शिमलाः राजधानी में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के दौरान दिहाड़ीदार व निजी काम करने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में झुग्गी, झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी दो वक्त की रोटी के लिए तरसना पड़ रहा है. लॉकडाउन के दौरान इन झुग्गियों, झौंपड़ियों में रहने वाले लोगों की सहायता करने के लिए प्रशासन के साथ- साथ स्वंय सेवी संस्थाएं और समाजसेवी लोग भी आगे आ रहे हैं.
शिमला भराड़ी की रचना श्याम ने कुफर गाँव के मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता की और वहां के लोगों को राशन व जरुरी सामान वितरित किया.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के चलते देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है. जिसके दौरान जरूरी वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानों और कार्यालयों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में दिहाड़ी करने वाले लोगों व निजी काम करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस संकट के समय में कई लोगों को खाने पीने के लिए भी तरसना पड़ रहा है. इसको देखते हुए जितना हो सके हम मुसीबत में फंसे लोगों की सहायता कर रहें हैं.
ये भी पढ़ेंः चंबा में प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज