ETV Bharat / city

रामपुर में जल भंडारण योजना के तहत बनाए जाएंगे Water Storage टैंक: डीएफओ - rampur local news

डीएफओ रामपुर ने बताया कि जल भंडारण योजना के तहत (Water Storage Scheme) रामपुर में चार स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं. जिनमें दो रामपुर, एक ननखड़ी और एक सराहन क्षेत्र शामिल है जहां जल भंडारण टैंकों का निर्माण कार्य (water tanks in Rampur) किया जाएगा. वहीं, डीएफओ ने क्षेत्र में आग लगने के मामलों पर चिंता करते हुए जनता से अपील की है कि क्षेत्र में आग न लगे इसको लेकर जागरूक सभी रहें.

water tanks in Rampur
डीएफओ रामपुर विकल्प
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 6:57 PM IST

रामपुर: जल भंडारण योजना के अंतर्गत रामपुर में जहां पानी की अत्यधिक कमी है उन क्षेत्रों में उचित स्थलों को चिन्हित कर जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में डीएफओ रामपुर विकल्प ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि ऐसे (Water Storage Scheme) क्षेत्रों में बड़ी क्षमता के जल भंडारण टैंकों (आधारभूत ढांचे) का निर्माण किया जाए जहां पानी की कमी है. ऐसा करने से जहां लोगों को सिंचाई के लिए सुविधा मिलेगी और भूमि में भी नमी की पर्याप्त मात्रा बनी रहेगी तो वहीं, इस पानी का स्थानीय ग्रामीण अन्य कई कार्यों के लिए भी प्रयोग कर पाएंगे.

डीएफओ रामपुर ने बताया कि जल भंडारण योजना के तहत रामपुर में स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं. जिनमें दो रामपुर, एक ननखड़ी और एक सराहन क्षेत्र शामिल है जहां जल भंडारण टैंकों का (water tanks in Rampur) निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं, डीएफओ ने क्षेत्र में आग लगने के मामलों पर चिंता करते हुए जनता से अपील की है कि क्षेत्र में आग न लगे इसको लेकर जागरूक सभी रहें. सभी के सहयोग से आगजनी घटना पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जागरूकता होना बेहद जरूरी है. कहीं आग लग भी जाए तो सावधानी और सतर्कता के साथ आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

रामपुर में जल भंडारण योजना के तहत बनाए जाएंगे Water Storage टैंक

बता दें कि हाल ही में डीएफओ रामपुर आईएफएस विकल्प ने अपना पदभार संभाला है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लिए बेहतर कार्य करना और लोगों की समस्याओं का समय पर निदान करना, सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना, वनों को आग से बचाना, अवैध कटान पर लगाम लगाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें:सिरमौर: रिजर्व फॉरेस्ट कजवा में 31 देवदार के पेड़ों का अवैध कटान, मामले की छानबीन में जुटा विभाग

रामपुर: जल भंडारण योजना के अंतर्गत रामपुर में जहां पानी की अत्यधिक कमी है उन क्षेत्रों में उचित स्थलों को चिन्हित कर जल भंडारण टैंकों का निर्माण किया जाएगा. इस संबंध में डीएफओ रामपुर विकल्प ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि ऐसे (Water Storage Scheme) क्षेत्रों में बड़ी क्षमता के जल भंडारण टैंकों (आधारभूत ढांचे) का निर्माण किया जाए जहां पानी की कमी है. ऐसा करने से जहां लोगों को सिंचाई के लिए सुविधा मिलेगी और भूमि में भी नमी की पर्याप्त मात्रा बनी रहेगी तो वहीं, इस पानी का स्थानीय ग्रामीण अन्य कई कार्यों के लिए भी प्रयोग कर पाएंगे.

डीएफओ रामपुर ने बताया कि जल भंडारण योजना के तहत रामपुर में स्थान चिन्हित कर दिए गए हैं. जिनमें दो रामपुर, एक ननखड़ी और एक सराहन क्षेत्र शामिल है जहां जल भंडारण टैंकों का (water tanks in Rampur) निर्माण कार्य किया जाएगा. वहीं, डीएफओ ने क्षेत्र में आग लगने के मामलों पर चिंता करते हुए जनता से अपील की है कि क्षेत्र में आग न लगे इसको लेकर जागरूक सभी रहें. सभी के सहयोग से आगजनी घटना पर काबू पाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि जागरूकता होना बेहद जरूरी है. कहीं आग लग भी जाए तो सावधानी और सतर्कता के साथ आग पर नियंत्रण पाया जा सकता है.

रामपुर में जल भंडारण योजना के तहत बनाए जाएंगे Water Storage टैंक

बता दें कि हाल ही में डीएफओ रामपुर आईएफएस विकल्प ने अपना पदभार संभाला है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लिए बेहतर कार्य करना और लोगों की समस्याओं का समय पर निदान करना, सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना, वनों को आग से बचाना, अवैध कटान पर लगाम लगाना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें:सिरमौर: रिजर्व फॉरेस्ट कजवा में 31 देवदार के पेड़ों का अवैध कटान, मामले की छानबीन में जुटा विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.