ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM - हिमाचल में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं

हिमाचल कर्ज के जाल से नहीं निकल पा रहा है. कारण ये है कि सरकार के पास संसाधन कम है, खर्च ज्यादा और वेतन-पेंशन का बड़ा बोझ. प्रदेश पर 62 करोड़ रुपए से अधिक का (debt on Himachal government) कर्ज है. हाल ही में प्रेदश सरकार ने फिर से दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया है. राजधानी शिमला के होटल पीटरहॉफ में 'सुदृढ़ हिमालय-सुरक्षित भारत' विषयक दो दिवसीय सम्मेलन (himachal climate change conference) का आयोजन शनिवार से होगा. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

HINDI NEWS OF HIMACHAL PRADESH
प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 4:59 PM IST

ऋण तले दबता हिमाचल! कर्ज के मर्ज का नहीं मिल रहा इलाज, एक दशक में डेब्ट ट्रैप में बुरी तरह फंस जाएगा प्रदेश

हिमाचल कर्ज के जाल से नहीं निकल पा रहा है. कारण ये है कि सरकार के पास संसाधन कम है, खर्च ज्यादा और वेतन-पेंशन का बड़ा बोझ. प्रदेश पर 62 करोड़ रुपए से अधिक का (debt on Himachal government) कर्ज है. हाल ही में प्रेदश सरकार ने फिर से दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया (HP government took loan) है. हालांकि ये कर्ज सरकार की तय लिमिट के भीतर ही है. आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव सूद का कहना है कि हिमाचल को नए संसाधन तलाशने होंगे. पर्यटन सेक्टर को मजबूत करना होगा. वहीं, वित्तायोग के चेयरमैन एनके सिंह (Finance Commission Chairman NK Singh) ने भी हिमाचल सरकार को पर्यटन सेक्टर मजबूत करने की सलाह दी है.

हिमाचल में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन, पीटरहॉफ में 50 से अधिक एक्सपर्ट करेंगे मंथन

राजधानी शिमला के होटल पीटरहॉफ (conference in Hotel Peterhoff Shimla) में 'सुदृढ़ हिमालय-सुरक्षित भारत' विषयक दो दिवसीय सम्मेलन (himachal climate change conference) का आयोजन शनिवार से होगा. इस सम्मेलन में हिमालय क्षेत्र में कार्य कर रहे 50 से अधिक एक्सपर्ट विभिन्न सेशन में हिस्सा लेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे.

हिमाचल में एक हजार कोऑपरेटिव ग्रुप बनाने का है लक्ष्य: कमल नयन

प्रदेश में सहकारिता को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इससे जहां लोगों को इनकम स्त्रोत पैदा होंगे. वहीं, स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. यह बातें भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और कांगड़ा प्राथमिक कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (cooperative groups in Himachal) के चेयरमैन कमल नयन शुक्रवार को (BJP leader Kamal Nayan reached Solan) अपने निजी दौरे पर सोलन पहुंचे पर कही.

बजौरा में वॉल्वो बस में सवार युवक से हेरोइन बरामद, आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 6 ग्राम हेरोइन बरामद (police arrested a youth with heroin in Bajaura) की गई है. हेरोइन को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है.

नाहन में खो-खो प्रतियोगिता शुरू, जानें कितने संस्कृत कॉलेज की छात्राएं ले रही हिस्सा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता(Kho Kho competition started in Nahan) शुक्रवार से ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Maidan in nahan)में शुरू हो गई. संस्कृत कॉलेज की छात्राओं की इस खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया.

हिमाचल विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम ने मनाया राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस, 15 सूत्रीय प्रस्ताव किया पारित

विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम हिमाचल प्रदेश द्वारा (Himachal Electricity Board Pensioners Forum) शुक्रवार को मंडी शरह के भीमाकाली परिसर में राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस समारोह का आयोजन किया (Himachal Electricity Board Pensioners Day) गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के करीब 1 हजार पेंशनरों ने कार्यक्रम में भाग लिया और सर्वसम्मति से एक 15 सूत्रीय प्रस्ताव भी पारित किया.

