ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 1 pm - खबर का असर

बिलासपुर पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत किया है, इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे. वीकेंड पर पर्यटन नगरी मनाली सैलानियों से गुलजार रही. पर्यटकों की बढ़ती आमद के चलते यहां के मंद पड़े पर्यटन कारोबार में भी रौनक लौट आई है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news
author img

By

Published : Jul 4, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 1:12 PM IST

बिलासपुर पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचे. यहां पर सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पार्टी के कई सीनियर नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई मनाली, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर लौटी रौनक

वीकेंड पर पर्यटन नगरी मनाली सैलानियों से गुलजार रही. शुक्रवार और शनिवार शाम तक करीब 5000 पर्यटक वाहनों ने यहां दस्तक दी है. कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने से यहां पर्यटक का पहुंचने का सिलसिला जारी है. पर्यटकों की बढ़ती आमद के चलते यहां के मंद पड़े पर्यटन कारोबार में भी रौनक लौट आई है.

शिमला में वीकेंड पर फिर उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़, होटलों में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी

हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. वीकेंड पर राजधानी के होटल में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने से शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड गुलजार हो उठा है.

सेब कार्टन के दाम बढ़ाने पर सरकार पर कांग्रेस का निशाना

राजधानी शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है. कार्टन के दाम बढ़ने को लेकर सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि चुनावों नजदीक देख बडे़ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है.

हिमाचल में जून माह में जीएसटी संग्रहण पिछले वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़ा

प्रदेश में पिछले वर्ष जून माह की तुलना में मासिक जीएसटी(GST) संग्रहण इस वर्ष जून माह में 7 प्रतिशत बढ़ा है.राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग(State Excise and Taxation Department) के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोविड(covid) महामारी के कारण जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में कई छूट प्रदान करने के बावजूद जून 2021 में जीएसटी संग्रहण 246 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून 2020 में यह 230 करोड़ रुपये था.

खबर का असर! शहीद स्मारकों के रखरखाव के लिए गठित हुई विशेष डेडिकेटिड टीम

शहर में संकन गार्डन में स्थित शहीद स्मारक के रखरखाव और साफ सफाई की व्यवस्था अब सुनिश्चित होगी. इसे लेकर नगर निगम मंडी ने विशेष टीम गठित कर दी है. बता दें कि ईटीवी भारत ने मंडी शहर के इंदिरा मार्केट (Indira Market) के संकन गार्डन में बने शहीद स्मारक के रखरखाव और साफ सफाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, वन विभाग करेगा 311 पदों पर भर्ती

हिमाचल प्रदेश वन विभाग फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती करेगा. जानकारी के मुताबिक वन विभाग में 311 पदों की भर्ती के लिए 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी को 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म की छंटनी 20 अगस्त से 8 सितंबर तक की जाएगी. इसका परिणाम 4 और 6 दिसंबर के बीच निकाला जाएगा.

रोते हुए बोला बुजुर्ग...साहब पेंशन हथिया लेता है परिवार, पत्नी और बच्चों ने पीट कर घर से निकाला बाहर

उपमंडल हरोली के तहत कुठारबीत में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी व बच्चों पर उसकी निर्मम पिटाई करने और उसे घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग का आरोप है कि उसके परिवार के सदस्य उससे पेंशन ले लेते हैं और खाना भी नहीं देते. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिरमौर के पांवटा में सड़कें बनी तालाब, अधिकारी गिनवा रहे करोड़ों के काम

एक तरफ प्रदेश सरकार डबल लेन, फोर लेन सड़कों की बातें कर रही है. दूसरी तरफ प्रदेश में मौजूद सड़कें अपनी हालत पर रो रही हैं. सिरमौर की सड़कों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. सड़कों की हालत ऐसी है कि सड़क को सड़क कहने का मन नहीं करता.

शिमला: सड़क क्रॉस कर रहे थे मादा तेंदुआ और उसके शावक, वीडियो हुआ वायरल

शिमला में कोटशेरा कॉलेज को जाने वाली सड़क पर एक मादा तेंदुआ और उसके शावक देखे गए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए निकले थे. इसी दौरान सड़क पर एक मादा तेंदुआ और उसके दो शावक सड़क क्रॉस कर रहे थे. लोगों ने उनकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी.

