हिमाचल में 5 महीने बाद खुले कॉलेज, कोरोना प्रोटकॉल से कैंपस में मिल रहा प्रवेश
हिमाचल प्रदेश में 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद प्रदेश के सभी कॉलेज खुल गए हैं. कॉलेज खुलने से एक बार फिर रौनक लौट आई है. इस बीच नियमों का पालन किया जा रहा है. वहीं, कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि लंबे समय से ऑनलाइन पढ़ाई चल रही थी, लेकिन ऑनलाइन पढ़ाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. अब कक्षाओं में एक बार फिर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है.
नाहन: शिलान्यास के 6 माह बाद भी शुरू नहीं हो पाया नप कार्यालय का निर्माण कार्य
शिलान्यास के 6 माह बाद भी नाहन नगर परिषद कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार तोमर ने बताया कि प्रस्तावित बहुमंजिला इमारत के निर्माण कार्य के लिए पेड़ काटने की अनुमति नहीं मिली है, जिसके पीछे कारण भूमि नगर परिषद के नाम न होना है.
महंगाई की मार! रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े
पेट्रोलियम कंपनियों ने एक बार फिर रसोई गैस के दाम में इजाफा किया है. अब बिना सब्सिडी वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 25 रुपये अधिक चुकाने होंगे. दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये हो गया है.
हिमाचल में 12 सितंबर को होगा जनमंच कार्यक्रम का आयोजन, सुनी जाएंगी जनता की शिकायतें
हिमाचल के 12 जिलों में जनमंच कार्यक्रम 12 सितंबर को होगा. राज्य सरकार ने जनमंच कार्यक्रमों को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. कुल्लू के आनी विधानसभा क्षेत्र में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर हमीरपुर के नादौन में लोगों की समस्याओं को सुनेंगे.
वैक्सीनेशन टीम में शामिल पंचायत सचिव को खड्ड पार करते हुए आया चक्कर...नहीं रुका टीकाकरण अभियान
कोविड टीकाकरण अभियान के तहत पहली डोज का सौ फीसदी लक्ष्य पूरा करने वाला हिमाचल यूं ही देश का पहला राज्य नहीं बना है. इसके पीछे स्वास्थ्य विभाग की कड़ी मेहनत है. इस टीम में पंचायतीराज सहित शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी अपना सहयोग कर रहे हैं. ये टीमें जान जोखिम में डालकर खतरनाक रास्तों और गहरी खड्डों को पार कर रोजाना 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय कर लोगों को कोरोना का टीका लगा रही हैं.
मेडिकल कॉलेज में अबॉर्शन के बाद दर्द से तड़पती महिला को नसीब नहीं हुआ बेड, मजबूरन जमीन पर सोना पड़ा
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लापरवाह अस्पताल प्रबंधन और सुविधाओं की कमी का शिकार यहां आने वाले मरीजों को होना पड़ रहा है. असुविधाओं का आलम यह है कि अबॉर्शन के बाद दर्द से तड़प रही एक महिला को ठंडे फर्श पर लेटने को मजबूर होना पड़ा. अस्पताल के 40 बेड की क्षमता वाले गायनी वार्ड में 78 मरीजों को भर्ती किया गया है.
जाखू मंदिर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का आरोप, टैक्सी यूनियन ने DC को सौंपा ज्ञापन
शिमला की मशहूर जाखू मंदिर की पार्किंग में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. मंगलवार को ठेकेदार पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए हिमाचल टैक्सी ऑपरेटर एसोसिएशन ने डीसी शिमला आदित्य नेगी को ज्ञापन सौंपा और उक्त ठेकेकार के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.
TEA CITY पालमपुर को जिला बनाने की मांग पकड़ने लगी जोर, विधायक बुटेल ने कही ये बात
चाय के बागानों के लिए मशहूर पालमपुर को जिला बनाने की मांग उठने लगी है. विधायक आशीष बुटेल ने कहा इसको लेकर वह सरकार से मांग करेंगे साथ ही उन्होंने यहां के अस्पताल को लेकर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा मैं विपक्ष का हूं शायद इसलिए विकास कामों को तरजीह नहीं दी जा रही.
बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर स्नेहा ने रोशन किया जिले और प्रदेश का नाम: उपायुक्त किन्नौर
किन्नौर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने स्नेहा को दुबई में आयोजित एशियन यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 66 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि स्नेहा के स्वर्ण पदक जीतने से जिले के लोगों में खुशी की लहर है और उनकी इस उपलब्धि से जिले सहित प्रदेश व देश के खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी.
IGMC कैंटीन को लेकर उपजा विवाद, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा
प्रदेश के सबसे बडे़ अस्पताल आईजीएमसी में उस समय पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा जब कैंटीन खाली कराने को लेकर कैंटीन संचालक और अस्पताल प्रबंधन के बीट विवाद की स्थिति पैदा हो गई. संचालक का कहना है कि कोर्ट से उसने स्टे ले रखा है, जबकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि एग्रीमेंट खत्म हो गया है.