18 दिसंबर को होगा सांसद खेल महाकुंभ का आगाज, 2100 से अधिक टीमें करवा चुकी हैं पंजीकरण

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल सांसद खेल महाकुंभ में (Sansad Khel Mahakumbh) अब तक 2100 से अधिक टीमों का पंजीकरण (Registration in Sansad Khel Mahakumbh) हो चुका है. बता दें कि सांसद खेल महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ 18 दिसंबर को होगा. करीब दो साल बाद महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. देश के अन्य राज्य भी सांसद खेल महाकुंभ की योजना को फॉलो कर रहे हैं.

हिमाचल में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, दो साल बाद स्कूलों में एग्जाम देने पहुंचे बच्चे

हिमाचल में शीतकालीन स्कूलों (WINTER SCHOOLS OF HIMACHAL) में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी (NON BOARD EXAMINATION IN HIMACHAL) हैं. स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे.

सीएम आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत, वन विभाग से की ये मांग

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेंदुओं का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. शहर के कई हिस्सों से आए दिन तेंदुओं के नजर आने की खबरें मिल रही (woman saw leopard near oakover) हैं. वहीं, शुक्रवार को सुबह में ही एक महिला ने तेंदुए को मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर (Leopard seen near CM residence Oakover) के पास देखा. ऐसे में स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर (leopard terror in shimla) हैं.

Kullu Taxi Operators Meeting: टैक्सी ऑपरेटरों की सरकार से मांग, पैसेंजर और टोकन टैक्स में न की जाए बढ़ोत्तरी

पैसेंजर टैक्स और टोकन टैक्स में सरकार द्वारा की जा रही बढ़ोत्तरी की अटकलों ने टैक्सी ऑपरेटरों की समस्या बढ़ा दी है. कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने सरकार (Kullu Taxi Operators meeting) के इस विचार का एक स्वर में विरोध किया है. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि (Demands of Himachal Taxi Operators) वह पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. वहीं, सरकार उनकी सहायता करने के बजाए उनकी परेशानी को बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें: चंबा की पहाड़ियों पर बर्फबारी, किसान और बागवानों के चेहरे पर झलकी खुशी

ऋण तले दबता हिमाचल! कर्ज के मर्ज का नहीं मिल रहा इलाज, एक दशक में डेब्ट ट्रैप में बुरी तरह फंस जाएगा प्रदेश

हिमाचल कर्ज के जाल से नहीं निकल पा रहा है. कारण ये है कि सरकार के पास संसाधन कम है, खर्च ज्यादा और वेतन-पेंशन का बड़ा बोझ. प्रदेश पर 62 करोड़ रुपए से अधिक का (debt on Himachal government) कर्ज है. हाल ही में प्रेदश सरकार ने फिर से दो हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया (HP government took loan) है. हालांकि ये कर्ज सरकार की तय लिमिट के भीतर ही है. आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ राजीव सूद का कहना है कि हिमाचल को नए संसाधन तलाशने होंगे. पर्यटन सेक्टर को मजबूत करना होगा. वहीं, वित्तायोग के चेयरमैन एनके सिंह (Finance Commission Chairman NK Singh) ने भी हिमाचल सरकार को पर्यटन सेक्टर मजबूत करने की सलाह दी है.

हिमाचल में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आयोजन, पीटरहॉफ में 50 से अधिक एक्सपर्ट करेंगे मंथन

राजधानी शिमला के होटल पीटरहॉफ (conference in Hotel Peterhoff Shimla) में 'सुदृढ़ हिमालय-सुरक्षित भारत' विषयक दो दिवसीय सम्मेलन (himachal climate change conference) का आयोजन शनिवार से होगा. इस सम्मेलन में हिमालय क्षेत्र में कार्य कर रहे 50 से अधिक एक्सपर्ट विभिन्न सेशन में हिस्सा लेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे.

हिमाचल में एक हजार कोऑपरेटिव ग्रुप बनाने का है लक्ष्य: कमल नयन

प्रदेश में सहकारिता को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इससे जहां लोगों को इनकम स्त्रोत पैदा होंगे. वहीं, स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. यह बातें भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक और कांगड़ा प्राथमिक कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (cooperative groups in Himachal) के चेयरमैन कमल नयन शुक्रवार को (BJP leader Kamal Nayan reached Solan) अपने निजी दौरे पर सोलन पहुंचे पर कही.

