शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. प्रदेश के सात शहर में तापमान माइनस में चल रहा है, जबकि दो शहरों का तापमान शून्य में चला गया है.
तापमान में गिरवाट होने से कई क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं. केलांग में गुरुवार रात को न्यूनतम तापमान माइनस 12 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. यहां अधिकतम तापमान भी माइनस में चल रहा है.
7 शहरों में तापमान माइनस में पहुंचा
प्रदेश में धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री की कमी दर्ज हुई है. प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंड बढ़ गई है. शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली है.मौसम विभाग की माने तो 24 दिसम्बर तक मौसम बिल्कुल साफ रहेगा.
24 दिसम्बर तक मौसम साफ
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा की प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान माइनस में चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 तक फिलहाल मौसम साफ रहेगा.
ऐसा रहा तापमान
केलांग माइनस 12.1,कल्पा माइनस3.1.मंडी माईनस1.0, सुंदरनगर माइसन 1.6, चम्बा माइनस0.4, सोलन माइनस1.3,सोलन माइनस1.3 , पालमपुर 0.1,मंडी 0.0 तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ेंः आंदोलन में किसान आत्महत्या का जिम्मेदार कौन, रामलाल ठाकुर ने केंद्र पर उठाए सवाल