ETV Bharat / city

स्कूल बंद होने के बावजूद भी छात्र 21 अप्रैल तक ले सकते हैं प्रवेश, यहां जानें पूरी प्रक्रिया - शिमला न्यूज

स्कूलों को 15 अप्रैल के बाद अब 21 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में नए छात्रों और जो छात्र रोल ऑन होंगे, उनके लिए ऑनलाइन 21 अप्रैल तक प्रवेश जारी किया जाएगा. वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से चलती रहेगी. 21 अप्रैल के बाद छात्र ऑफलाइन माध्यम से भी प्रवेश ले सकेंगे.

21 अप्रैल के बाद स्कूल खुलने पर ले सकेंगे प्रवेश
21 अप्रैल के बाद स्कूल खुलने पर ले सकेंगे प्रवेश
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 8:21 AM IST

शिमलाः प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया को स्कूल बंद होने के बावजूद भी जारी रखा जाएगा. सरकार के आदेशों के तहत सभी शिक्षण संस्थान 21 अप्रैल तक बंद है. दरअसल, सरकारी स्कूलों में बिना लेट फीस के 5 से 10 अप्रैल तक प्रवेश लेने का शेड्यूल था. लेकिन अब शिक्षा विभाग कोविड की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को 15 अप्रैल के बाद अब 21 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में नए छात्रों और जो छात्र रोल ऑन होंगे उनके लिए 21 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रवेश जारी किया जाएगा.

21 अप्रैल के बाद भी ले सकेंगे प्रवेश

21 अप्रैल के बाद यदि स्कूल खुलते हैं, तो छात्र स्कूल आकर भी प्रवेश ले सकेंगे. इस बीच छात्रों को लेट फीस नहीं लगाई जाएगी. इससे पहले सरकारी स्कूलों के लिए बिना लेट फीस 5 से 10 अप्रैल तक प्रवेश प्रक्रिया रखी गई थी. 15 अप्रैल तक स्कूल बंद किया गया था और शिक्षकों और गैर शिक्षकों को आने के आदेश थे, ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. वहीं, अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है.

शिक्षक और गैर शिक्षक की बढ़ाई गई छुट्टी

सरकार के आदेशों के अनुसार शिक्षक और गैर शिक्षकों को भी 21 अप्रैल तक अवकाश है, हालांकि इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. ऐसे में छात्रों की प्रेवश प्रक्रिया के लिए 21 अप्रैल तक ऑनलाइन विकल्प रहेगा. इसके बाद यदि किसी छात्र प्रवेश लेने से छूट जाता है तो वह 21 अप्रैल के बाद स्कूल आकर अपना दाखिला करा सकेगा.

छात्र ऑफलाइन माध्यम से भी ले सकेंगे प्रवेश

गौर रहे कि सरकारी स्कूलों में इससे पूर्व 30 अप्रैल तक लेट फीस के साथ प्रवेश देने की बात कही गई थी. वहीं, प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से चलती रहेगी. 21 अप्रैल के बाद छात्र ऑफलाइन माध्यम से भी प्रवेश ले सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे परीक्षा केंद्र के CCTV: डॉ. सोनी

शिमलाः प्रदेश के सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया को स्कूल बंद होने के बावजूद भी जारी रखा जाएगा. सरकार के आदेशों के तहत सभी शिक्षण संस्थान 21 अप्रैल तक बंद है. दरअसल, सरकारी स्कूलों में बिना लेट फीस के 5 से 10 अप्रैल तक प्रवेश लेने का शेड्यूल था. लेकिन अब शिक्षा विभाग कोविड की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को 15 अप्रैल के बाद अब 21 अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है. ऐसे में सरकारी स्कूलों में नए छात्रों और जो छात्र रोल ऑन होंगे उनके लिए 21 अप्रैल तक ऑनलाइन प्रवेश जारी किया जाएगा.

21 अप्रैल के बाद भी ले सकेंगे प्रवेश

21 अप्रैल के बाद यदि स्कूल खुलते हैं, तो छात्र स्कूल आकर भी प्रवेश ले सकेंगे. इस बीच छात्रों को लेट फीस नहीं लगाई जाएगी. इससे पहले सरकारी स्कूलों के लिए बिना लेट फीस 5 से 10 अप्रैल तक प्रवेश प्रक्रिया रखी गई थी. 15 अप्रैल तक स्कूल बंद किया गया था और शिक्षकों और गैर शिक्षकों को आने के आदेश थे, ऐसे में ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा रही थी. वहीं, अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है.

शिक्षक और गैर शिक्षक की बढ़ाई गई छुट्टी

सरकार के आदेशों के अनुसार शिक्षक और गैर शिक्षकों को भी 21 अप्रैल तक अवकाश है, हालांकि इस बारे में शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार तक अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. ऐसे में छात्रों की प्रेवश प्रक्रिया के लिए 21 अप्रैल तक ऑनलाइन विकल्प रहेगा. इसके बाद यदि किसी छात्र प्रवेश लेने से छूट जाता है तो वह 21 अप्रैल के बाद स्कूल आकर अपना दाखिला करा सकेगा.

छात्र ऑफलाइन माध्यम से भी ले सकेंगे प्रवेश

गौर रहे कि सरकारी स्कूलों में इससे पूर्व 30 अप्रैल तक लेट फीस के साथ प्रवेश देने की बात कही गई थी. वहीं, प्रदेश के उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा का कहना है कि सरकारी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से चलती रहेगी. 21 अप्रैल के बाद छात्र ऑफलाइन माध्यम से भी प्रवेश ले सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कंट्रोल रूम से जोड़े जाएंगे परीक्षा केंद्र के CCTV: डॉ. सोनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.