ETV Bharat / city

ठियोग के देहा में आवारा बैल ने एक व्यक्ति पर किया हमला, IGMC में चल रहा इलाज

ठियोग के पंजी गांव में एक आवारा बैल ने मंदिर जा रहे कुलदीप शर्मा पर हमला कर दिया. हादसे में कुलदीप पहाड़ी से नीचे गिर गया. ऐसे में वह मदद के लिए काफी देर तक (bull attack Kuldeep in Theog) चिल्लाता रहा. वहीं, करीब पांच घंटे बाद स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला और वह कुलदीप की मदद के लिए पहुंचे. जिसके बाद घायल कुलदीप को पहले सिविस अस्पताल ठियोग लाया गया और उसे प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं, बाद में कुलदीप को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है.

bull attack Kuldeep in Theog
बैल ने कुलदीप पर किया हमला
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 5:37 PM IST

ठियोग: ठियोग उपमंडल के तहत पड़ते देहा में एक व्यक्ति को आवारा बैल ने लहूलुहान कर दिया. घायल व्यक्ति का नाम कुलदीप शर्मा है जो देहा के पंजी गांव का रहने वाला है. बता दें कि सुबह के समय कुलदीप घर से घोड़ना के लिए मंदिर पूजा करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में 1 आवारा और सिरफिरे बैल से सामना हो गया. ऐसे में रास्ते से किनारा करने की कुलदीप ने कोशिश की, लेकिन बैल कुलदीप के पीछे दौड़ पड़ा और बैल ने कुलदीप पर हमला (bull attack Kuldeep in Theog) कर दिया और पहाड़ी से नीचे फेंक दिया.

ये घटना सुबह करीब 8 बजे हुई. घटना के समय कुलदीप की मदद ले लिए कोई नहीं था, जिसके चलते कुलदीप घंटों अपनी जान के लिए लड़ता रहा. जैसे तैसे हिम्मत की और जोर से चीखने चिल्लाने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो देखा कि कुलदीप बुरी तरह से जख्मी था. वहीं, दूसरी तरफ से घोड़ना मन्दिर में पूजा न होने के चलते भी लोगों को चिंता हुई कि कुलदीप आखिर आज पूजा के लिए क्यों नहीं पहुंचा. जिसके बाद इलाके में खोजबीन शुरू हुई तो देखा कि कुलदीप बुरी तरह घायल था. जिसके बाद कुलदीप को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.

इस दौरान कुलदीप को 40 से 50 टांके सर और उसकी टांगो में लगाए गए और फिर उसकी हालत को देखते हुए शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को भी दी. जिसके बाद मौके (bull attack Kuldeep in Theog) पर पुलिस आई और परिजनों के बयान दर्ज किए. घायल कुलदीप के पिता लायकराम पंडित का कहना है कि आवारा बैल ने जानलेवा हमला किया है. ये बैल स्कूल के बच्चों और अन्य किसी भी व्यक्ति पर हमला कर सकता है. ऐसे में प्रशासन बैल को पकड़ ले और उन्हें भी आर्थिक सहायता प्रदान करे ताकि कुलदीप का सही इलाज हो सके.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Shimla: रोहड़ू से शिमला आ रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 1 घायल

ठियोग: ठियोग उपमंडल के तहत पड़ते देहा में एक व्यक्ति को आवारा बैल ने लहूलुहान कर दिया. घायल व्यक्ति का नाम कुलदीप शर्मा है जो देहा के पंजी गांव का रहने वाला है. बता दें कि सुबह के समय कुलदीप घर से घोड़ना के लिए मंदिर पूजा करने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में 1 आवारा और सिरफिरे बैल से सामना हो गया. ऐसे में रास्ते से किनारा करने की कुलदीप ने कोशिश की, लेकिन बैल कुलदीप के पीछे दौड़ पड़ा और बैल ने कुलदीप पर हमला (bull attack Kuldeep in Theog) कर दिया और पहाड़ी से नीचे फेंक दिया.

ये घटना सुबह करीब 8 बजे हुई. घटना के समय कुलदीप की मदद ले लिए कोई नहीं था, जिसके चलते कुलदीप घंटों अपनी जान के लिए लड़ता रहा. जैसे तैसे हिम्मत की और जोर से चीखने चिल्लाने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आवाज सुनी तो देखा कि कुलदीप बुरी तरह से जख्मी था. वहीं, दूसरी तरफ से घोड़ना मन्दिर में पूजा न होने के चलते भी लोगों को चिंता हुई कि कुलदीप आखिर आज पूजा के लिए क्यों नहीं पहुंचा. जिसके बाद इलाके में खोजबीन शुरू हुई तो देखा कि कुलदीप बुरी तरह घायल था. जिसके बाद कुलदीप को सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.

इस दौरान कुलदीप को 40 से 50 टांके सर और उसकी टांगो में लगाए गए और फिर उसकी हालत को देखते हुए शिमला आईजीएमसी रेफर कर दिया गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को भी दी. जिसके बाद मौके (bull attack Kuldeep in Theog) पर पुलिस आई और परिजनों के बयान दर्ज किए. घायल कुलदीप के पिता लायकराम पंडित का कहना है कि आवारा बैल ने जानलेवा हमला किया है. ये बैल स्कूल के बच्चों और अन्य किसी भी व्यक्ति पर हमला कर सकता है. ऐसे में प्रशासन बैल को पकड़ ले और उन्हें भी आर्थिक सहायता प्रदान करे ताकि कुलदीप का सही इलाज हो सके.

ये भी पढ़ें: Road Accident in Shimla: रोहड़ू से शिमला आ रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 1 की मौत 1 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.