ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 11 AM

भूस्खलन और अन्य आपदाओं का रियल टाइम डाटा एकत्र करने के लिए एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञ एप तैयार करेंगे. नशे के काले कारोबार पर शिमला में पुलिस ने शिकंजा कसा है. पांवटा साहिब में पुलिस की एसआईयू टीम ने ई-रिक्शा चालक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें सुबह 11 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top news
top news
author img

By

Published : Oct 14, 2021, 10:59 AM IST

अब भूस्खलन का मिलेगा रियल टाइम अपडेट, NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ तैयार करेंगे SPECIAL APP

भूस्खलन और अन्य आपदाओं का रियल टाइम डाटा एकत्र करने के लिए एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञ एप तैयार करेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार की एजेंसी काउंसिल फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट की तरफ से यह प्रोजेक्ट एनआईटी हमीरपुर को सौंपा गया है. इस शोध कार्य पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस एप के माध्यम से डाटा एकत्र कर वार्निंग सिस्टम आगामी दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर किया जा सकेगा.

शिमला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ 3 युवकों को पकड़ा

नशे के काले कारोबार पर शिमला में पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने नशे की खेप के साथ तीन युवकों को पकड़ा है. तीनों आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी संदीप शाह, शिमला निवासी मनोज व जुन्गा निवासी पवन ठाकुर के तौर पर हुई है.

सिरमौर: ई-रिक्शा चालक नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार

पांवटा साहिब में पुलिस की एसआईयू टीम ने ई-रिक्शा चालक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चेतन बरागटा 6 साल के लिए भाजपा से निलंबित, मंडल पर फिलहाल कोई फैसला नहीं

बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा को तत्काल प्रभाव पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित किया है. चेतन बरागटा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा मंडल को कल निष्कासित किया जा सकता है.

कन्हैया से ज्यादा हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने किया सेना का अपमान: जयराम ठाकुर

मनाली में बुधवार शाम को सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कन्हैया कुमार से ज्यादा हिमाचल कांग्रेस नेताओं ने सेना का अपमान किया. वहीं, जयराम ने कहा कि कन्हैया तो बिहार से आए, उन्हें हिमाचल की संस्कृति की समझ नहीं, लेकिन दुख तब हुआ जब प्रतिभा सिंह ने कहा कारगिल छोटा युद्ध था.

ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालु ने हवन कुंड में लगाई छलांग, हालत गंभीर

कांगड़ा जिले में ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में एक श्रद्धालु ने छलांग लगा दी. श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है. थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण (Kangra Police Station In charge Bharat Bhushan) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर श्रद्धालु कौन है और कहां से आया था. फिलहाल श्रद्धालु को टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में भर्ती कराया गया है.

लाइट कैमरा एक्शन! अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिमला में की 'अद्भुत' की शूटिंग

डायरेक्टर शब्बीर खान के निर्देशन में बन रही थ्रिलर फिल्म अद्भुत की शूटिंग के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिमला पहुंचे हैं. बुधवार को अभिनेता ने शहर के माल रोड, रिज मैदान सहित कई जगहों पर फिल्म के सीन शूट किए. फिल्म की पूरी यूनिट अभी 2 दिनों तक शिमला में ही रहेगी, इसके बाद फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली की खूबसूरत वादियों का रूख करेगी.

कन्हैया की बांसुरी के सहारे हिमाचल में अपना भविष्य ढूंढ रही कांग्रेस: वीरेंद्र कंवर

बीजेपी के स्टार प्रचारक व सरकार के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार के लिए अर्की पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन और नेतृत्वविहीन हो चुकी है. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस कन्हैया के नाम पर अपनी नैया पार लगाना चाहती है, जो कभी संभव नहीं है.

सेना को ढाल ना बनाकर मुद्दों पर लड़ा जाए चुनाव: विधायक विक्रमादित्य सिंह

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के कारगिल को लेकर की गई टिप्पणी पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस पर बीजेपी निशाना साध रही. वहीं, अब कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा वह मुद्दों पर चुनाव लड़े. विक्रमादित्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि दम हो तो मुद्दों पर चुनाव लड़े सेना को आगे करके ढाल न बनाया जाए.

हिमाचल हाई कोर्ट के पुराने भवन खंड का नहीं होगा पुनर्निर्माण

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को अपने पुराने भवन के खंड के पुनर्निर्माण की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. अधिकरण का कहना है कि शिमला के भीतरी क्षेत्र में निर्माण सार्वजनिक सुरक्षा तथा पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा है.

