किन्नौरः देश भर में लॉकडाउन के बाद किन्नौर प्रवेश पर प्रशासन ने पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, लेकिन अचानक एक दम्पति बद्दी से रिकांगपिओ तक पहुंचा है, जो किन्नौर के कोठी गांव से सम्बंध रखता है. दोनों पति-पत्नी के कोठी गांव पहुंचने से कोठी गांव में सनसनी फैल गयी है और दम्पति के किन्नौर पंहुचने को लेकर प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
वहीं, इस बारे में डीएम किन्नौर गोपालचन्द ने कहा कि यह दोनों पति-पत्नी बद्दी से किन्नौर पहुंचे हैं और यह दोनों अपने परिवार से मिले थे. जिस पर पूरे परिवार को होम क्वारेंटाइन किया है और पुलिस उस परिवार पर नजर बनाए हुए है. लगातार मेडिकल की टीम परिवार की मेडिकल जांच करेगी.वहीं, उस दम्पति या परिवार में कोरोना के लक्षण दिखते ही तुरन्त मेडिकल टेस्ट भी लिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि उक्त दम्पति बद्दी रेड जोन के आसपास से किन्नौर तक आये हैं. ऐसे में अब उस परिवार को गांव में भी घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंधित किया गया है.
बता दें कि इससे पूर्व भी हरियाणा से एक व्यक्ति ने किन्नौर में इसी तरह प्रवेश किया था. जिसके बाद उस व्यक्ति को क्वारंटाइनकिया था और अब व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ है.