ETV Bharat / city

LIVE BREAKING: सिराज के काऊ पंचायत में पहाड़ी दरकने से 2 दर्जन बकरियों की मौत - कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज

BIG BREAKING
BIG BREAKING
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 9:05 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 8:37 PM IST

20:35 July 27

काऊ ग्राम पंचायत में पहाड़ से चट्टान गिरने के चलते 2 दर्जन बकरियों की मौत हो गई

मंडी जिले के सिराज के बालीचौकी तहसील के तहत आने वाली काऊ ग्राम पंचायत में पहाड़ से चट्टान गिरने के चलते 2 दर्जन बकरियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार काऊ निवासी तुलसी दास मंगलवार को जब अपनी बकरियों को चराने ले लिए सड़क मार्ग से जंगल ले जा रहा था तो छाकीधार नामक स्थान पर अचानक ही पहाड़ी से चट्टानें दरकने लगी और देखते ही देखते 2 दर्जन बकरियां इन चट्टानों की चपेट में आ गईं. गनीमत ये रही कि बकरी पालक सबसे पीछे था जिसके चलते उसकी जान बच गई. वहीं, पंचायत सचिव खूबेराम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद वे पंचायत प्रधान और अन्य प्रतिनिधियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल  संबंधित हादसे की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: पठानकोट-मंडी NH पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक को निकाला छत काटकर

20:27 July 27

रिज पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है. इसके लिए तीन पुलिस जांच केंद्र बनाए गए हैं.

राजधानी शिमला के मॉल रोड, रिज मैदान पर उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है. शहर के तीनों प्रवेश द्वार पर पुलिस जांच केंद्र बनाने के लिए जिला उपायुक्त आदित्य ने जी ने निर्देश जारी कर दिए हैं. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक शिमला द्वारा रिज और मॉल रोड पर पैदल आवागमन कर रहे लोगों के लिए तैयार की गई योजना को मंजूरी प्रदान की गई है. योजना के तहत तीन पुलिस जांच केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सीटीओ, नजदीक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय और रिगल (लक्कड़ बाजार) शामिल है.

इसके अलावा सीटीओ, स्कैंडल प्वाइंट, नजदीक एचपीएमसी बूथ, चर्च, पदमदेव कॉम्पलेक्स, शेर-ए-पंजाब, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और हॉर्स यार्ड नजदीक लक्कड़ बाजार इन स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो रिज और मॉल में यात्रियों और लोगों को बाईं दिशा में चलने के साथ बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति को छोड़कर मॉल एवं रिज पर बैठने की अनुमति नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि यह योजना रिज और मॉल पर भीड़ को नियंत्रित करने के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें: आचार संहिता से पहले भू-अधिग्रहण फैक्टर लागू करने की मांग, फोरलेन संघर्ष समिति ने यहां की बैठक

20:18 July 27

पेगासस जासूसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को झूठा प्रचार करने की पुरानी आदत है.

पेगासस जासूसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन पार्टी है. कांग्रेस पार्टी को झूठा प्रचार करने की पुरानी आदत है. पूर्व मुख्यमंत्री ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणीदेवी में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया है. उन्होंने साल 2012 के विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि उस वक्त भी फोन टैपिंग बड़ा मुद्दा बनाया गया था और 1372 फोन टेप करने की बात कही गई थी.  

धूमल ने कहा कि फोन टैपिंग के मामले में बाद में जांच हुई तो दो नंबर सामने आए एक नंबर सब्जी वाले का था और एक किसी लांबा का था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में ही इस मामले की जांच की गई थी जबकि जांच में यह सिर्फ और सिर्फ दुष्प्रचार ही निकला था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दुष्प्रचार करने की पुरानी आदत है.

ये भी पढ़ें: बुधवार से काले बिल्ले लगाकर काम करेगा राज्य तकनीकी कर्मचारी संघ, इस दिन से भूख हड़ताल की चेतावनी

17:20 July 27

हिमाचल में स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC में 4 पॉजिटिव केस

कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले सामने आने लगे हैं. आईजीएमसी में स्क्रब टायफस के 4 नए मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने कुछ दिनों में 84 लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें चार लोग पॉजिटिव आए हैं. इसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. कुल्लू और मंडी जिला के ये मरीज आईजीएमसी में जांच के लिए आए थे और अब यहां पर उपचाराधीन हैं. स्क्रब टायफस के मरीज आने के बाद आईजीएमसी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति: घाटी के लोगों को सीएम जयराम ने दी 146 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात

