ETV Bharat / city

Happy Kiss Day: केवल प्यार ही नहीं, एक-दूसरे के प्रति सम्मान भी बढ़ाता है KISS - वैलेंटाइन वीक

वैलेंटाइन वीक में 'किस डे' का सबसे ज्यादा महत्व है. KISS प्रेम की अभिव्यक्ति का एक खास जरिया है. ये खास दिन प्रेम करने वाले जोड़ों के लिए बहुत महत्व रखता है. जब इस दिन के बहाने प्रेमी जोड़े अपने प्रेम की अभिव्यक्ति करते हैं. प्रेमी जोड़े अगर एक-दूसरे को किस करते हैं तो वह अपने अटूट प्रेम को जाहिर करते हैं.

Happy Kiss Day
Happy Kiss Day
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 11:01 AM IST

शिमला: फरवरी को प्यार का महीना कहते हैं. फरवरी के सात दिन, 7 से 14 फरवरी तक बेहद ही खास होते हैं. 7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे (Kiss Day) आता है. वैलेंटाइन वीक में 'किस डे' का सबसे ज्यादा महत्व है. कपल्स के लिए 'किस' करना अपनी भावना व्यक्त करने का एक जरिया है. 'किस' करने से प्यार और भी ज्यादा गहरा हो जाता है. 'किस' करने से सिर्फ प्यार ही नहीं बढ़ता, बल्कि एक दूसरे के प्रति सम्मान भी बढ़ता है.

'किस डे' के दिन प्रेमी जोड़े KISS के जरिए अपने रिश्ते को और मजबूत करते हैं. 'किस' करने से एक दूसरे के प्रति प्यार, विश्वास और जुनून का एहसास दिलाते हैं. माना जाता है कि 'किस' करने से लोगों की मनोदशा में सुधार होता है और प्यार की गहराई बढ़ती है. वैसे तो अपने चाहने वालों को हर इंसान किस करता है, लेकिन जब इसके इतिहास पर गौर करेंगे को पता चलता है कि इसका प्रचलन लगभग 6वीं शताब्दी के आसपास हुआ था.

इस दौर में फ्रांस में प्यार को जताने के लिए डांस का सहारा लिया जाता था और जब डांस खत्म होता था, तो लोग एक-दूसरे को KISS करते थे और अपने प्यार का इजहार करते थे. रूस में शादी के दिन किसिंग करने की परंपरा शुरू हुई और KISS करने के साथ ही एक वचन लिया जाता था. इसके बाद रोम के लोगों को एक दूसरे का अभिवान करने के लिए किस करना शुरू किया और प्यार जताने का यह तरीका पूरी दुनिया में शुरू हो गया.

KISS न सिर्फ आपके प्यार और एहसास का इजहार कराता है, बल्कि आपके सेहत का भी ध्यान रखता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक किस आपके हेल्थ से संबंधित कई समस्याओं को हल करने में मददगार होता है. यही नहीं किस हार्ट की बीमारियों को भी दूर करता है. वैज्ञानक रिपोर्ट्स बताते हैं कि किस करने से ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन का स्तर बढ़ता है और इससे हमारी बॉडी में नेचुरली कूल रखने वाला हॉर्मोन एंडोर्फिन बढ़ जाता है.

शिमला: फरवरी को प्यार का महीना कहते हैं. फरवरी के सात दिन, 7 से 14 फरवरी तक बेहद ही खास होते हैं. 7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक के रूप में मनाया जाता है. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले किस डे (Kiss Day) आता है. वैलेंटाइन वीक में 'किस डे' का सबसे ज्यादा महत्व है. कपल्स के लिए 'किस' करना अपनी भावना व्यक्त करने का एक जरिया है. 'किस' करने से प्यार और भी ज्यादा गहरा हो जाता है. 'किस' करने से सिर्फ प्यार ही नहीं बढ़ता, बल्कि एक दूसरे के प्रति सम्मान भी बढ़ता है.

'किस डे' के दिन प्रेमी जोड़े KISS के जरिए अपने रिश्ते को और मजबूत करते हैं. 'किस' करने से एक दूसरे के प्रति प्यार, विश्वास और जुनून का एहसास दिलाते हैं. माना जाता है कि 'किस' करने से लोगों की मनोदशा में सुधार होता है और प्यार की गहराई बढ़ती है. वैसे तो अपने चाहने वालों को हर इंसान किस करता है, लेकिन जब इसके इतिहास पर गौर करेंगे को पता चलता है कि इसका प्रचलन लगभग 6वीं शताब्दी के आसपास हुआ था.

इस दौर में फ्रांस में प्यार को जताने के लिए डांस का सहारा लिया जाता था और जब डांस खत्म होता था, तो लोग एक-दूसरे को KISS करते थे और अपने प्यार का इजहार करते थे. रूस में शादी के दिन किसिंग करने की परंपरा शुरू हुई और KISS करने के साथ ही एक वचन लिया जाता था. इसके बाद रोम के लोगों को एक दूसरे का अभिवान करने के लिए किस करना शुरू किया और प्यार जताने का यह तरीका पूरी दुनिया में शुरू हो गया.

KISS न सिर्फ आपके प्यार और एहसास का इजहार कराता है, बल्कि आपके सेहत का भी ध्यान रखता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक किस आपके हेल्थ से संबंधित कई समस्याओं को हल करने में मददगार होता है. यही नहीं किस हार्ट की बीमारियों को भी दूर करता है. वैज्ञानक रिपोर्ट्स बताते हैं कि किस करने से ऑक्सीटोसिन हॉर्मोन का स्तर बढ़ता है और इससे हमारी बॉडी में नेचुरली कूल रखने वाला हॉर्मोन एंडोर्फिन बढ़ जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.