शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश में हर रोज 1 से ज्यादा लोगों मौत हो रही है. ताजा मामले में सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कोरोना से 3 संक्रमितों की मौत हो गई है. आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज ने मामले की पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार बिलासपुर की 57 वर्षीय महिला 26 अगस्त को इलाज के आईजीएमसी आई थी. 30 अगस्त को महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. महिला को गंभीर हालत में वेंटिलेटर पर रखा गया था. जहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई.
दूसरे मामले में 75 वर्षीय व्यक्ति को सोमवार को आईजीएमसी लाया गया था. उसे ट्राइस वार्ड में रखा गया था और रात 9 बजे के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
वहीं, एक 75 साल के व्यक्ति जो कि सोमवार 2:30 पर आईजीएमसी आया था, उसे ट्राइएस में रखा था. इसके अलावा मंडी से इलाज के लिए 55 वर्षीय व्यक्ति को भी आईजीएमसी में लाया गया था. दोनों शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी और इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई.
बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना के 7660 मामले हो चुके हैं. इनमें एक्टिव मामले 2234 हैं, जबकि 5359 लोग ठीक हो चुके हैं.