ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 3 PM - Weather Update Of Himachal

शीतकालीन सत्र के (Himachal Assembly Winter Session 2021) चौथे दिन (fourth day of himachal assembly winter session) विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर (point of order) के तहत पर्यटन विभाग (tourism department himachal) की संपत्तियों को बेचने का मामला उठाया और सरकार पर संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के आरोप लगाए.

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 3:10 PM IST

Himachal assembly winter session 2021: चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

शीतकालीन सत्र के (Himachal Assembly Winter Session 2021) चौथे दिन (fourth day of himachal assembly winter session) विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर (point of order) के तहत पर्यटन विभाग (tourism department himachal) की संपत्तियों को बेचने का मामला उठाया और सरकार पर संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के आरोप लगाए.

ऊना पीजी कॉलेज में जूडो प्रतियोगिता का आगाज, प्रदेशभर के 27 कॉलेजों से खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

ऊना पीजी कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता (Inter College Judo championship) शुरू हो गई है. इस प्रतियोगिता में 27 कॉलेजों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों को इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने किया.

पांवटा में पुलिस की कार्रवाई, शराब की भट्टियां और लाहन को किया नष्ट

नशे के कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा (paonta sahib police big action) कसा है. पांवटा के सिंघपुरा चौकी टीम ने अवैध शराब की भट्टियों (ponta police destroyed illegal liquor) को नष्ट कर दिया है. पुलिस विभाग को सूचना मिली थी की गोजर के जंगल में अवैध शराब (action on illegal liquor) बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर सिंघपुरा पुलिस चौकी की टीम एएसआई भरत सिंह की अगुवाई में दबिश देकर अवैध शराब की सात भट्टियां और 3 ड्रमों में रखी 1000 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया.

हिमाचल में साल भर करवाया जा सकेगा हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण, सरकार ने इन वजहों से दी राहत

हिमाचल प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना (himachal him care yojana) के कार्ड का नवीनीकरण अब पूरे साल कराया जा सकता है. हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने कहा कि कोविड की वजह से प्रदेश के लोगों को सरकार ने राहत प्रदान की है. इसके साथ ही लोगों को नए कार्ड (him care card renewal) बनाने की सुविधा पूर्व की भांति जनवरी से मार्च माह तक मिलेगी.

हिमाचल पावर ग्रिड और राज्यपाल के बीच समझौता, कांगड़ा को जल्द मिलेगी टेस्ला एमआरआई मशीन

कांगड़ा में टेस्ला एमआरआई मशीन (tesla mri machine for kangra) उपलब्ध कराने के लिए पावर ग्रिड और हिमाचल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच समझौता ज्ञापन (mou between powergrid and governor) पर हस्ताक्षर हुए हैं. इस एमओयू पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं.

Himachal Assembly Winter Session: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, आज भी हंगामे के आसार

धर्मशाला के तपोवन में चल रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Himachal Assembly Winter Session) का आज चौथा दिन (fourth day of himachal assembly winter session) है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं. युवा कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर आज विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है.

सीएम जयराम के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन, बीजेपी सीएम काउंसिल की बैठक में लेंगे हिस्सा

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के वाराणसी दौरे (cm jairam varanasi tour) का आज दूसरा दिन है. सीएम जयराम आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक (bjp cm council meeting) में शामिल होंगे. इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda in varanasi) और पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे.

Weather Update Of Himachal Pradesh: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की संभावना, अलर्ट जारी

Weather Update Of Himachal Pradesh: मौसम विभाग शिमला ने (meteorological department shimla) हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी-बारिश (Snowfall and Rain) के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 16 और 17 दिसंबर को बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

Shimla to Rampur Heli Taxi Service: शिमला से पहली उड़ान भरने को तैयार हेली टैक्सी, तैयारियां पूरी

Shimla to Rampur Heli Taxi Service: शिमला से पवन हंस हेली टैक्सी (Heli taxi service in himachal) अपनी पहली उड़ान रामपुर के शिंगड़ा हेलीपैड के लिए भरेगी. इससे पर्यटन विभाग को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. यहां पर घूमने के लिए काफी पर्यटक आ सकते हैं. रामपुर के लिए शिमला से 3155 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा.

हिमाचल में इस साल पर्यटकों की पूरी होगी व्हाइट क्रिसमस की आस! पर्यटन कारोबारियों में उत्साह

हिमाचल की राजधानी शिमला में सैलानियों को इस बार क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी का दीदार (White Christmas in Shimla ) हो सकता है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि बर्फबारी (Snowfall in Himachal on Christmas) तापमान पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि शिमला में 3 दिसंबर के आसपास शुरू हुई है. ऐसे में आने वाले दिनों में बर्फबारी की उम्मीद है. पिछले 30 सालों में सैलानी सिर्फ दो बार साल 1991 और साल 2016 में ही क्रिसमस पर बर्फबारी (White Christmas in Himachal) का आनंद उठा सके हैं.

ये भी पढ़ें: cm jairam varanasi tour: पत्नी संग सीएम जयराम ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Himachal assembly winter session 2021: चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वॉकआउट

शीतकालीन सत्र के (Himachal Assembly Winter Session 2021) चौथे दिन (fourth day of himachal assembly winter session) विपक्ष ने सदन में हंगामा किया. विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने प्वाइंट ऑफ ऑर्डर (point of order) के तहत पर्यटन विभाग (tourism department himachal) की संपत्तियों को बेचने का मामला उठाया और सरकार पर संपत्तियों को निजी हाथों में बेचने के आरोप लगाए.

