ऊना में पटाखा फैक्ट्री में धमाका: डिवीजनल कमिश्नर करेंगे हादसे की जांच, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ऊना जिले के हरोली उप-मंडल के बाथू में एक पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके (blast in cracker factory in Una) पर शोक व्यक्त किया है. सीएम ने इस हादसे को लेकर डिवीजनल कमिश्नर से जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत एवं पुनर्वास प्रदान करने तथा दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
यकीन नहीं होता, अरविंद दिग्विजय नेगी ऐसा कर सकता है... हिमाचल के पूर्व डीजीपी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना मत
हिमाचल कैडर के आईपीएस अफसर अरविंद दिग्विजय नेगी (IPS Arvind Digvijay Negi) की गिरफ्तारी के बाद प्रदेशभर में चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस के उनके साथियों से लेकर उनके गांव तक के लोग हैरान हैं. उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि एक तेज तर्रार, निडर और इन्वेस्टिगेशन में माहिर अफसर पर देशद्रोह का आरोप लगा है. सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर हो रही है कि जिस नेशनल इनवेस्टिगेटिंग एजेंसी यानी NIA में उन्होंने 11 साल सेवाएं दीं, उसी NIA ने उन्हें गिरफ्तार किया है.
ऊना पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट मामला: अनुराग ठाकुर और सुरेश कश्यप ने हादसे पर किया शोक व्यक्त
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और हिमाचल भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ऊना टाहलीवाल औद्योगिक क्षेत्र के बाथू में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे पर दुःख जताया (Una cracker factory blast case) है. अनुराग ठाकुर एवं सुरेश कश्यप ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ और दुर्घटना में जान गवाने वाले मृतकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की है.
मंडी का चट्टानी नमक: जब विदेशों से नमक का आयात रुकेगा तभी अपना नमक बिकेगा- प्रतिभा सिंह
मंडी के चट्टानी नमक का प्रचार-प्रसार करने के (promote rock salt of Mandi) सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रशासन को दिशा निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि जब विदेशों से नमक का आयात रुकेगा तभी अपना नमक बिकेगा. यह बात जिला विकास समन्वय और निगरानी समितियों (दिशा) की पहली बैठक की अध्यक्षता करने की उपरांत कही.
अवैध है पटाखा फैक्ट्री, जमीन मालिक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश: उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर
ऊना में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट मामले (Una cracker factory blast case) में विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने यह निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जमीन मालिक के खिलाफ भी कानून अनुसार सख्त कार्रवाई हो सकती है. उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि यह फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी, ऐसे में इस फैक्ट्री के लिए जमीन देने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
जयराम राज में हर वर्ग को हुई तकलीफ, अब होगा बदलाव: आनंद शर्मा
राज्यसभा सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma in Himachal) ने दून विस क्षेत्र के मंधाला में शिकरत कर विशाल जनसभा को संबोधित किया. आनंद शर्मा ने कहा कि पिछले कुछ सालों से हिमाचल आगे नहीं बढ़ा, महंगाई और बरोजगारी ने प्रदेश की नहीं देश को तोड़कर रख दिया है. आनंद शर्मा ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार विकास के मोर्चे पर फिसड्डी साबित हुई है. जिन वायदों व लुभावने आश्वासनों को लेकर केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार सत्तारूढ़ हुई थी वह वायदे हवा हो गए.
बिलासपुर में रोइंग वाटर स्पोर्ट्स सेंटर खोलने की कवायद हुई तेज, टीम ने जगहों का किया निरीक्षण
जिला बिलासपुर में रोइंग वाटर स्पोर्ट्स सेंटर खोलने की कवायद तेज (Rowing Water Sports Center in Bilaspur) हो गई है. संयुक्त टीम ने जिला बिलासपुर की विभिन्न जगहों का निरीक्षण किया. बता दें कि बिलासपुर में वाटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अपार संभावनाएं हैं.
Himachal assembly budget session: सदर विधायक सुभाष ठाकुर सदन में उठाएंगे मंदिरों को पुनर्स्थापित करने के मामले
23 फरवरी से हिमाचल में बजट सत्र शुरू होने वाला है. ऐसे में हर वर्ग के लोग इस बजट से उम्मीदें लगाएं बैठे है कि उन्हें इस बजट से कुछ न कुछ मिलने वाला है. बजट सत्र के लिए 690 सवाल मिले हैं. वहीं, सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि जलमग्र मंदिरों को स्थानांतरित करने का मामला सदन में उठाया जाएगा. इसके लिए सरकार से बजट उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में चरणबद्ध तरीके से विकास करवाया जा रहा है.
किन्नौर में फिर शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, प्रशासन ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की दी सलाह
किन्नौर जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. मंगलवार दोपहर के बाद से किन्नौर में बर्फबारी (Snowfall in Kinnaur) शुरू हो गई है. किन्नौर जिला में प्रशासन द्वारा 22 से 25 फरवरी तक बर्फबारी की एडवाइजरी जारी की गई है, ऐसे मे प्रशासन ने लोगों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे साहसिक खेलों के साथ ट्रैकिंग करने से मनाही की है.
आजादी के सात दशक बाद सड़क सुविधा से जुड़ेंगे करसोग के कई गांव, बगशाड-बेस्टा सड़क का निर्माण कार्य शुरू
बगशाड शाउंगी कुंड बेस्टा सड़क का निर्माण कार्य शुरू (Construction of roads in Bagshad Tehsil) हो गया है. नाबार्ड के अंतर्गत ये सड़क करीब 14 करोड़ की लागत से पूरी होगी. इस कार्य को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश के हादसे पर पीएम ने जताया शोक, मुआवजे की घोषणा