शिमला/मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. कोरोना से प्रदेश में मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. वीरवार दोपहर तक सूबे में कोरोना से तीन लोगों की मौत की खबर है.
जानकारी के अनुसार सूबे के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई है. आईजीएमसी में में पहली मौत नाहन के रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. बीते दिन शख्स को ट्राइज वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन वीरवार सुबह इसकी मौत हो गई. दूसरी मौत शिमला के रहने वाले 67 वर्षीय व्यक्ति की हुई है. शख्स को 4 अक्टूबर को आईजीएमसी के ट्राइज वार्ड में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान वीरवार को उसकी मौत हो गई.
वहीं, नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मनाली निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि वीरवार सुबह मेडिकल कॉलेज नेरचौक में मनाली के 72 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है. बुजुर्ग निमोनिया और हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित था. जिला मंडी में कोरोना से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है.
पूरे प्रदेश की बात करें तो कोरोना से अब तक 229 लोगों की मौत हुई है. हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16569 पहुंच गया है, इनमें एक्टिव केस की संख्या 2771 है. अब तक 13550 लोगों ने कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हो गए हैं.