ETV Bharat / city

समर्थकों की नारेबाजी पर आला कमान की तरफ से रिपोर्ट तलब करने की बात महज अफवाह: सुक्खू

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 7:14 PM IST

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थकों की ओर से मंडी में नारेबाजी को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने रिपोर्ट तलब करने की बात को सुक्खू ने अफवाह करार दिया है. सुक्खू ने कहा कि नारेबाजी होती है और आगे भी होती रहेगी. इससे कार्यकर्ताओं में जोश आता है. नारेबाजी करने से कोई पार्टी विरोध काम नहीं किया गया है और न ही इसे अनुशासन हीनता मानी जाती है.

Sukhwinder Singh Sukhu on matter of Sloganeering during Rajiv shukla mandi visit
सुखविंदर सिंह सुक्खू

शिमलाः हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थकों की ओर से मंडी में नारेबाजी को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने रिपोर्ट तलब करने की बात को सुक्खू ने अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई पत्र आलकमान से आया है तो उन्हें दिखाया जाए.

सुक्खू ने कहा कि नारेबाजी होती है और आगे भी होती रहेगी. इससे कार्यकर्ताओं में जोश आता है. नारेबाजी करने से कोई पार्टी विरोध काम नहीं किया गया है और न ही इसे अनुशासन हीनता मानी जाती है. कांग्रेस के कुछ लोग खबरे प्लांट कर रहे है और वो ऐसे लोग है, जिन्हें संगठन चलाने का कोई अनुभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस एक जुट हैं और पार्टी के लिए सभी मिल जुल कर काम कर रहे है. इसके अलावा हाईकमान खुद मंडी में थे ऐसे में कोई सवाल ही नहीं उठता है कि आलाकमान ने इसको लेकर कोई संज्ञान लिया है.

वहीं, उन्होंने जयराम सरकर पर भी निशाना साधा ओर कहा कि कोरोना से निपटने में ये सरकार पूरी तरह से विफल हो गई और मुख्यमंत्री के साथ मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो पाए जा रहें हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पतालों में आम लोगों का इलाज तक नहीं किया जा रहा है. सरकार को इसको लेकर गंभीरता से सोचना चाहिए.

बता दें कि मंडी में किसान सम्मलेन में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष सुक्खू समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की थी. इस दौरान पार्टी में माहौल भी गरमा गया था. इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान ने सज्ञान लेने की बात भी कही गई थी. वहीं, सुक्खू भी इसको लेकर अपना पक्ष रखने के लिए समाने आए हैं.

ये भी पढ़ें: अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका मिली सुरक्षित, कांग्रेस पार्टी ने की थी जांच की मांग

शिमलाः हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू के समर्थकों की ओर से मंडी में नारेबाजी को लेकर कांग्रेस आलाकमान ने रिपोर्ट तलब करने की बात को सुक्खू ने अफवाह करार दिया है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई पत्र आलकमान से आया है तो उन्हें दिखाया जाए.

सुक्खू ने कहा कि नारेबाजी होती है और आगे भी होती रहेगी. इससे कार्यकर्ताओं में जोश आता है. नारेबाजी करने से कोई पार्टी विरोध काम नहीं किया गया है और न ही इसे अनुशासन हीनता मानी जाती है. कांग्रेस के कुछ लोग खबरे प्लांट कर रहे है और वो ऐसे लोग है, जिन्हें संगठन चलाने का कोई अनुभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि राजीव शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस एक जुट हैं और पार्टी के लिए सभी मिल जुल कर काम कर रहे है. इसके अलावा हाईकमान खुद मंडी में थे ऐसे में कोई सवाल ही नहीं उठता है कि आलाकमान ने इसको लेकर कोई संज्ञान लिया है.

वहीं, उन्होंने जयराम सरकर पर भी निशाना साधा ओर कहा कि कोरोना से निपटने में ये सरकार पूरी तरह से विफल हो गई और मुख्यमंत्री के साथ मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो पाए जा रहें हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पतालों में आम लोगों का इलाज तक नहीं किया जा रहा है. सरकार को इसको लेकर गंभीरता से सोचना चाहिए.

बता दें कि मंडी में किसान सम्मलेन में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला के समक्ष सुक्खू समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की थी. इस दौरान पार्टी में माहौल भी गरमा गया था. इसको लेकर कांग्रेस आलाकमान ने सज्ञान लेने की बात भी कही गई थी. वहीं, सुक्खू भी इसको लेकर अपना पक्ष रखने के लिए समाने आए हैं.

ये भी पढ़ें: अटल टनल की शिलान्यास पट्टिका मिली सुरक्षित, कांग्रेस पार्टी ने की थी जांच की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.