ETV Bharat / city

कोरोना से जंग : शिमला मान दासी  जरूरतमंदों को खुद बना कर बांट रही मास्क - free mask distribution in corona

शिमला से सटे तारा देवी की निवासी मान दासी खुद मास्क बना कर जरुरतमंदों में वितरित कर रही हैं. इस काम में उनकी बेटी भी उनका सहयोग कर रही हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी अन्य जरुरतमंद लोगों की मदद करें और सरकार के निर्देशों का भी पालन भी करें.

homemade mask in shimla
homemade mask in shimla
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 10:16 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस की महामारी ने विश्व भर में कहर बरपाया हुआ है. इस महामारी के संक्रमण को रोकोने के लिए सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. ऐसे में लोगों को आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ रहा है. वहीं, इन हालातों में बहुत से लोग जरुरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं.

ऐसी ही एक मिसाल राजधानी शिमला से सटे तारा देवी की निवासी मान दासी ने पेश की है. वे खुद मास्क बना कर जरुरतमंदों में वितरित कर रही हैं. इस काम में उनकी बेटी भी उनका सहयोग कर रही है.

मान दासी का कहना है कि प्रदेश में बहुत से जरुरतमंद लोगो हैं जो मास्क व अन्य जरुरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अन्य लोगों का कर्तव्य बनता है कि वे जरुरतमंदों की मदद करे. उन्होंने कहा कि नागरिक को अपने क्षेत्र के आसपास के गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए.

उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी अन्य जरुरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाएं और सरकार के निर्देशों का भी पालन करें ताकि कोरोना वायरस की महामारी को हराया जा सके.

ये भी पढ़ें- धरने पर बैठे राकेश सिंघा से मिले मुकेश अग्निहोत्री, बिना भेदभाव के राशन मुहैया करवाने की दी नसीहत

शिमलाः कोरोना वायरस की महामारी ने विश्व भर में कहर बरपाया हुआ है. इस महामारी के संक्रमण को रोकोने के लिए सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. ऐसे में लोगों को आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ रहा है. वहीं, इन हालातों में बहुत से लोग जरुरतमंदों की मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं.

ऐसी ही एक मिसाल राजधानी शिमला से सटे तारा देवी की निवासी मान दासी ने पेश की है. वे खुद मास्क बना कर जरुरतमंदों में वितरित कर रही हैं. इस काम में उनकी बेटी भी उनका सहयोग कर रही है.

मान दासी का कहना है कि प्रदेश में बहुत से जरुरतमंद लोगो हैं जो मास्क व अन्य जरुरतों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में अन्य लोगों का कर्तव्य बनता है कि वे जरुरतमंदों की मदद करे. उन्होंने कहा कि नागरिक को अपने क्षेत्र के आसपास के गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए.

उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वे भी अन्य जरुरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाएं और सरकार के निर्देशों का भी पालन करें ताकि कोरोना वायरस की महामारी को हराया जा सके.

ये भी पढ़ें- धरने पर बैठे राकेश सिंघा से मिले मुकेश अग्निहोत्री, बिना भेदभाव के राशन मुहैया करवाने की दी नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.