ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @11 AM - हिमाचल ने पांच महीनों में खोए चार बड़े नेता

विधि-विधान के साथ विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की तादाद बढ़ी है. कुछ पर्यटक कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 11:04 AM IST

विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच विक्रमादित्य सिंह का हुआ राजतिलक

विधि-विधान के साथ विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक हुआ. हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के सलाहकार पुज्या देव शर्मा ने बताया मंत्रोच्चारण के बीच विक्रमादित्य सिंह का विधि-विधान के साथ राजतिलक किया गया. राजतिलक के दौरान सारी प्रक्रियाओं को गुप्त रखा गया. सारे कार्यक्रम होने के बाद इसकी घोषणा की गई.

आज होगा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल और CM जयराम होंगे शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पदम पदम पैलेस रामपुर पहुंच रहे हैं. लोगों द्वारा लगाए जा रहे नारे से पूरा राज महल गूंज उठा है. वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर महल के मुख्य हॉल में रखा गया है. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं.

रामपुर पदम पैलेस में राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

अपने प्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग महल पहुंचे. इस दौरान लोगों द्वारा लगाए जा रहे नारे से पूरा राज महल गूंज उठा. वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर महल के मुख्य हॉल में रखा गया है. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं.

हिमाचल ने पांच महीनों में खोए चार बड़े नेता, प्रदेश में होंगे अब चार उपचुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद अब हिमाचल में तीन नहीं चार हलकों में उप चुनाव होंगे. जिनमें तीन विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा क्षेत्र शामिल है. हिमाचल ने पिछले पांच महीनों में चार बड़े नेताओं को खो दिया है. फतेहपुर से सुजान सिंह पठानिया, मंडी से लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा, जुब्बल कोटखाई से नरेंद्र बरागटा और अब अर्की से वीरभद्र सिंह की मौत के कारण चार स्थानों पर उपचुनाव होंगे.

कुल्लू मनाली की वादियों में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, कोरोना को निमंत्रण दे रही लापरवाही

वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की तादाद बढ़ी है. कुछ पर्यटक कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. ना ही फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. अब पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करें तो यहां पर पर्यटकों को कोविड-19 की जानकारी देने के लिए पुलिस के जवान लगातार माल रोड की गश्त कर रहे हैं.

धर्मशाला में पर्यटकों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी !

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भले ही कोविड नियमों का पर्यटकों पर कड़ाई करने के निर्देश जारी कर दिए हों, लेकिन धर्मशाला और उसके आसपास कड़ाई नजर नहीं आती. शुक्रवार की बात की जाए तो पर्यटक बड़ी संख्या में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. अधिकांश पर्यटकों ने दो गज की दूरी का पालन तो दूर मास्क लगाने से भी परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं. पर्यटकों को देखकर लगा सरकारी आदेश सिर्फ कागजों का वजन बढ़ाने के लिए निकल रहे हैं

कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वाले पर्यटकों पर हो कड़ी कार्रवाई: सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में बिना किसी प्रतिबंध के आवाजाही की अनुमति दी है, लेकिन किसी भी पर्यटक को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Bharatiya Janata Party National President Jagat Prakash Nadda) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने उनका मार्गदर्शन भी लिया.

Atal Tunnel Rohtang: अटल टनल के संचालन में बदलाव, जानें किस समय बंद रहेगी आवाजाही

अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) अब हर सोमवार और वीरवार को 1 घंटे के लिए बंद रहेगी. सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक यह अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगी. इस बारे में बीआरओ ने भी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवाया है. पहले टनल के रखरखाव के चलते इसे रोजाना 11 से 12 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रखा जाता था.

पैराग्लाइडिंग उड़ानों को जारी रखने की मांग, धर्मशाला एडवेंचर्स स्पोर्ट्स क्लब ने पर्यटन विभाग को लिखा पत्र

धर्मशाला एडवेंचर्स स्पोर्टस क्लब ने कांगड़ा में साहसिक खेलों को 15 जुलाई के बाद भी शुरू रखने की मांग की है. दरअसल, 15 जुलाई से प्रदेश में बारिश के मौसम की वजह से सभी तरह के साहसिक खेलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है. ऐसे में क्लब से प्रधान विजय इंद्र कर्ण ने पर्यटन विभाग को एक पत्र लिखा है.

विधि-विधान के साथ मंत्रोच्चारण के बीच विक्रमादित्य सिंह का हुआ राजतिलक

विधि-विधान के साथ विक्रमादित्य सिंह का राजतिलक हुआ. हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा के सलाहकार पुज्या देव शर्मा ने बताया मंत्रोच्चारण के बीच विक्रमादित्य सिंह का विधि-विधान के साथ राजतिलक किया गया. राजतिलक के दौरान सारी प्रक्रियाओं को गुप्त रखा गया. सारे कार्यक्रम होने के बाद इसकी घोषणा की गई.

