रामपुर/किन्नौर: केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की टीम दिल्ली से शनिवार को किन्नौर के निगुलसारी पहुंची. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया. ड्रोन कैमरे की मदद से स्थल का सर्वेक्षण भी किया. अधिशासी अभियंता रामपुर के एल सुमन ने बताया कि केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की टीम ने ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वेक्षण किया.
ड्रोन कैमरे के माध्यम से जहां भूस्खलन हुआ था, उसका भी सर्वेक्षण किया. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए अधिकारियों को सलाह दी है. वहीं, उन्होंने बताया कि जूलॉजिकल विभाग के साइंटिस्ट संबंधित रिपोर्ट तैयार करने के बाद रिपोर्ट सौपेंगे.
इस दौरान रामपुर से किन्नौर जाने वाले नेशनल हाइवे पर अन्य संभावित स्थानों का निरीक्षण भी किया गया. दिल्ली से आए अधिकारियों ने सर्वेक्षण कर राष्ट्रीय राजमार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए.
बता दें कि बीते दिनों निगुलसारी में भूस्खलन के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जहां पर अभी भी टीम लापता हुए लोगों की तलाश कर रही है. इस दौरान जूलॉजिकल विभाग के साइंटिस्ट व उनके साथ चीफ इंजीनियर भूतल परिवहन मंत्रालय दिल्ली, चीफ इंजीनियर नेशनल हाईवे शिमला, आरो नेशनल हाईवे शिमला, एसई नेशनल हाईवे शिमला, डीआरडीओ की टीम, एक्सईएन नेशनल हाईवे रामपुर, एसडीओ रामपुर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:CM के गृह जिला में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, मचा हड़कंप