ETV Bharat / city

नशे के खिलाफ प्रदेशभर में महाअभियान शुरू, सीएम जयराम ठाकुर ने की शुरुआत

शुक्रवार को शिमला के रिज मैदान पर भी नशे के खिलाफ विशेष अभियान की शुरूआत सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में हुई. इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से नशे के विरोध चलाए जा रहे अभियान में सहयोग देने की बात कही.

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 7:36 PM IST

डिजाइन फोटो

शिमला: शुक्रवार को पूरे प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान का आगाज हो गया है. इसी कड़ी में राजधानी के रिज मैदान से नशे के खिलाफ विशेष अभियान की शुरूआत सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में हुई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने महाअभियान के जरिए बहुआयामी रणनीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि ये अभियान औपचारिकता मात्र नहीं है, बल्कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

मुख्यमंत्री ने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाने और कारगार नीति अपनाने के लिए सात उत्तरी राज्य एक साथ मिले हैं. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की मदद से नशे से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति भी तैयार की गई है और सूचना का आदान-प्रदान भी संभव हो सका है.

वीडियो

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में पांच नशा मुक्ति केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है. पहला केंद्र शुक्रवार को न्यू शिमला के निजी अस्पताल में स्थापित किया गया है. इस केंद्र में लोगों को नशे के चंगुल से बाहर आने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधकों को भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए.

बता दें कि सीएम ने विशेष अभियान के शुभारंभ पर ऑनलाइन न्यू शिमला में नशा मुक्ति केन्द्र और हिमाचल प्रदेश राज्य मनोरोग चिकित्सा प्राधिकरण की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया. इसी बीच उन्होंने नशे के बारे में जागरूक करने के लिए पोस्टर व शिमला जिला प्रशासन की ओर से तैयार की गई प्रचार सामग्री भी जारी की.

शिमला: शुक्रवार को पूरे प्रदेश में नशे पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान का आगाज हो गया है. इसी कड़ी में राजधानी के रिज मैदान से नशे के खिलाफ विशेष अभियान की शुरूआत सीएम जयराम ठाकुर की मौजूदगी में हुई.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए प्रदेश सरकार ने महाअभियान के जरिए बहुआयामी रणनीति तैयार की है. उन्होंने कहा कि ये अभियान औपचारिकता मात्र नहीं है, बल्कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.

मुख्यमंत्री ने बताया कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाने और कारगार नीति अपनाने के लिए सात उत्तरी राज्य एक साथ मिले हैं. उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की मदद से नशे से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति भी तैयार की गई है और सूचना का आदान-प्रदान भी संभव हो सका है.

वीडियो

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राज्य में पांच नशा मुक्ति केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है. पहला केंद्र शुक्रवार को न्यू शिमला के निजी अस्पताल में स्थापित किया गया है. इस केंद्र में लोगों को नशे के चंगुल से बाहर आने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधकों को भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए.

बता दें कि सीएम ने विशेष अभियान के शुभारंभ पर ऑनलाइन न्यू शिमला में नशा मुक्ति केन्द्र और हिमाचल प्रदेश राज्य मनोरोग चिकित्सा प्राधिकरण की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया. इसी बीच उन्होंने नशे के बारे में जागरूक करने के लिए पोस्टर व शिमला जिला प्रशासन की ओर से तैयार की गई प्रचार सामग्री भी जारी की.

Intro:Body:प्रदेश में नशा निवारण विशेष अभियान आरम्भ

मुख्यमंत्री द्वारा इस अभियान को जन आनंदोलन में बदलने की अपील

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि नशे की बुराई से निपटने के लिए सामूहिक प्रयास करने की नितांत आवश्यकता है तथा नशे के दुष्प्रभावों के बारे जागरूकता लाने के लिए एक जन आनंदोलन आरम्भ किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री आज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा रिज मैदान पर ‘नशे के विरुद्ध’ आरम्भ किए गए विशेष अभियान के अवसर पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। नशा निवारण और शराबबंदी का यह विशेष अभियान प्रदेश के सभी जिलों में आरम्भ किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज से इस बुराई को मिटाने के लिए प्रदेश सरकार ने बहुआयामी रणनीति तैयार की है। उन्होंने कहा कि एक माह तक चलने वाला यह अभियान इस रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान औपचारिकता मात्र ही नहीं है बल्कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के बेहतर समन्वय के द्वारा इन प्रयासों को फलीभूत किया जा सकता है।

जय राम ठाकुर ने कहा कि लोगों को जागरूक करने में चिकित्सक अपनी अहम भूमिका सकते हैं। इसी प्रकार, अध्यापक विद्यार्थियों को जागरूक कर नशे से दूर रहने को प्रेरित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को नशे के माफिया से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए ताकि नशा तस्करों व इससे जुड़े लोगों के जाल को तोड़ा जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की कि यह उनके द्वारा किए गए प्रयासों के ही परिणाम है कि नशे के विरुद्ध अभियान चलाने और कारगर नीति अपनाने के लिए सात उत्तरी राज्य एक साथ मिले। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों से इस सामाजिक बुराई से निपटने के लिए संयुक्त रणनीति भी तैयार की तथा सूचना का आदान-प्रदान भी सम्भव हो सका। प्रदेश सरकार ने राज्य में पांच नशा मुक्ति केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है, जिनमें पहला आज न्यू शिमला के निजी अस्पताल में स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से नशे के आदी लोगों को इस सामाजिक बुराई से बाहर आने में सहायता मिलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यटन निगमों के होटलों को भी प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रयास हिमाचल प्रदेश को वास्तव में ‘देव भूमि’ बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आॅनलाइन न्यू शिमला में नशा मुक्ति केन्द्र और हिमाचल प्रदेश राज्य मनोरोग चिकित्सा प्राधिकरण की वेबसाइट का शुभारम्भ किया। उन्होंने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए पोस्टर तथा शिमला जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई प्रचार समग्री भी जारी की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नशा निवारण रैली को भी रवाना किया।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के योग विभाग के छात्रों ने इस अवसर पर भव्य प्रस्तुति दी।
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.