोलाछाप यानी फर्जी डॉक्टरों का उपचार मरीज को मौत की ओर ले जा रहा है. इसके साथ ही लोग लक्षण दिखने पर इलाज में देरी करवा रहे हैं.

  • एम्स के विशेषज्ञों ने बिलासपुर अस्पताल के चिकित्सकों से किया संवाद

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) कोठीपुरा के विशेषज्ञों ने बिलासपुर अस्पताल में तैनात चिकित्सकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ब्लैक फंगस पर विशेष चर्चा की है. बिलासपुर अस्पताल के एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अस्पताल परिसर में जल्द ही एक आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जा रहा है. इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां और उपकरण भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रख दिए जाएंगे.

  • अब अपनी मर्जी से पंचायतें नहीं कर पाएंगी सैनिटाइजेशन

कुल्लू में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में पंचायतें भी अब अपने स्तर पर ग्रामीण इलाकों को सैनिटाइज करने में जुटी हैं, ताकि ग्रामीण इलाकों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखा जा सके, लेकिन अब पंचायतों में सैनिटाइजेशन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ कार्यालय से अनुमति लेनी होगी.

  • हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज के बाहर एंबुलेंस में लगी आग

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के बाहर एक एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. मौके पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आग को फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से बुझाया. इन लोगों ने ही एंबुलेंस में मौजूग मरीज को बाहर निकला. वहीं एंबुलेंस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

  • जयराम कैबिनेट का फैसला 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू

एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया गया है. सोमवार को जयराम कैबिनेट ने 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है. 31 मई तक पहले की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी. बता दें कि हिमाचल में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल सरकार ने 7 मई को कोरोना कर्फ्यू लगाया था. इसके बाद कैबिनेट ने इसे दूसरी बार आगे बढ़ाने का फैसला लिया है.

  • हिमाचल में शुरू हुआ स्पूत्निक वी का उत्पादन

हिमाचल के फार्मा हब कहे जाने वाले बद्दी में रूस की वैक्सीन स्पूत्निक वी का उत्पादन पैनेसिया बायोटेक ने शुरू कर दिया है. कंपनी हर साल 10 करोड़ डोज तैयार करेगी. बद्दी में तैयार की जा रही वैक्सीन की पहली खेप को क्वालिटी चेक के लिए गमालेया सेंटर भेजा जाएगा.

  • हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट

हमीरपुर आयुर्वेदिक अस्पताल को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 140 एलपीएम प्लांट स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है. भाजपा कार्यकर्ताओं के अनुसार यह प्लांट जल्द ही आयुर्वेदिक अस्पताल में स्थापित किया जाएगा. ऑक्सीजन प्लांट लगने के बाद एक ही समय में 30 बिस्तरों को ऑक्सीजन की सप्लाई की जा सकेगी. इस प्लांट की लागत लगभग 30 लाख रुपये हैं.

  • महंगे दाम पर बेच रहे थे सब्जियां

कोरोना काल में महंगे दाम पर सब्जियां बेचने वाले दुकानदारों पर एसडीएम नूरपुर ने कार्रवाई की है. एसडीएम नूरपुर सुरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को सब्जी मंडी जसूर में फूड इंस्पेक्टर सहित दौरा किया. इस दौरान एसडीएम ने सभी आढ़तियों को रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने ये कार्रवाई लोगों की शिकायतें मिलने के बाद की.

  • कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए ऊर्जा मंत्री ने CM को भेंट किया 3.11 करोड़ रुपये का चेक

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड की ओर से प्रदेश कोविड-19 साॅलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए 3.11 करोड़ रुपये का चेक ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा रामसुभग सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सोमवार को भेंट किया.

  • ब्लैक फंगस के उपचार के लिए CMO अपने स्तर पर खरीद सकते हैं दवाइयां, सरकार ने जारी किए निर्देश

सरकार ने ब्लैक फंगस के उपचार के लिए सीएमओ को अपने स्तर पर दवाइयां खरीदने के निर्देश जारी किए हैं. मेडिकल कॉलेज के पास दवाइयां उपलब्ध हैं. केवल जिला अस्पतालों में यह खरीद-फरोख्त की जानी है. सरकार ने निर्देश जारी किए हैं कि कमेटी का गठन करने के बाद पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए दवाइयां खरीदी जाएं.

  • ऑडिट में बड़ा खुलासा

हिमाचल प्रदेश में क्लीनिकल टीम नियमित रूप से कोरोना संक्रमितों की मौतों का विश्लेषण कर रही है. कोरोना की दूसरी लहर में 40 से 50 वर्ष की आयु के ज्यादातार मरीजों की कोरोना से मौत हो रही है. झोलाछाप यानी फर्जी डॉक्टरों का उपचार मरीज को मौत की ओर ले जा रहा है. इसके साथ ही लोग लक्षण दिखने पर इलाज में देरी करवा रहे हैं.

  • एम्स के विशेषज्ञों ने बिलासपुर अस्पताल के चिकित्सकों से किया संवाद

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) कोठीपुरा के विशेषज्ञों ने बिलासपुर अस्पताल में तैनात चिकित्सकों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से ब्लैक फंगस पर विशेष चर्चा की है. बिलासपुर अस्पताल के एमएस डॉ. एनके भारद्वाज ने बताया कि ब्लैक फंगस बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. अस्पताल परिसर में जल्द ही एक आइसोलेशन वार्ड भी तैयार किया जा रहा है. इस बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाइयां और उपकरण भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रख दिए जाएंगे.

  • अब अपनी मर्जी से पंचायतें नहीं कर पाएंगी सैनिटाइजेशन

कुल्लू में भी लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में पंचायतें भी अब अपने स्तर पर ग्रामीण इलाकों को सैनिटाइज करने में जुटी हैं, ताकि ग्रामीण इलाकों को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखा जा सके, लेकिन अब पंचायतों में सैनिटाइजेशन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को बीडीओ कार्यालय से अनुमति लेनी होगी.

  • हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज के बाहर एंबुलेंस में लगी आग

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के बाहर एक एंबुलेंस में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. मौके पर मौजूद भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आग को फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से बुझाया. इन लोगों ने ही एंबुलेंस में मौजूग मरीज को बाहर निकला. वहीं एंबुलेंस चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.