अब भूस्खलन का मिलेगा रियल टाइम अपडेट, NIT हमीरपुर के विशेषज्ञ तैयार करेंगे SPECIAL APP

भूस्खलन और अन्य आपदाओं का रियल टाइम डाटा एकत्र करने के लिए एनआईटी हमीरपुर के विशेषज्ञ एप तैयार करेंगे. हिमाचल प्रदेश सरकार की एजेंसी काउंसिल फॉर साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट की तरफ से यह प्रोजेक्ट एनआईटी हमीरपुर को सौंपा गया है. इस शोध कार्य पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस एप के माध्यम से डाटा एकत्र कर वार्निंग सिस्टम आगामी दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर किया जा सकेगा.

शिमला में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशे की खेप के साथ 3 युवकों को पकड़ा

नशे के काले कारोबार पर शिमला में पुलिस ने शिकंजा कसा है. पुलिस ने नशे की खेप के साथ तीन युवकों को पकड़ा है. तीनों आरोपियों की पहचान हरियाणा निवासी संदीप शाह, शिमला निवासी मनोज व जुन्गा निवासी पवन ठाकुर के तौर पर हुई है.

सिरमौर: ई-रिक्शा चालक नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार

पांवटा साहिब में पुलिस की एसआईयू टीम ने ई-रिक्शा चालक को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है. डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चेतन बरागटा 6 साल के लिए भाजपा से निलंबित, मंडल पर फिलहाल कोई फैसला नहीं

बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक चेतन बरागटा को तत्काल प्रभाव पार्टी से 6 सालों के लिए निष्कासित किया है. चेतन बरागटा के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा मंडल को कल निष्कासित किया जा सकता है.

कन्हैया से ज्यादा हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने किया सेना का अपमान: जयराम ठाकुर

मनाली में बुधवार शाम को सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कन्हैया कुमार से ज्यादा हिमाचल कांग्रेस नेताओं ने सेना का अपमान किया. वहीं, जयराम ने कहा कि कन्हैया तो बिहार से आए, उन्हें हिमाचल की संस्कृति की समझ नहीं, लेकिन दुख तब हुआ जब प्रतिभा सिंह ने कहा कारगिल छोटा युद्ध था.

ब्रजेश्वरी देवी मंदिर में श्रद्धालु ने हवन कुंड में लगाई छलांग, हालत गंभीर

कांगड़ा जिले में ब्रजेश्वरी देवी मंदिर के हवन कुंड में एक श्रद्धालु ने छलांग लगा दी. श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है. थाना प्रभारी कांगड़ा भारत भूषण (Kangra Police Station In charge Bharat Bhushan) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर श्रद्धालु कौन है और कहां से आया था. फिलहाल श्रद्धालु को टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) में भर्ती कराया गया है.

लाइट कैमरा एक्शन! अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने शिमला में की 'अद्भुत' की शूटिंग

डायरेक्टर शब्बीर खान के निर्देशन में बन रही थ्रिलर फिल्म अद्भुत की शूटिंग के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिमला पहुंचे हैं. बुधवार को अभिनेता ने शहर के माल रोड, रिज मैदान सहित कई जगहों पर फिल्म के सीन शूट किए. फिल्म की पूरी यूनिट अभी 2 दिनों तक शिमला में ही रहेगी, इसके बाद फिल्म की शूटिंग के लिए मनाली की खूबसूरत वादियों का रूख करेगी.

कन्हैया की बांसुरी के सहारे हिमाचल में अपना भविष्य ढूंढ रही कांग्रेस: वीरेंद्र कंवर

बीजेपी के स्टार प्रचारक व सरकार के पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बीजेपी उम्मीदवार के प्रचार के लिए अर्की पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन और नेतृत्वविहीन हो चुकी है. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस कन्हैया के नाम पर अपनी नैया पार लगाना चाहती है, जो कभी संभव नहीं है.

सेना को ढाल ना बनाकर मुद्दों पर लड़ा जाए चुनाव: विधायक विक्रमादित्य सिंह

मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह के कारगिल को लेकर की गई टिप्पणी पर राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस पर बीजेपी निशाना साध रही. वहीं, अब कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के बेटे और विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा वह मुद्दों पर चुनाव लड़े. विक्रमादित्य ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि दम हो तो मुद्दों पर चुनाव लड़े सेना को आगे करके ढाल न बनाया जाए.

हिमाचल हाई कोर्ट के पुराने भवन खंड का नहीं होगा पुनर्निर्माण

राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय को अपने पुराने भवन के खंड के पुनर्निर्माण की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. अधिकरण का कहना है कि शिमला के भीतरी क्षेत्र में निर्माण सार्वजनिक सुरक्षा तथा पर्यावरण के लिए एक गंभीर खतरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.