ETV Bharat / city

क्लीनिकल कमेटी ने ब्लैक फंगस उपचार के लिए तैयार किया प्रोटोकाॅल, ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सतर्क - शिमला कोरोना न्यूज

कोविड नैदानिक समिति (क्लीनिकल कमेटी) ने म्यूकर माइकोसिस/ब्लैक फंगस के उपचार के लिए विस्तृत उपचार प्रोटोकाॅल तैयार किया है. म्यूकर माइकोसिस चिकित्सा प्रबंधन का मानना है कि इस बीमारी का समय पर पता चल जाने से मरीज इससे पूरी तरह से ठीक हो जाता है. एंटिफंगल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन और अन्य दवाओं से इस बीमारी का उपचार किया जा सकता है.

igmc
igmc
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:52 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोविड नैदानिक समिति (क्लीनिकल कमेटी) ने म्यूकर माइकोसिस/ब्लैक फंगस के उपचार के लिए विस्तृत उपचार प्रोटोकाॅल तैयार किया है. एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि म्यूकर माइकोसिस एक कवक (फंगल) रोग है, जो आमतौर पर मानव शरीर के नाक, आंख और मस्तिष्क क्षेत्र को प्रभावित करता है.

महामारी के दौरान ब्लैक फंगस रोग के बढ़ने का कारण कोविड-19 संक्रमण से मधुमेह (डायबिटीज) बिगड़ने की प्रवृत्ति होती है, रोगियों में नए मधुमेह का विकास होता है और कभी-कभी श्वेत रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है. इसके अलावा, कोविड-19 मरीजों के उपचार में उपयोग किए जा रहे स्टेरॉयड जैसे इम्यूनो प्रेसिव उपचार से भी इम्यूनिटी में कमी आती है.

निपुण जिंदल ने बताया कि कोविड-19 के दौरान पुरानी सांस की बीमारी, यांत्रिक वेंटिलेशन और अन्य संक्रमणों से भी म्यूकर माइकोसिस की संभावना बढ़ जाती है. अनियंत्रित डायबिटीज मेलिटस, स्टेरॉयड जैसे इम्यूनो प्रेसिव, लंबे समय तक आईसीयू में रहना आदि फंगल रोग होने का प्रमुख कारण हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती किए गए कोविड-19 मरीजों में लक्षणों की निगरानी, बीमारी को पूरी तरह से नियंत्रित करने और उपचार के लिए पोस्ट कोविड फाॅलो-अप करना आवश्यक है.

ब्लैक फंगस के लक्षण

निपुण जिंदल ने बताया कि इस संक्रमण के लिए व्यक्ति को मुख्य तौर पर जिन लक्षणों के बारे में सतर्क रहने की आवश्यकता है, उनमें सिरदर्द, दवाओं का कोई असर नहीं होना, नाक का बहना, दर्द या चेहरे पर सनसनी, दांतों का ढीला होना, तालू का अल्सर या नाक गुहा और साइनोसाइटिस में ब्लैक नेक्रोटिक एस्चर आदि शामिल हैं.

ब्लैक फंगस रोग आंखों को करता है प्रभावित

ब्लैक फंगस रोग आंखों को भी प्रभावित करता है, जिसके परिणामस्वरूप आंखों में सूजन और लाली, दोहरा दिखाई देना, नजर कमजोर होना, आंखों में दर्द आदि हो सकता हैं. प्रवक्ता ने बताया कि कुछ प्रयोगशालाओं की जांच में पाया गया है कि रक्त जांच, नाक की एंडोस्कोपी जांच, एक्स-रे, सीटी स्कैन, बायोप्सी, नाक क्रस्ट सैंपलिंग ब्रोन्को एल्वोलर लैवेज आदि से भी यह बीमारी हो सकती है.

समय पर बिमारी का पता चलने पर इलाज संभव

म्यूकर माइकोसिस चिकित्सा प्रबंधन का मानना है कि इस बीमारी का समय पर पता चल जाने से मरीज इससे पूरी तरह से ठीक हो जाता है. एंटिफंगल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन और अन्य दवाओं से इस बीमारी का उपचार किया जा सकता है. इस बीमारी की तीन माह तक निरंतर निगरानी की जानी चाहिए.