बजौरा में वॉल्वो बस में सवार युवक से हेरोइन बरामद, आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

नशे के खिलाफ कुल्लू पुलिस लगातार मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में नाकाबंदी के दौरान एक युवक से 6 ग्राम हेरोइन बरामद (police arrested a youth with heroin in Bajaura) की गई है. हेरोइन को कब्जे में लेकर पुलिस ने आरोपी युवक को अदालत में पेश करने की तैयारी पूरी कर ली है.

नाहन में खो-खो प्रतियोगिता शुरू, जानें कितने संस्कृत कॉलेज की छात्राएं ले रही हिस्सा

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता(Kho Kho competition started in Nahan) शुक्रवार से ऐतिहासिक चौगान मैदान (Historic Chaugan Maidan in nahan)में शुरू हो गई. संस्कृत कॉलेज की छात्राओं की इस खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया.

हिमाचल विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम ने मनाया राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस, 15 सूत्रीय प्रस्ताव किया पारित

विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम हिमाचल प्रदेश द्वारा (Himachal Electricity Board Pensioners Forum) शुक्रवार को मंडी शरह के भीमाकाली परिसर में राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस समारोह का आयोजन किया (Himachal Electricity Board Pensioners Day) गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के करीब 1 हजार पेंशनरों ने कार्यक्रम में भाग लिया और सर्वसम्मति से एक 15 सूत्रीय प्रस्ताव भी पारित किया.

18 दिसंबर को होगा सांसद खेल महाकुंभ का आगाज, 2100 से अधिक टीमें करवा चुकी हैं पंजीकरण

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल सांसद खेल महाकुंभ में (Sansad Khel Mahakumbh) अब तक 2100 से अधिक टीमों का पंजीकरण (Registration in Sansad Khel Mahakumbh) हो चुका है. बता दें कि सांसद खेल महाकुंभ का विधिवत शुभारंभ 18 दिसंबर को होगा. करीब दो साल बाद महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. देश के अन्य राज्य भी सांसद खेल महाकुंभ की योजना को फॉलो कर रहे हैं.

हिमाचल में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, दो साल बाद स्कूलों में एग्जाम देने पहुंचे बच्चे

हिमाचल में शीतकालीन स्कूलों (WINTER SCHOOLS OF HIMACHAL) में नॉन बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी (NON BOARD EXAMINATION IN HIMACHAL) हैं. स्कूलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. परीक्षाओं को सुचारु रूप से करवाने के लिए सभी जिला उपनिदेशकों को आदेश जारी कर दिए गए हैं. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों विद्यार्थी यह परीक्षाएं देंगे.

सीएम आवास ओक ओवर के पास तेंदुआ दिखने से स्थानीय लोगों में दहशत, वन विभाग से की ये मांग

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में तेंदुओं का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. शहर के कई हिस्सों से आए दिन तेंदुओं के नजर आने की खबरें मिल रही (woman saw leopard near oakover) हैं. वहीं, शुक्रवार को सुबह में ही एक महिला ने तेंदुए को मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर (Leopard seen near CM residence Oakover) के पास देखा. ऐसे में स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर (leopard terror in shimla) हैं.

Kullu Taxi Operators Meeting: टैक्सी ऑपरेटरों की सरकार से मांग, पैसेंजर और टोकन टैक्स में न की जाए बढ़ोत्तरी

पैसेंजर टैक्स और टोकन टैक्स में सरकार द्वारा की जा रही बढ़ोत्तरी की अटकलों ने टैक्सी ऑपरेटरों की समस्या बढ़ा दी है. कुल्लू टैक्सी ऑपरेटर यूनियन ने सरकार (Kullu Taxi Operators meeting) के इस विचार का एक स्वर में विरोध किया है. टैक्सी ऑपरेटरों का कहना है कि (Demands of Himachal Taxi Operators) वह पहले ही कोरोना की मार झेल रहे हैं. वहीं, सरकार उनकी सहायता करने के बजाए उनकी परेशानी को बढ़ा रही है.

ये भी पढ़ें: चंबा की पहाड़ियों पर बर्फबारी, किसान और बागवानों के चेहरे पर झलकी खुशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.