शिमला: शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस नेता आनंद शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस जा रही है तो आनंद शर्मा को शिमला की याद आयी है.
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि आनंद शर्मा के चिट्ठी लिखने से पहले ही सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर केंद्रीय नेताओं से बात कर चुके हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इस मामले को लेकर केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बात करने वाले हैं. इसके अलावा कहा कि शिमला का विधायक होने के नाते मैं भी मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा, ताकि केंद्रीय स्तर पर मामले को सही ढंग से उठाया जा सके.