16:40 July 27

विदेश जाने वालों को 30 जुलाई को DDU में लगेगी वैक्सीन

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए ऐसे व्यक्ति जो आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने जा रहे हैं, वह कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन के बाद और 84 दिन से पहले लगवाना सुनिश्चित करें. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय यात्रा को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें जो छात्र पढ़ाई के संबंध में विदेश जा रहा हो, जो व्यक्ति किसी विदेश में नौकरी कर रहा हो या करने जा रहा हो और एथलीट या भारतीय दल के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे हों

उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों के लिए जिला में 30 जुलाई को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद इन श्रेणियों के लिए 31 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ये कैसी लापरवाही! किन्नौर में खतरों के बीच टूटे पुल को पार कर रहे लोग

13:14 July 27

जनजातीय भत्ता 450 से बढ़ाकर 650 किया गया

शिमला: जनजातीय क्षेत्र में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा. जनजातीय भत्ता 450 से बढ़ाकर 650 किया गया. विंटर भत्ता 300 से बढ़ाकार 500 किया गया. इसके अलावा सीएचसी काजा को नागरिक अस्पताल का दर्जा मिला.

खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपना लाहौल स्पीति दौरा रद्द करना पड़ा. मुख्यमंत्री ने होटल पीटरहॉफ से वर्चुअल माध्यम से विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 48 लाख रुपये से बने लाहौल-स्पीति के हल हेलीपैड का उद्घाटन किया. जयराम ठाकुर ने 74 लाख रुपये से बने संग्रहालय और पुस्तकालय भवन ताबो का उद्घाटन भी किया. 

12:51 July 27

पार्टी हाईकमान का जताया आभार

शिमला: सरकार के मुख्य सचेतक विक्रम जयराल ने संभाला पदभार. इस मौके पर विक्रम जयराल ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि कोरोना संकटकाल में भी प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को जारी रखा. विक्रम जयराल ने कहा कि ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे. 

11:30 July 27

दो मंजिला भवन गिरा

शिमला स्थित आईजीएमसी के पास गिरा दो मंजिला पुराना भवन. फिलहाल किसी जानी नुकसान की खबर नहीं. 

08:57 July 27

काजा दौरे पर सीएम जयराम

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय काजा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर काजा रेस्ट हाउस परिसर में करीब 145 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री कॉफी टेबल बुक भी रिलीज करेंगे.

20:35 July 27

काऊ ग्राम पंचायत में पहाड़ से चट्टान गिरने के चलते 2 दर्जन बकरियों की मौत हो गई

मंडी जिले के सिराज के बालीचौकी तहसील के तहत आने वाली काऊ ग्राम पंचायत में पहाड़ से चट्टान गिरने के चलते 2 दर्जन बकरियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार काऊ निवासी तुलसी दास मंगलवार को जब अपनी बकरियों को चराने ले लिए सड़क मार्ग से जंगल ले जा रहा था तो छाकीधार नामक स्थान पर अचानक ही पहाड़ी से चट्टानें दरकने लगी और देखते ही देखते 2 दर्जन बकरियां इन चट्टानों की चपेट में आ गईं. गनीमत ये रही कि बकरी पालक सबसे पीछे था जिसके चलते उसकी जान बच गई. वहीं, पंचायत सचिव खूबेराम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद वे पंचायत प्रधान और अन्य प्रतिनिधियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल  संबंधित हादसे की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है.

ये भी पढ़ें: पठानकोट-मंडी NH पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक को निकाला छत काटकर

20:27 July 27

रिज पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है. इसके लिए तीन पुलिस जांच केंद्र बनाए गए हैं.

राजधानी शिमला के मॉल रोड, रिज मैदान पर उमड़ रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार कर लिया है. शहर के तीनों प्रवेश द्वार पर पुलिस जांच केंद्र बनाने के लिए जिला उपायुक्त आदित्य ने जी ने निर्देश जारी कर दिए हैं. उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक शिमला द्वारा रिज और मॉल रोड पर पैदल आवागमन कर रहे लोगों के लिए तैयार की गई योजना को मंजूरी प्रदान की गई है. योजना के तहत तीन पुलिस जांच केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सीटीओ, नजदीक हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय और रिगल (लक्कड़ बाजार) शामिल है.

इसके अलावा सीटीओ, स्कैंडल प्वाइंट, नजदीक एचपीएमसी बूथ, चर्च, पदमदेव कॉम्पलेक्स, शेर-ए-पंजाब, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स और हॉर्स यार्ड नजदीक लक्कड़ बाजार इन स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी, जो रिज और मॉल में यात्रियों और लोगों को बाईं दिशा में चलने के साथ बुजुर्ग और बीमार व्यक्ति को छोड़कर मॉल एवं रिज पर बैठने की अनुमति नहीं देंगे. उन्होंने बताया कि यह योजना रिज और मॉल पर भीड़ को नियंत्रित करने के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए तैयार की गई है.

