मंडी जिले के सिराज के बालीचौकी तहसील के तहत आने वाली काऊ ग्राम पंचायत में पहाड़ से चट्टान गिरने के चलते 2 दर्जन बकरियों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार काऊ निवासी तुलसी दास मंगलवार को जब अपनी बकरियों को चराने ले लिए सड़क मार्ग से जंगल ले जा रहा था तो छाकीधार नामक स्थान पर अचानक ही पहाड़ी से चट्टानें दरकने लगी और देखते ही देखते 2 दर्जन बकरियां इन चट्टानों की चपेट में आ गईं. गनीमत ये रही कि बकरी पालक सबसे पीछे था जिसके चलते उसकी जान बच गई. वहीं, पंचायत सचिव खूबेराम ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद वे पंचायत प्रधान और अन्य प्रतिनिधियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. फिलहाल संबंधित हादसे की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी गई है.
ये भी पढ़ें: पठानकोट-मंडी NH पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक को निकाला छत काटकर