बिलासपुर पहुंचने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भव्य स्वागत

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिलासपुर पहुंच गए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हेलीकॉप्टर के माध्यम से बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचे. यहां पर सीएम जयराम ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप और पार्टी के कई सीनियर नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

वीकेंड पर सैलानियों से गुलजार हुई मनाली, पर्यटन कारोबारियों के चेहरे पर लौटी रौनक

वीकेंड पर पर्यटन नगरी मनाली सैलानियों से गुलजार रही. शुक्रवार और शनिवार शाम तक करीब 5000 पर्यटक वाहनों ने यहां दस्तक दी है. कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने से यहां पर्यटक का पहुंचने का सिलसिला जारी है. पर्यटकों की बढ़ती आमद के चलते यहां के मंद पड़े पर्यटन कारोबार में भी रौनक लौट आई है.

शिमला में वीकेंड पर फिर उमड़ी सैलानियों की भारी भीड़, होटलों में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी

हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं. वीकेंड पर राजधानी के होटल में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. भारी संख्या में सैलानियों के शिमला पहुंचने से शिमला का ऐतिहासिक रिज मैदान और माल रोड गुलजार हो उठा है.

सेब कार्टन के दाम बढ़ाने पर सरकार पर कांग्रेस का निशाना

राजधानी शिमला में सेब सीजन शुरू हो गया है. कार्टन के दाम बढ़ने को लेकर सरकार पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस का आरोप है कि चुनावों नजदीक देख बडे़ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है.

हिमाचल में जून माह में जीएसटी संग्रहण पिछले वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत बढ़ा

प्रदेश में पिछले वर्ष जून माह की तुलना में मासिक जीएसटी(GST) संग्रहण इस वर्ष जून माह में 7 प्रतिशत बढ़ा है.राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग(State Excise and Taxation Department) के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में कोविड(covid) महामारी के कारण जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में कई छूट प्रदान करने के बावजूद जून 2021 में जीएसटी संग्रहण 246 करोड़ रुपये रहा, जबकि जून 2020 में यह 230 करोड़ रुपये था.

खबर का असर! शहीद स्मारकों के रखरखाव के लिए गठित हुई विशेष डेडिकेटिड टीम

शहर में संकन गार्डन में स्थित शहीद स्मारक के रखरखाव और साफ सफाई की व्यवस्था अब सुनिश्चित होगी. इसे लेकर नगर निगम मंडी ने विशेष टीम गठित कर दी है. बता दें कि ईटीवी भारत ने मंडी शहर के इंदिरा मार्केट (Indira Market) के संकन गार्डन में बने शहीद स्मारक के रखरखाव और साफ सफाई के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, वन विभाग करेगा 311 पदों पर भर्ती

हिमाचल प्रदेश वन विभाग फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती करेगा. जानकारी के मुताबिक वन विभाग में 311 पदों की भर्ती के लिए 6 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. इस भर्ती में हिस्सा लेने के लिए अभ्यर्थी को 19 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म की छंटनी 20 अगस्त से 8 सितंबर तक की जाएगी. इसका परिणाम 4 और 6 दिसंबर के बीच निकाला जाएगा.

रोते हुए बोला बुजुर्ग...साहब पेंशन हथिया लेता है परिवार, पत्नी और बच्चों ने पीट कर घर से निकाला बाहर

उपमंडल हरोली के तहत कुठारबीत में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी व बच्चों पर उसकी निर्मम पिटाई करने और उसे घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है. बुजुर्ग का आरोप है कि उसके परिवार के सदस्य उससे पेंशन ले लेते हैं और खाना भी नहीं देते. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सिरमौर के पांवटा में सड़कें बनी तालाब, अधिकारी गिनवा रहे करोड़ों के काम

एक तरफ प्रदेश सरकार डबल लेन, फोर लेन सड़कों की बातें कर रही है. दूसरी तरफ प्रदेश में मौजूद सड़कें अपनी हालत पर रो रही हैं. सिरमौर की सड़कों का हाल भी कुछ ऐसा ही है. सड़कों की हालत ऐसी है कि सड़क को सड़क कहने का मन नहीं करता.

शिमला: सड़क क्रॉस कर रहे थे मादा तेंदुआ और उसके शावक, वीडियो हुआ वायरल

शिमला में कोटशेरा कॉलेज को जाने वाली सड़क पर एक मादा तेंदुआ और उसके शावक देखे गए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह कुछ लोग मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए निकले थे. इसी दौरान सड़क पर एक मादा तेंदुआ और उसके दो शावक सड़क क्रॉस कर रहे थे. लोगों ने उनकी वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर डाल दी.

Last Updated : Jul 4, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.