शिमला: हिमाचल में भाजपा द्वारा विधायकों के टिकट काटने की चर्चाओं का बीच हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला साधा है. सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर यह मानकर बैठे हैं कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा, आरएसएस और सीआईडी के इंटरनल सर्वे में भाजपा सरकार जा रही है. यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी के संगठन ने मौजूदा मंत्रियों और विधायकों के टिकट काटने का मन बना लिया है.
हिमाचल कांग्रेस प्रचार समिति (Sukhvinder Singh Sukhu on BJP) के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज मौजूदा भाजपा सरकार से हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि जिस उम्मीद के साथ जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सरकार में लाया था, उसे सरकार पूरा नहीं कर सकी है. सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की आम जनता, मजदूरों बागवानों की आवाज है और जनता ने कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने का मन बना लिया है.
सुक्खू ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने (Sukhu on jairam thakur) कहा कि पांच साल सोई रही. सरकार अब कोरे फैसले लेने में डटी है. हर तीसरे दिन कैबिनेट बैठक बुलाकर बिना बजट की घोषणाएं की जा रही हैं. यह सत्ता से बाहर होने वाली सरकार की निशानी है.
सुक्खू ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अगर इतनी तत्परता अपने पूरे कार्यकाल में दिखाई होती तो प्रदेश के इतनी बदतर स्थिति नहीं होती. जनता को सुशासन प्रदान करने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है. हर वर्ग सरकार से दुखी है. कैबिनेट में जो निर्णय लिए जा रहे हैं, वे पूरे होने वाले नहीं हैं. यह जनता को बहकाने को लिए जा रहे हैं. हर कोई यह जानता है कि अभी की जारी घोषणाएं और फैसले पूरे होने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में अपडेट हुई वोटर्स लिस्ट, इस बार 55 लाख, 7 हजार, 261 मतदाता लिखेंगे नेताओं की किस्मत