जेपी नड्डा आज करेंगे मां नैना देवी के दर्शन, शाम को दिल्ली के लिए होंगे रवाना
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज परिवार सहित मां नैना देवी की पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद जेपी नड्डा चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे जहां से वे दिल्ली जाएंगे.
हिमाचल में बेलगाम हुआ कोरोना, बीते 22 दिनों में 12,268 नए केस, 197 की मौत
हिमाचल प्रदेश में बीते 22 दिनों में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 12,268 मामले सामने आए हैं. तीन सप्ताह के बाद कोरोना का आंकड़ा 22,059 से 34,327 पहुंच गया है. कोरोना से मरने वालों लोगों की बात करें तो, एक नवंबर से 22 नवंबर तक 216 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. इन 22 दिनों में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 312 से 528 तक पहुंच गया.
हिमाचल में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने लिया संज्ञान
हिमाचल प्रदेश में बढ़ते कोरोना को मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने संज्ञान लिया है. केंद्र सरकार ने हिमाचल में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय जांच दल भेजा है. ये दल प्रदेश में जिला स्तर पर जाकर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों की जांच करेगा और इस जांच की रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.
CM जयराम ठाकुर ने कोरोना रोकथाम के लिए सख्ती करने के दिए संकेत
मंडी दौरे पर आए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है. सीएम ने कहा कि यदि यही हालात प्रदेश में ऐसे रहे तो कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार को और अधिक ठोस कदम उठाने पड़ेंगे, जिसके तहत कोरोना को हल्के में लेने वालों के खिलाफ सख्ती की जाएगी.
शिमला ग्रामीण की पंचायत धैणी में सड़क का प्राथमिकता से होगा निर्माणः विक्रमादित्य सिंह
शिमला के ग्रामीण विधायक विक्रमादित्य सिंह रविवार को 'विधायक आपके द्वार कार्यक्रम' के तहत धैणी पंचायत में लोगों की समस्याओं को सुना. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नेहवात से न्यासर धैणी देवीधार सड़क क्षेत्र में सड़क की सुविधा मिलने से सब्जी उत्पादन को भी बढ़ावा मिलेगा.
IGMC में कोरोना से महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
आईजीएमसी में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तीमारदार ने अपने पत्नी की कोरोना से मौत के बाद मुख्य गेट पर ही धरना देकर बैठ गया. साथ ही डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर हंगामा करने लगा. बाद में पुलिस आर अस्पताल के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को शव सौंप कर दिया गया.
ऑनलाइन ठगी मामले में कुल्लू पुलिस को कामयाबी
कुल्लू में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि कुल्लू पुलिस इसको लेकर लोगों को जागरूक भी कर रही है. कुल्लू पुलिस ने एक महिला के साथ की 75459 रुपये की ऑनलाइन ठगी करने मामले के मुख्य आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है.
प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने और भारतीय नस्ल की गाय के संरक्षण के लिए कृत संकल्प: वीरेन्द्र कंवर
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशु पालन एवं मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने एवं भारतीय तथा पहाड़ी नस्ल की गाय के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए कृतसंकल्प है. वीरेन्द्र कंवर रविवार को सब्जी मंडी सोलन के समीप स्थित आश्रय गौ सदन में गौशाला के लिए नए भवन का शिलान्यास करने के उपरांत उपस्थित जन समूह को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने गौशाला भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की.
एक्साइज विभाग की कार्रवाई, बिना बिल के ज्वेलरी ले जा रहे कारोबारी से वसूला जुर्माना
ऊना के पंडोगा बैरियर पर आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने एक बार बड़ी कार्रवाई की है. बिना बिल के सोना ले जा रहे व्यापारी से करीब 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. विभाग ने इससे पूर्व भी इसी बैरियर पर बिना बिल ले जाते हुए कई बार सोने के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
NH-707 की खस्ता हालत से लोग परेशान, विपक्ष ने सरकार को घेरा
नेशनल हाईवे-707 की हालत जस की तस बनी हुई है. संबंधित विभाग और प्रशासन का इस पर कोई ध्यान नहीं है, जिससे लोगों में रोष व्याप्त है. तारुवाला, गोंदपुर, निहालगढ़, अजोली, राजबन, सिरमौर और सतौन के कई लोगों ने भी कई बार संबंधित विभाग को इस समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है.