शिमलाः प्रदेश के वन, युवा सेवाएं व खेल मंत्री राकेश पठानिया ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार दिल्ली दौरे हैं. इस दौरान राकेश पठानिया ने केंद्रीय युवा मामले व खेल मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात की.
इस दौरान राकेश पठानिया ने केंद्रीय मंत्री से खेल नीति के बारे में विस्तार से चर्चा की. हिमाचल प्रदेश में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर और युवाओं को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी चर्चा की गई.
राकेश पठानिया ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम 'खेलो इंडिया' के तहत विभिन्न खेल गतिविधियों के प्रोत्साहन पर विशेष जोर दिया जा रहा है. उन्होंने युवा सेवाएं एवं खेल विभाग से जुड़े अन्य मसलों पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू से चर्चा की है.
वहीं, इससे पहले वन और युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की. प्रदेश वन मंत्री की मुलाकात के बीच सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है. जेपी नड्डा के साथ राकेश पठानिया के अच्छे संबंध बताए जाते हैं.
राकेश पठानिया लंबी जद्दोजहद के बाद मंत्री बने हैं. ऐसे कयास लगाए जाते रहे हैं कि राकेश पठानिया को मंत्री बनाने में भी नड्डा की बड़ी भूमिका रही है. वहीं, कृषि व पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर भी अनुराग ठाकुर से मिले हैं. दिल्ली पहुंचे इन मंत्रियों की बीजेपी के सीनियर नेताओं से मुलाकात के साथ ही चर्चाएं तेज हो गई हैं.
ये भी पढ़ें- मैक्लोडगंज में दलाई लामा निवास के पास 160 साल से चल रही दुकान होगी बंद
ये भी पढ़ें- बड़ी लापरवाही! सोलन में कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला को भेज दिया घर