ETV Bharat / city

SP शिमला वीडियो कॉल से सुनेंगे लोगों की समस्या, बोलेः पुलिस बनेगी सिटीजन फ्रेंडली - एसपी शिमला मोहित चावला न्यूज

एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि कई लोग थाने व चौकियों के बजाय सीधे एसपी को शिकायत करना चाहते हैं, लेकिन वे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और शिमला नहीं आ सकते. ऐसे लोगों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की जाएगी. आने वाले दिनों में इसकी व्यवस्था की जाएगी.

SP Shimla Mohit Chawla
SP Shimla Mohit Chawla
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:38 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 5:20 PM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में पुलिस लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में एसपी शिमला मोहित चावला नई व्यवस्था शुरू कर रहे हैं. वह वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों से सीधे बात करेंगे और उनकी शिकायतें भी सुनेंगे.

एसपी शिमला का कहना है कि कई लोग थाने व चौकियों के बजाय सीधे एसपी को शिकायत करना चाहते हैं, लेकिन वे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और शिमला नहीं आ सकते. ऐसे लोगों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की जाएगी. आने वाले दिनों में इसकी व्यवस्था की जाएगी.

मोहित चावला का कहना है कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में पुलिस के साथ ही आम लोगों की भी शामिल किया जाएगा. इसमें हर पंचायत और गांव के लोगों को जोड़ा जाएगा. हर व्यक्ति की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी.

नशे के सौदागरों को पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस तक देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे. इसके लिए जागरूकता अभियान भी आने वाले दिनों में चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.

थाने व चौकियों के प्रभारियों को कहा गया है कि वे लोगों की जो भी शिकायत हो उसे अच्छी तरह से सुनें और उसे दर्ज करें. बेवजह लोगों के थाने व चौकियों के चक्कर कटवाने वाले कर्मचारियों से जवाबतलबी की जाएगी. ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. शिमला पुलिस को सिटीजन फ्रेंडली बनाया जाएगा. लोगों, सोसायटियों की तरफ से जो सुझाव आएंगे, उन पर भी काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'वीरभद्र शासनकाल में कांग्रेस को नजर नहीं आई फिजूलखर्ची, जयराम सरकार के काम से घबराया विपक्ष'

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना वायरस से 34वीं मौत, व्यक्ति ने आईजीएमसी में तोड़ा दम

शिमलाः राजधानी शिमला में पुलिस लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयासरत है. इसी क्रम में एसपी शिमला मोहित चावला नई व्यवस्था शुरू कर रहे हैं. वह वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों से सीधे बात करेंगे और उनकी शिकायतें भी सुनेंगे.

एसपी शिमला का कहना है कि कई लोग थाने व चौकियों के बजाय सीधे एसपी को शिकायत करना चाहते हैं, लेकिन वे दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं और शिमला नहीं आ सकते. ऐसे लोगों से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की जाएगी. आने वाले दिनों में इसकी व्यवस्था की जाएगी.

मोहित चावला का कहना है कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान में पुलिस के साथ ही आम लोगों की भी शामिल किया जाएगा. इसमें हर पंचायत और गांव के लोगों को जोड़ा जाएगा. हर व्यक्ति की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाएगी.

नशे के सौदागरों को पकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस तक देने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे. इसके लिए जागरूकता अभियान भी आने वाले दिनों में चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.

थाने व चौकियों के प्रभारियों को कहा गया है कि वे लोगों की जो भी शिकायत हो उसे अच्छी तरह से सुनें और उसे दर्ज करें. बेवजह लोगों के थाने व चौकियों के चक्कर कटवाने वाले कर्मचारियों से जवाबतलबी की जाएगी. ऐसे कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी. शिमला पुलिस को सिटीजन फ्रेंडली बनाया जाएगा. लोगों, सोसायटियों की तरफ से जो सुझाव आएंगे, उन पर भी काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- 'वीरभद्र शासनकाल में कांग्रेस को नजर नहीं आई फिजूलखर्ची, जयराम सरकार के काम से घबराया विपक्ष'

ये भी पढ़ें- हिमाचल में कोरोना वायरस से 34वीं मौत, व्यक्ति ने आईजीएमसी में तोड़ा दम

Last Updated : Aug 31, 2020, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.