किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पंचायतीराज चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई है. कांग्रेस-भाजपा समर्थित प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं. 6 जनवरी को कुछ प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. ऐसे में कई पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचन की संभावना है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी भी अपने संगठन के समर्थित लोगों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बना रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत
नेगी निगम भंडारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि वे पूरे प्रदेश में पंचायतीराज चुनावों को लेकर दौरे कर रहे हैं. गृह क्षेत्र किन्नौर में पंचायतीराज चुनावों को लेकर कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों से भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी जीतकर आएंगे. प्रदेश सरकार अपने तीन सालों के कार्यकाल में काम नहीं कर पाई है. किन्नौर के साथ सरकार की अनदेखी का भी इस चुनाव में काफी असर होगा.
भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जनता करारा जवाब देगी
युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी ने कहा कि वे जिला के कई पंचायतों का दौरा पहले ही कर चुके हैं और कुछ पंचायतों में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ दौरा करेंगे. नेगी ने कहा कि पंचायतीराज चुनावों में इस बार शतप्रतिशत कांग्रेस समर्थित लोगों को जिताने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है. आने वाले चुनावों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जनता करारा जवाब देगी.