ठियोग/शिमला: शिमला के उपमंडल ठियोग के अंतर्गत आने वाले वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग (Suresh Bhardwaj In Cheog School) में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज के दौरे के बाद विवाद छिड़ गया (Suresh Bhardwaj Govt School Cheog Controversy) है. दरअसल बीते दिनों यहां पर खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हुए थे. इसी दौरान स्कूल में परीक्षा भी चल रही थी. आरोप है की मंत्री के भाषण से छात्रों को परिक्षा देने में परेशानी हुई.
अभिभावकों ने जताया विरोध: इसी कड़ी में अभिभावकों और चिंयोग पंचायत के प्रधान ने ठियोग में शनिवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया. उन्होंने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाए कि स्कूल में जिस दिन परीक्षा थी, उसी दिन मंत्री सुरेश भारद्वाज भी एक कार्यक्रम के लिए वहां आए हुए थे. उन्होंने कहा कि एक तरफ छात्र परीक्षा दे रहे थे और दूसरी तरफ मंत्री भाषण. स्कूल में लगे माइक की आवाज से बच्चों को परीक्षा देने में काफी परेशानी हुई, जिसका सीधा असर उनकी परीक्षा पर पड़ा.
नियमों की कि गई उल्लंघना: अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल में परीक्षा के दौरान सभी नियमों का उल्लंघन किया गया. उन्होंने कहा कि परीक्षा भी ऐसे कमरों में कराई गई जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे. हालांकि नियम ये कहता हैं कि परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होनी चाहिए. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे वाला कमरा होने के बावजूद भी ऐसा क्यों किया गया.
हाई कोर्ट जाएंगे अभिभावक: अभिभावकों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर वे उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और इस परीक्षा को निरस्त करने की मांग करेंगे. वहीं पंचायत के प्रधान दिनेश जगटा ने भी स्कूल प्रिंसिपल को घेरते हुए कहा कि उन्होंने पंचायत को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उसी दिन स्कूल में परीक्षा भी है. अगर उन्हें जानकारी होती तो वो इसका हल निकालते. उन्होंने कहा कि ये नियमों के विपरीत किया गया कार्य है और इसका दोष पूरी तरह से स्कूल प्रशासन का है. उन्होंने मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.
इसलिए पहुंचे थे मंत्री: दरअसल, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में शनिवार को खेलकूद प्रतियोगिता का समापन था. ऐसे में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे थे. स्कूली जोनल छात्र खेलकूद प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र ठियोग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम (Sports Competition In Cheog School) किया. जिन्हें मंत्री सुरेश भारद्वाज द्वारा सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें: जीत के ख्वाब न देखें CM, जल्द होने वाली है विदाई: विक्रमादित्य सिंह