ETV Bharat / city

29 जुलाई को प्रदेश बीजेपी की कमान संभालेंगे सुरेश कश्यप, होटल पीटरहॉफ में आयोजित होगा कार्यक्रम

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 12:24 PM IST

बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप का अभिनंदन एवं पदभार ग्रहण समारोह 29 जुलाई, 2020 को होटल पीटरहॉफ शिमला में सुबह 11.00 बजे किया जाएगा.

Himachal  new  BJP president suresh kashyap
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप का अभिनंदन एवं पदभार ग्रहण समारोह 29 जुलाई, 2020 को होटल पीटरहॉफ शिमला में सुबह 11.00 बजे किया जाएगा.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह अभिनंदन समारोह साधारण तरीके से किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं मोर्चों के अध्यक्ष ही सम्मिलत होंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के चलते सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि इसके अलावा बाकि पूरे प्रदेश में 17 जिलों और 74 मण्डलों पर यह कार्यक्रम वर्चुअल रैली के माध्यम से देखा व सुना जाएगा. साथ ही प्रत्येक जिला व मण्डल मुख्यालयों में या किसी उपयुक्त स्थान पर बड़ी एलईडी के माध्यम से 50-60 कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को देखेंगे.

जिलों व मण्डलों में यह कार्यक्रम 2017 के प्रत्याशी और मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर व फेसबुक पेज पर भी लाइव प्रसारित किया जाएगा.त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि अभिनंदन समारोह के बाद प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की बैठक भी आयोजित की जाएगी .

ये भी पढ़ेंः विजय दिवस स्पेशल: विजय पताका में चमक रहा है हिमाचल के 52 जांबाजों का पवित्र लहू

शिमला: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप का अभिनंदन एवं पदभार ग्रहण समारोह 29 जुलाई, 2020 को होटल पीटरहॉफ शिमला में सुबह 11.00 बजे किया जाएगा.

त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए यह अभिनंदन समारोह साधारण तरीके से किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष एवं मोर्चों के अध्यक्ष ही सम्मिलत होंगे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के चलते सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा.

बीजेपी प्रदेश महामंत्री ने कहा कि इसके अलावा बाकि पूरे प्रदेश में 17 जिलों और 74 मण्डलों पर यह कार्यक्रम वर्चुअल रैली के माध्यम से देखा व सुना जाएगा. साथ ही प्रत्येक जिला व मण्डल मुख्यालयों में या किसी उपयुक्त स्थान पर बड़ी एलईडी के माध्यम से 50-60 कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को देखेंगे.

जिलों व मण्डलों में यह कार्यक्रम 2017 के प्रत्याशी और मण्डल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर व फेसबुक पेज पर भी लाइव प्रसारित किया जाएगा.त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि अभिनंदन समारोह के बाद प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की बैठक भी आयोजित की जाएगी .

ये भी पढ़ेंः विजय दिवस स्पेशल: विजय पताका में चमक रहा है हिमाचल के 52 जांबाजों का पवित्र लहू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.