ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 5:02 PM IST

तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हे‍लीकॉप्‍टर क्रैश (coonoor helicopter crash ) में वीर भूमि हिमाचल के 29 वर्षीय बेटे लांस नायक विवेक कुमार के बलिदान (Vivek Kumar Martyred in Helicopter Crash) की सूचना के बाद जय‍सिंहपुर में मातम पसरा हुआ है. विवेक कुमार सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ (CDS Bipin Rawat PSO Vivek Kumar) थे. ऊना के बचत भवन में कामकाजी महिलाओं के कार्य क्षेत्र में उनके साथ होने वाले यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कार्यशाला का (Workshop on Sexual Harassment in Una)आयोजन किया गया. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN HINDI NEWS HIMACHAL
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

coonoor helicopter crash: शुक्रवार शाम तक पैतृक गांव पहुंचेगा शहीद विवेक का पार्थिव शरीर, गांव में गम का महौल

तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हे‍लीकॉप्‍टर क्रैश (coonoor helicopter crash ) में वीर भूमि हिमाचल के 29 वर्षीय बेटे लांस नायक विवेक कुमार के बलिदान (Vivek Kumar Martyred in Helicopter Crash) की सूचना के बाद जय‍सिंहपुर में मातम पसरा हुआ है. विवेक कुमार सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ (CDS Bipin Rawat PSO Vivek Kumar) थे. संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार शाम तक शहीद विवेक कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ठेढु लाया जाएगा और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. विवेक की बीते वर्ष 2020 में ही शादी हुई थी और उनका छह माह का बेटा है. घर पर पत्‍नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ऊना में यौन उत्पीड़न कार्यशाला: महिलाओं को अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया

ऊना के बचत भवन में कामकाजी महिलाओं के कार्य क्षेत्र में उनके साथ होने वाले यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कार्यशाला का (Workshop on Sexual Harassment in Una)आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने बताया कि कामकाजी महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कानून में कई (Women were told the law in Una)प्रावधान किए गए है.

KVK Sharbo Kinnaur: बर्फबारी के बाद सेब के बगीचों में चिलिंग आवर की शुरुआत, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी न करें प्रूनिंग

कृषि विज्ञान केंद्र शारबो किन्नौर (Krishi Vigyan Kendra Kinnaur Sharbo) के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण नेगी (Agriculture scientist Dr Arun Negi) ने बताया कि बर्फबारी और बारिश के बाद सेब के बगीचों में चिलिंग आवर की (chilling hour in apple orchards) शुरुआत हुई है, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों के बागवानों को अपने बगीचों में इस वक्त प्रूनिंग का कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए.

कुल्लू का काईसधार थाच ट्रैकिंग रूट ताक रहा विकास की राह, करीब 115 साल पहले अंग्रेजों ने किया था निर्माण

कुल्लू-मनाली प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थलों (tourism place in himachal) में से एक है. हर साल यहां लाखों सैलानी घूमने (attrection for tourist manali) के लिए आते हैं. काईसधार-थाच ट्रैकिंग रूट (KAISDHAR THACH TRACKING ROUTE) प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज पर्यटन स्थल है. सड़कों से दूर होने के कारण अधिकतर पर्यटक यहां नहीं पहुंच पाते.

दलाशनी पुल का टारगेट तय, जानिए बंजार विधायक ने क्या कहा

कुल्लू जिले के थरास व मंडी के पनारसा को आपस में जोड़ने वाले दलाशनी पुल का निर्माण कार्य(Dalashni bridge work started in Kullu) फिर से शुरू हो गया.जार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने (Banjar MLA Surendra Shourie inspected)लोक निर्माण विभाग व ठेकेदारों के साथ इस पुल का निरीक्षण किया.

RKGMC Hamirpur: नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी के खिलाफ चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक, मरीजों को उठानी पड़ी परेशानी

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (Federation of All India Doctor) के निर्देशानुसार आरकेजीएमसी हमीरपुर में रेजिडेंट डाक्टर्स की दो घंटे तक पेन डाउन स्ट्राइक चली. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले यह हड़ताल की गई. वहीं, एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि नाराज डॉक्टर हड़ताल करने (Doctors strike in RKGMC Hamirpur) को विवश हो गए हैं क्योंकि उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है.


आईजीएमसी शिमला में चल रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल सात दिनों के लिए स्थगित

आईजीएमसी शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों की सोमवार से चली आ रही हड़ताल गुरुवार को आश्वासन के बाद 7 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. गौरतलब है कि आईजीएमसी में सोमवार से 2 घंटे की हड़ताल की जा रही थी. बुधवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने पूरे दिन की हड़ताल शुरू कर दी थी. गुरुवार को भी हड़ताल जारी थी, लेकिन दोपहर बाद केंद्र कार्यकारिणी के निर्णय के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident doctors strike postponed Shimla) ने अपनी हड़ताल 16 दिसंबर तक वापस ले ली है.

