शिमला: कोरोना काल में एक बार फिर से पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. प्रदेश राज्य चुनाव आयोग (state election commission) ने जनजातीय क्षेत्रों पांगी, उदयपुर, केलांग और काजा में पंचायती राज चुनावों ( Panchayati Raj Elections) की घोषणा कर दी है. राज्य चुनाव आयुक्त अनिल कुमार खाची द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार लाहौल स्पीति जिला के सब डिवीजन उदयपुर और केलांग में पंचायती राज के सभी पदों के लिए चुनाव होंगे. जबकि काजा में बचे हुए जिला परिषद के चुनाव करवाए जाएंगे.
इसके अलावा चंबा जिले के पांगी सब डिवीजन में भी पंचायती राज चुनाव करवाए जाएंगे. अधिसूचना के अनुसार 13 से 15 सितम्बर तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे. 16 सितम्बर को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी. 18 सितम्बर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. 29 सितम्बर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. पंचायत समिति और जिला परिषद के मतों की गणना 4 अक्टूबर को होगी. उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. वोटिंग के दौरान मतदान केंद्रों पर कोविड नियमों की पालना को लेकर विशेष जानकारी दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: त्रिलोक जम्वाल ने मिशन रिपीट का किया दावा, बोले: बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी
ये भी पढ़ें: बरसात से प्रभावित लाहौल के किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा, CM का जताया आभार