डॉक्टर की मरीजों से सलाह

उन्होंने बताया कि जो मरीज ऑक्सीजन थेरेपी पर हैं या ह्यूमिडिफायर का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें ह्यूमिडिफायर के लिए स्वच्छ और उबले हुए पानी का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए. मिनरल वाटर का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. ह्यूमिडिफायर के पानी को प्रतिदिन बदलना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि लोगों को ब्लैक फंगस के सभी लक्षणों के संबंध में सतर्क रहना चाहिए, ताकि समय पर उपचार हो सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल

शिमला: प्रदेश में कोविड नैदानिक समिति (क्लीनिकल कमेटी) ने म्यूकर माइकोसिस/ब्लैक फंगस के उपचार के लिए विस्तृत उपचार प्रोटोकाॅल तैयार किया है. एनएचएम के एमडी निपुण जिंदल ने बताया कि म्यूकर माइकोसिस एक कवक (फंगल) रोग है, जो आमतौर पर मानव शरीर के नाक, आंख और मस्तिष्क क्षेत्र को प्रभावित करता है.

महामारी के दौरान ब्लैक फंगस रोग के बढ़ने का कारण कोविड-19 संक्रमण से मधुमेह (डायबिटीज) बिगड़ने की प्रवृत्ति होती है, रोगियों में नए मधुमेह का विकास होता है और कभी-कभी श्वेत रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है. इसके अलावा, कोविड-19 मरीजों के उपचार में उपयोग किए जा रहे स्टेरॉयड जैसे इम्यूनो प्रेसिव उपचार से भी इम्यूनिटी में कमी आती है.

निपुण जिंदल ने बताया कि कोविड-19 के दौरान पुरानी सांस की बीमारी, यांत्रिक वेंटिलेशन और अन्य संक्रमणों से भी म्यूकर माइकोसिस की संभावना बढ़ जाती है. अनियंत्रित डायबिटीज मेलिटस, स्टेरॉयड जैसे इम्यूनो प्रेसिव, लंबे समय तक आईसीयू में रहना आदि फंगल रोग होने का प्रमुख कारण हैं. उन्होंने कहा कि भर्ती किए गए कोविड-19 मरीजों में लक्षणों की निगरानी, बीमारी को पूरी तरह से नियंत्रित करने और उपचार के लिए पोस्ट कोविड फाॅलो-अप करना आवश्यक है.

ब्लैक फंगस के लक्षण

निपुण जिंदल ने बताया कि इस संक्रमण के लिए व्यक्ति को मुख्य तौर पर जिन लक्षणों के बारे में सतर्क रहने की आवश्यकता है, उनमें सिरदर्द, दवाओं का कोई असर नहीं होना, नाक का बहना, दर्द या चेहरे पर सनसनी, दांतों का ढीला होना, तालू का अल्सर या नाक गुहा और साइनोसाइटिस में ब्लैक नेक्रोटिक एस्चर आदि शामिल हैं.

ब्लैक फंगस रोग आंखों को करता है प्रभावित

ब्लैक फंगस रोग आंखों को भी प्रभावित करता है, जिसके परिणामस्वरूप आंखों में सूजन और लाली, दोहरा दिखाई देना, नजर कमजोर होना, आंखों में दर्द आदि हो सकता हैं. प्रवक्ता ने बताया कि कुछ प्रयोगशालाओं की जांच में पाया गया है कि रक्त जांच, नाक की एंडोस्कोपी जांच, एक्स-रे, सीटी स्कैन, बायोप्सी, नाक क्रस्ट सैंपलिंग ब्रोन्को एल्वोलर लैवेज आदि से भी यह बीमारी हो सकती है.

समय पर बिमारी का पता चलने पर इलाज संभव

म्यूकर माइकोसिस चिकित्सा प्रबंधन का मानना है कि इस बीमारी का समय पर पता चल जाने से मरीज इससे पूरी तरह से ठीक हो जाता है. एंटिफंगल एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन और अन्य दवाओं से इस बीमारी का उपचार किया जा सकता है. इस बीमारी की तीन माह तक निरंतर निगरानी की जानी चाहिए.

डॉक्टर की मरीजों से सलाह

उन्होंने बताया कि जो मरीज ऑक्सीजन थेरेपी पर हैं या ह्यूमिडिफायर का उपयोग कर रहे हैं, उन्हें ह्यूमिडिफायर के लिए स्वच्छ और उबले हुए पानी का उपयोग सुनिश्चित करना चाहिए. मिनरल वाटर का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. ह्यूमिडिफायर के पानी को प्रतिदिन बदलना चाहिए. उन्होंने आग्रह किया कि लोगों को ब्लैक फंगस के सभी लक्षणों के संबंध में सतर्क रहना चाहिए, ताकि समय पर उपचार हो सके.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में जून महीने से महंगा मिलेगा सरसों का तेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.