SHIMLA: कोटशेरा कॉलेज के छात्रों द्वारा गेयटी थियेटर में दृश्यकला प्रदर्शनी का आयोजन

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर (Gaiety Theatre shimla) में कोटशेरा कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तीन दिवसीय दृश्यकला प्रदर्शनी का आयोजन (kotshera college students organize Visual Art Exhibition) किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्घाटन निदेशक उच्चतर शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉ. अमर जीत कुमार शर्मा (Art Exhibition Inaugurated by Higher Education Director) द्वारा किया गया.

SOLAN MC MEETING: शहर के 17 वार्डों में लगाए जाएंगे 94 सीसीटीवी कैमरे, सोलन नगर निगम की बैठक में बनी सहमति

सुरक्षा की दृष्टि से सोलन नगर निगम (Solan municipal corporation) के 17 वार्डों में 94 सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras installed in solan) लगाए जाएंगे. नगर निगम हॉल में हुई बैठक (SOLAN MC MEETING) में मेयर पूनम ग्रोवर और डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने यह जानकारी दी है. मेयर ने बताया कि शहर में जो रोड टूट गए है या फिर जो नए रोड बनने है उनकी डीपीआर वार्डों में सर्वे करने के बाद ही बनाने के लिए कहा गया है.

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में आउटसाइडर्स ने 2 छात्रों पर तेजधार हथियार से किया हमला

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (Government College Hamirpur) में छात्रों से तेजधार हथियार से मारपीट का मामला (assault in hamirpur college) सामने आया है. इस मारपीट की घटना में 2 छात्रों को चोट लगी हैं. दोनों छात्रों का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में मेडिकल करवाया जा रहा है. इन छात्रों ने पहले मारपीट करने वाले युवकों को कॉलेज प्रबंधन के सामने पहचानने से इंकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के समक्ष उन्होंने तीन युवकों पर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Udan Yojana: मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहले दिन 2 यात्रियों ने उठाया लाभ

coonoor helicopter crash: शुक्रवार शाम तक पैतृक गांव पहुंचेगा शहीद विवेक का पार्थिव शरीर, गांव में गम का महौल

तमिलनाडु के कुन्‍नूर में हे‍लीकॉप्‍टर क्रैश (coonoor helicopter crash ) में वीर भूमि हिमाचल के 29 वर्षीय बेटे लांस नायक विवेक कुमार के बलिदान (Vivek Kumar Martyred in Helicopter Crash) की सूचना के बाद जय‍सिंहपुर में मातम पसरा हुआ है. विवेक कुमार सीडीएस बिपिन रावत के पीएसओ (CDS Bipin Rawat PSO Vivek Kumar) थे. संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार शाम तक शहीद विवेक कुमार का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव ठेढु लाया जाएगा और उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. विवेक की बीते वर्ष 2020 में ही शादी हुई थी और उनका छह माह का बेटा है. घर पर पत्‍नी का रो-रोकर बुरा हाल है.

ऊना में यौन उत्पीड़न कार्यशाला: महिलाओं को अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया

ऊना के बचत भवन में कामकाजी महिलाओं के कार्य क्षेत्र में उनके साथ होने वाले यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कार्यशाला का (Workshop on Sexual Harassment in Una)आयोजन किया गया. इस दौरान एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने बताया कि कामकाजी महिलाओं के साथ होने वाले यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए कानून में कई (Women were told the law in Una)प्रावधान किए गए है.

KVK Sharbo Kinnaur: बर्फबारी के बाद सेब के बगीचों में चिलिंग आवर की शुरुआत, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी न करें प्रूनिंग

कृषि विज्ञान केंद्र शारबो किन्नौर (Krishi Vigyan Kendra Kinnaur Sharbo) के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अरुण नेगी (Agriculture scientist Dr Arun Negi) ने बताया कि बर्फबारी और बारिश के बाद सेब के बगीचों में चिलिंग आवर की (chilling hour in apple orchards) शुरुआत हुई है, लेकिन ऊंचाई वाले क्षेत्रों के बागवानों को अपने बगीचों में इस वक्त प्रूनिंग का कार्य आरंभ नहीं करना चाहिए.