ऊना पीजी कॉलेज में जूडो प्रतियोगिता का आगाज, प्रदेशभर के 27 कॉलेजों से खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

ऊना पीजी कॉलेज में दो दिवसीय इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता (Inter College Judo championship) शुरू हो गई है. इस प्रतियोगिता में 27 कॉलेजों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता में किए गए प्रदर्शन के हिसाब से खिलाड़ियों को इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता का शुभारंभ वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने किया.

पांवटा में पुलिस की कार्रवाई, शराब की भट्टियां और लाहन को किया नष्ट

नशे के कारोबार पर पुलिस ने शिकंजा (paonta sahib police big action) कसा है. पांवटा के सिंघपुरा चौकी टीम ने अवैध शराब की भट्टियों (ponta police destroyed illegal liquor) को नष्ट कर दिया है. पुलिस विभाग को सूचना मिली थी की गोजर के जंगल में अवैध शराब (action on illegal liquor) बनाई जा रही है. सूचना के आधार पर सिंघपुरा पुलिस चौकी की टीम एएसआई भरत सिंह की अगुवाई में दबिश देकर अवैध शराब की सात भट्टियां और 3 ड्रमों में रखी 1000 लीटर लाहन को मौके पर नष्ट कर दिया.

हिमाचल में साल भर करवाया जा सकेगा हिम केयर कार्ड का नवीनीकरण, सरकार ने इन वजहों से दी राहत

हिमाचल प्रदेश सरकार की हिम केयर योजना (himachal him care yojana) के कार्ड का नवीनीकरण अब पूरे साल कराया जा सकता है. हमीरपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री ने कहा कि कोविड की वजह से प्रदेश के लोगों को सरकार ने राहत प्रदान की है. इसके साथ ही लोगों को नए कार्ड (him care card renewal) बनाने की सुविधा पूर्व की भांति जनवरी से मार्च माह तक मिलेगी.

हिमाचल पावर ग्रिड और राज्यपाल के बीच समझौता, कांगड़ा को जल्द मिलेगी टेस्ला एमआरआई मशीन

कांगड़ा में टेस्ला एमआरआई मशीन (tesla mri machine for kangra) उपलब्ध कराने के लिए पावर ग्रिड और हिमाचल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के बीच समझौता ज्ञापन (mou between powergrid and governor) पर हस्ताक्षर हुए हैं. इस एमओयू पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार समेत कई मंत्रियों और अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं.

Himachal Assembly Winter Session: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, आज भी हंगामे के आसार

धर्मशाला के तपोवन में चल रहे हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Himachal Assembly Winter Session) का आज चौथा दिन (fourth day of himachal assembly winter session) है. सदन में आज भी हंगामे के आसार हैं. युवा कांग्रेस ने अपनी मांगों को लेकर आज विधानसभा घेराव की चेतावनी दी है.

सीएम जयराम के वाराणसी दौरे का दूसरा दिन, बीजेपी सीएम काउंसिल की बैठक में लेंगे हिस्सा

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर के वाराणसी दौरे (cm jairam varanasi tour) का आज दूसरा दिन है. सीएम जयराम आज भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक (bjp cm council meeting) में शामिल होंगे. इस बैठक में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda in varanasi) और पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद होंगे.

Weather Update Of Himachal Pradesh: हिमाचल में बारिश और बर्फबारी की संभावना, अलर्ट जारी

Weather Update Of Himachal Pradesh: मौसम विभाग शिमला ने (meteorological department shimla) हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी-बारिश (Snowfall and Rain) के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना है, जबकि 16 और 17 दिसंबर को बर्फबारी और बारिश की संभावना है.

Shimla to Rampur Heli Taxi Service: शिमला से पहली उड़ान भरने को तैयार हेली टैक्सी, तैयारियां पूरी

Shimla to Rampur Heli Taxi Service: शिमला से पवन हंस हेली टैक्सी (Heli taxi service in himachal) अपनी पहली उड़ान रामपुर के शिंगड़ा हेलीपैड के लिए भरेगी. इससे पर्यटन विभाग को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. यहां पर घूमने के लिए काफी पर्यटक आ सकते हैं. रामपुर के लिए शिमला से 3155 रुपये प्रति व्यक्ति किराया लिया जाएगा.

हिमाचल में इस साल पर्यटकों की पूरी होगी व्हाइट क्रिसमस की आस! पर्यटन कारोबारियों में उत्साह

हिमाचल की राजधानी शिमला में सैलानियों को इस बार क्रिसमस के मौके पर बर्फबारी का दीदार (White Christmas in Shimla ) हो सकता है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि बर्फबारी (Snowfall in Himachal on Christmas) तापमान पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा कि शिमला में 3 दिसंबर के आसपास शुरू हुई है. ऐसे में आने वाले दिनों में बर्फबारी की उम्मीद है. पिछले 30 सालों में सैलानी सिर्फ दो बार साल 1991 और साल 2016 में ही क्रिसमस पर बर्फबारी (White Christmas in Himachal) का आनंद उठा सके हैं.

ये भी पढ़ें: cm jairam varanasi tour: पत्नी संग सीएम जयराम ने पीएम मोदी से की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.