शिमला: 18 से लेकर 40 वर्ष की आयु वर्ग के हर एक व्यक्ति अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana in Himachal) का लाभ उठा सकते है. यह बात राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में पीएफआरडीए के पूर्ण कालिक सदस्य डॉ. दीपक मोहंती ने कही. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की आयु का व्यक्ति इसमें शामिल हो सकता है जो 42 रुपये से लेकर 291 रुपये तक के मासिक प्रीमियम भुगतान से 1000 हजार से लेकर 5000 हजार तक की मासिक पेंशन प्राप्ति कर सकता है जो 60 वर्ष की अवधि पूर्ण करते ही मिलना शुरू होगी.
भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अटल पेंशन योजना के विस्तार एवं वृद्धि के आश्यक से राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा पीएफआरडीए के सहयोग से शिमला में एक समीक्षा बैठक एवं ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. दीपक मोहंती पीएफआरडीए के पूर्ण कालिक सदस्य ने की. कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक जेके पाण्डेय ने कहा कि इस समय देश की 29 प्रतिशत संख्या ही सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आती है. इस आधार से देखा जाए तो अभी 71 प्रतिशत जनसंख्या को सामाजिक दृष्टि से इस कवच की आवश्यकता है.
इस समय अटल पेंशन योजना से अधिक आकर्षक कोई योजना नहीं जो सामाजिक सुरक्षा का आश्वासन देती हो. उन्होंने आग्रह किया कि बैंक अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचें, ताकि उन लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके जिनके पास भविष्य की कोई सशक्त आय न हो. मोहंती ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कार्यरत बैंकों ने सराहनीय कार्य किया है. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भी बैंक खुले रहे और सेवाएं दी हैं.
उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए कहा कि देश में यह प्रथम राज्य है जो हर उस व्यक्ति को 2000 की सहयोग राशि प्रदान करता है जो अटल पेंशन योजना में शमिल होता है. उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था को सुरक्षित करने में राज्य सरकार की यह बहुत बड़ी पहल है. बैठक में यूको बैंक अंचल प्रमुख एवं संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति शिमला एसएस नेगी ने कहा कि इस वर्ष का लक्ष्य अभी 39 प्रतिशत ही प्राप्त किया है लेकिन प्रदेश में कार्यरत सभी बैंकों के सहयोग से वर्ष के अंत तक हम निर्धारित लक्ष्य को अवश्यं प्राप्त कर सकेंगे.
उन्होंने सभी बैंको एवं अग्रणी बैंक अधिकारियों से आग्रह किया कि जब वर्ष की उपलब्धियों के परिणाम आयेंगे तो अवश्य ही 30 प्रतिशत अधिक बैंकों को इस तरह के प्रशस्ति पत्र मिले. इस अवसर पर राज्य के पांच बैंकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गये जिनमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सितंबर 2021 की अर्धवाषिक अवधि के दौरान स्थापित लक्ष्यों की 122 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त कर प्रथम स्थापन हासिल किया. यूको बैंक ने 114 प्रतिशत, यूनियन बैंक ने 112 प्रतिशत, इण्डियन बैंक ने 101 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की. निजी बैंको के क्षेत्र में इण्डियन बैंक ने 117 प्रतिशत की उपलब्धि की.
ये भी पढ़ें- Open Heart Surgery in Himachal: 16 सालों में एक भी VVIP ने हिमाचल प्रदेश में नहीं करवाई बाईपास सर्जरी