कुल्लू का काईसधार थाच ट्रैकिंग रूट ताक रहा विकास की राह, करीब 115 साल पहले अंग्रेजों ने किया था निर्माण

कुल्लू-मनाली प्रदेश के मशहूर पर्यटन स्थलों (tourism place in himachal) में से एक है. हर साल यहां लाखों सैलानी घूमने (attrection for tourist manali) के लिए आते हैं. काईसधार-थाच ट्रैकिंग रूट (KAISDHAR THACH TRACKING ROUTE) प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज पर्यटन स्थल है. सड़कों से दूर होने के कारण अधिकतर पर्यटक यहां नहीं पहुंच पाते.

दलाशनी पुल का टारगेट तय, जानिए बंजार विधायक ने क्या कहा

कुल्लू जिले के थरास व मंडी के पनारसा को आपस में जोड़ने वाले दलाशनी पुल का निर्माण कार्य(Dalashni bridge work started in Kullu) फिर से शुरू हो गया.जार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी ने (Banjar MLA Surendra Shourie inspected)लोक निर्माण विभाग व ठेकेदारों के साथ इस पुल का निरीक्षण किया.

RKGMC Hamirpur: नीट पीजी 2021 की काउंसलिंग में हो रही देरी के खिलाफ चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक, मरीजों को उठानी पड़ी परेशानी

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (Federation of All India Doctor) के निर्देशानुसार आरकेजीएमसी हमीरपुर में रेजिडेंट डाक्टर्स की दो घंटे तक पेन डाउन स्ट्राइक चली. रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के बैनर तले यह हड़ताल की गई. वहीं, एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि नाराज डॉक्टर हड़ताल करने (Doctors strike in RKGMC Hamirpur) को विवश हो गए हैं क्योंकि उनकी मांगों पर कोई गौर नहीं किया जा रहा है.


आईजीएमसी शिमला में चल रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल सात दिनों के लिए स्थगित

आईजीएमसी शिमला में रेजिडेंट डॉक्टरों की सोमवार से चली आ रही हड़ताल गुरुवार को आश्वासन के बाद 7 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. गौरतलब है कि आईजीएमसी में सोमवार से 2 घंटे की हड़ताल की जा रही थी. बुधवार को रेजिडेंट डॉक्टरों ने पूरे दिन की हड़ताल शुरू कर दी थी. गुरुवार को भी हड़ताल जारी थी, लेकिन दोपहर बाद केंद्र कार्यकारिणी के निर्णय के बाद रेजिडेंट डॉक्टरों (Resident doctors strike postponed Shimla) ने अपनी हड़ताल 16 दिसंबर तक वापस ले ली है.

SHIMLA: कोटशेरा कॉलेज के छात्रों द्वारा गेयटी थियेटर में दृश्यकला प्रदर्शनी का आयोजन

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर (Gaiety Theatre shimla) में कोटशेरा कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा तीन दिवसीय दृश्यकला प्रदर्शनी का आयोजन (kotshera college students organize Visual Art Exhibition) किया जा रहा है. प्रदर्शनी का उद्घाटन निदेशक उच्चतर शिक्षा हिमाचल प्रदेश डॉ. अमर जीत कुमार शर्मा (Art Exhibition Inaugurated by Higher Education Director) द्वारा किया गया.

SOLAN MC MEETING: शहर के 17 वार्डों में लगाए जाएंगे 94 सीसीटीवी कैमरे, सोलन नगर निगम की बैठक में बनी सहमति

सुरक्षा की दृष्टि से सोलन नगर निगम (Solan municipal corporation) के 17 वार्डों में 94 सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras installed in solan) लगाए जाएंगे. नगर निगम हॉल में हुई बैठक (SOLAN MC MEETING) में मेयर पूनम ग्रोवर और डिप्टी मेयर राजीव कौड़ा ने यह जानकारी दी है. मेयर ने बताया कि शहर में जो रोड टूट गए है या फिर जो नए रोड बनने है उनकी डीपीआर वार्डों में सर्वे करने के बाद ही बनाने के लिए कहा गया है.

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर में आउटसाइडर्स ने 2 छात्रों पर तेजधार हथियार से किया हमला

राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर (Government College Hamirpur) में छात्रों से तेजधार हथियार से मारपीट का मामला (assault in hamirpur college) सामने आया है. इस मारपीट की घटना में 2 छात्रों को चोट लगी हैं. दोनों छात्रों का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में मेडिकल करवाया जा रहा है. इन छात्रों ने पहले मारपीट करने वाले युवकों को कॉलेज प्रबंधन के सामने पहचानने से इंकार कर दिया था, लेकिन पुलिस के समक्ष उन्होंने तीन युवकों पर आरोप लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Udan Yojana: मंडी से धर्मशाला के लिए हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहले दिन 2 यात्रियों ने उठाया लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.