शिमला: स्वाइन फ्लू और कोरोना वायरस दोनों ही जानलेवा हैं, लेकिन हिमाचल की बात करें तो यहां पर कोरोना से ज्यादा स्वाइन फ्लू खतरनाक साबित हो रहा है. दरअसल स्वाइन फ्लू के मरीज अस्पतालों में आना शुरू हो गए हैं.
बता दें कि आईजीएमसी में अबतक स्वाइन फ्लू के 65 संदिग्ध मरीजो के सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जबकि 3 मरीज का आईजीएमसी में इलाज चल रहा है. अस्पताल में दोनों वायरस को लेकर आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा रहा है.
पीजीआई में इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू से 6 महीने की बच्चे की मौत हो गई है, जबकि आईजीएमसी में 9 मामले स्वाइन फ्लू के सामने आए हैं. हालांकि दोनों वायरस को लेकर आईजीएमसी में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
कोरोना वायरस के देश में सिर्फ तीन मामले ही सामने आए हैं. इसका खतरा उन लोगों को है जो चीन से वापस आए हैं. कोरोना वायरस का हिमाचल में 1 भी मरीज सामने नहीं आया है, जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित देशों से अब तक 188 लोग वापस आए हैं.
आईजीएमसी के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता ने बताया कि लोगों को खतरा कोरोना वायरस से नहीं है, लेकिन स्वाइन फ्लू ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने बताया कि बीते साल स्वाइन फ्लू से प्रदेश 16 लोगों की मौत हुई थी.