आज होगा वीरभद्र सिंह का अंतिम संस्कार, कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल और CM जयराम होंगे शामिल

पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह का आज अंतिम संस्कार होगा. अपने प्रिय नेता के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग पदम पदम पैलेस रामपुर पहुंच रहे हैं. लोगों द्वारा लगाए जा रहे नारे से पूरा राज महल गूंज उठा है. वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर महल के मुख्य हॉल में रखा गया है. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं.

रामपुर पदम पैलेस में राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम

अपने प्रिय नेता पूर्व मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग महल पहुंचे. इस दौरान लोगों द्वारा लगाए जा रहे नारे से पूरा राज महल गूंज उठा. वीरभद्र सिंह का पार्थिव शरीर महल के मुख्य हॉल में रखा गया है. उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं.

हिमाचल ने पांच महीनों में खोए चार बड़े नेता, प्रदेश में होंगे अब चार उपचुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद अब हिमाचल में तीन नहीं चार हलकों में उप चुनाव होंगे. जिनमें तीन विधानसभा क्षेत्र और एक लोकसभा क्षेत्र शामिल है. हिमाचल ने पिछले पांच महीनों में चार बड़े नेताओं को खो दिया है. फतेहपुर से सुजान सिंह पठानिया, मंडी से लोकसभा सांसद राम स्वरूप शर्मा, जुब्बल कोटखाई से नरेंद्र बरागटा और अब अर्की से वीरभद्र सिंह की मौत के कारण चार स्थानों पर उपचुनाव होंगे.

कुल्लू मनाली की वादियों में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, कोरोना को निमंत्रण दे रही लापरवाही

वीकेंड पर कुल्लू-मनाली में पर्यटकों की तादाद बढ़ी है. कुछ पर्यटक कोविड नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं. ना ही फेस मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है. अब पर्यटकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन भी सख्त हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली की अगर बात करें तो यहां पर पर्यटकों को कोविड-19 की जानकारी देने के लिए पुलिस के जवान लगातार माल रोड की गश्त कर रहे हैं.

धर्मशाला में पर्यटकों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी !

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भले ही कोविड नियमों का पर्यटकों पर कड़ाई करने के निर्देश जारी कर दिए हों, लेकिन धर्मशाला और उसके आसपास कड़ाई नजर नहीं आती. शुक्रवार की बात की जाए तो पर्यटक बड़ी संख्या में कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. अधिकांश पर्यटकों ने दो गज की दूरी का पालन तो दूर मास्क लगाने से भी परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं. पर्यटकों को देखकर लगा सरकारी आदेश सिर्फ कागजों का वजन बढ़ाने के लिए निकल रहे हैं

कोरोना नियमों की उल्लंघना करने वाले पर्यटकों पर हो कड़ी कार्रवाई: सीएम जयराम

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रशासन को कोविड नियमों का पालन नहीं करने वाले पर्यटकों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पर्यटकों को प्रदेश में बिना किसी प्रतिबंध के आवाजाही की अनुमति दी है, लेकिन किसी भी पर्यटक को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के संबंध में जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Bharatiya Janata Party National President Jagat Prakash Nadda) से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने उनका मार्गदर्शन भी लिया.

Atal Tunnel Rohtang: अटल टनल के संचालन में बदलाव, जानें किस समय बंद रहेगी आवाजाही

अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) अब हर सोमवार और वीरवार को 1 घंटे के लिए बंद रहेगी. सुबह 7 बजे से लेकर 8 बजे तक यह अटल टनल वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगी. इस बारे में बीआरओ ने भी जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवाया है. पहले टनल के रखरखाव के चलते इसे रोजाना 11 से 12 बजे तक एक घंटे के लिए बंद रखा जाता था.

पैराग्लाइडिंग उड़ानों को जारी रखने की मांग, धर्मशाला एडवेंचर्स स्पोर्ट्स क्लब ने पर्यटन विभाग को लिखा पत्र

धर्मशाला एडवेंचर्स स्पोर्टस क्लब ने कांगड़ा में साहसिक खेलों को 15 जुलाई के बाद भी शुरू रखने की मांग की है. दरअसल, 15 जुलाई से प्रदेश में बारिश के मौसम की वजह से सभी तरह के साहसिक खेलों पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाती है. ऐसे में क्लब से प्रधान विजय इंद्र कर्ण ने पर्यटन विभाग को एक पत्र लिखा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.