ये भी पढ़ें: आचार संहिता से पहले भू-अधिग्रहण फैक्टर लागू करने की मांग, फोरलेन संघर्ष समिति ने यहां की बैठक

20:18 July 27

पेगासस जासूसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को झूठा प्रचार करने की पुरानी आदत है.

पेगासस जासूसी मामले में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुद्दा विहीन पार्टी है. कांग्रेस पार्टी को झूठा प्रचार करने की पुरानी आदत है. पूर्व मुख्यमंत्री ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के टौणीदेवी में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए एक सवाल के जवाब में यह बयान दिया है. उन्होंने साल 2012 के विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया. पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि उस वक्त भी फोन टैपिंग बड़ा मुद्दा बनाया गया था और 1372 फोन टेप करने की बात कही गई थी.  

धूमल ने कहा कि फोन टैपिंग के मामले में बाद में जांच हुई तो दो नंबर सामने आए एक नंबर सब्जी वाले का था और एक किसी लांबा का था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में ही इस मामले की जांच की गई थी जबकि जांच में यह सिर्फ और सिर्फ दुष्प्रचार ही निकला था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को दुष्प्रचार करने की पुरानी आदत है.

ये भी पढ़ें: बुधवार से काले बिल्ले लगाकर काम करेगा राज्य तकनीकी कर्मचारी संघ, इस दिन से भूख हड़ताल की चेतावनी

17:20 July 27

हिमाचल में स्क्रब टायफस की दस्तक, IGMC में 4 पॉजिटिव केस

कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस के मामले सामने आने लगे हैं. आईजीएमसी में स्क्रब टायफस के 4 नए मामले सामने आए हैं. प्रशासन ने कुछ दिनों में 84 लोगों के सैंपल लिए थे, जिसमें चार लोग पॉजिटिव आए हैं. इसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. कुल्लू और मंडी जिला के ये मरीज आईजीएमसी में जांच के लिए आए थे और अब यहां पर उपचाराधीन हैं. स्क्रब टायफस के मरीज आने के बाद आईजीएमसी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: लाहौल-स्पीति: घाटी के लोगों को सीएम जयराम ने दी 146 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं की सौगात

16:40 July 27

विदेश जाने वालों को 30 जुलाई को DDU में लगेगी वैक्सीन

सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए ऐसे व्यक्ति जो आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने जा रहे हैं, वह कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन के बाद और 84 दिन से पहले लगवाना सुनिश्चित करें. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय यात्रा को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है, जिसमें जो छात्र पढ़ाई के संबंध में विदेश जा रहा हो, जो व्यक्ति किसी विदेश में नौकरी कर रहा हो या करने जा रहा हो और एथलीट या भारतीय दल के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खेलों में भाग ले रहे हों

उन्होंने बताया कि इन श्रेणियों के लिए जिला में 30 जुलाई को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद इन श्रेणियों के लिए 31 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला में विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ये कैसी लापरवाही! किन्नौर में खतरों के बीच टूटे पुल को पार कर रहे लोग

13:14 July 27

जनजातीय भत्ता 450 से बढ़ाकर 650 किया गया

शिमला: जनजातीय क्षेत्र में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को मुख्यमंत्री का बड़ा तोहफा. जनजातीय भत्ता 450 से बढ़ाकर 650 किया गया. विंटर भत्ता 300 से बढ़ाकार 500 किया गया. इसके अलावा सीएचसी काजा को नागरिक अस्पताल का दर्जा मिला.

खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अपना लाहौल स्पीति दौरा रद्द करना पड़ा. मुख्यमंत्री ने होटल पीटरहॉफ से वर्चुअल माध्यम से विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 48 लाख रुपये से बने लाहौल-स्पीति के हल हेलीपैड का उद्घाटन किया. जयराम ठाकुर ने 74 लाख रुपये से बने संग्रहालय और पुस्तकालय भवन ताबो का उद्घाटन भी किया. 

12:51 July 27

पार्टी हाईकमान का जताया आभार

शिमला: सरकार के मुख्य सचेतक विक्रम जयराल ने संभाला पदभार. इस मौके पर विक्रम जयराल ने पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि कोरोना संकटकाल में भी प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को जारी रखा. विक्रम जयराल ने कहा कि ईमानदारी से अपना कार्य करेंगे. 

11:30 July 27

दो मंजिला भवन गिरा

शिमला स्थित आईजीएमसी के पास गिरा दो मंजिला पुराना भवन. फिलहाल किसी जानी नुकसान की खबर नहीं. 

08:57 July 27

काजा दौरे पर सीएम जयराम

लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर आज एक दिवसीय काजा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर काजा रेस्ट हाउस परिसर में करीब 145 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री कॉफी टेबल बुक भी रिलीज करेंगे.

Last Updated : Jul 27, 2021, 8:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.