शिमलाः कोरोना वायरस की महामारी ने विश्व भर में कहर बरपाया हुआ है. इस महामारी के संक्रमण को रोकोने के लिए सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. ऐसे में लोगों को आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ रहा है. वहीं, इन हालातों में बहुत से लोग जरुरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं.
ऐसी ही एक मिसाल राजधानी शिमला से सटे तारा देवी की निवासी मान दासी ने पेश की है. वे खुद मास्क बना कर जरुरतमंदों में वितरित कर रही हैं. इस काम में उनकी बेटी भी उनका सहयोग कर रही है.
मान दासी का कहना है कि प्रदेश में बहुत से जरुरतमंद लोगो हैं जो मास्क व अन्य जरुरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अन्य लोगों का कर्तव्य बनता है कि वे जरुरतमंदों की मदद करे. उन्होंने कहा कि नागरिक को अपने क्षेत्र के आसपास के गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए.
उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी अन्य जरुरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाएं और सरकार के निर्देशों का भी पालन करें ताकि कोरोना वायरस की महामारी को हराया जा सके.
ये भी पढ़ें- धरने पर बैठे राकेश सिंघा से मिले मुकेश अग्निहोत्री, बिना भेदभाव के राशन मुहैया करवाने की दी नसीहत