शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फबारी (snowfall in shimla) का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. एक ओर जहां प्रदेश के कई हिस्सों में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित है, तो दूसरी ओर कई इलाकों में बिजली व पानी की सप्लाई बाधित (water supply interrupted in hp) हुई है.
राजधानी शिमला में बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. ऐसे में सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं होने से सुबह के समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग पैदल ही अपने गंतव्य की ओर चल पड़े. अस्पताल पहुंचने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, हालांकि अस्पताल की ओर जाने वाली सड़क पर सुबह ही बर्फ हटाई गई, लेकिन फिसलन के चलते वाहनों की आवाजाही बाधित रही.
ऊपरी शिमला को जाने वाले सभी सड़कें बन्द (road closed in upper shimla) पड़ी है. बर्फबारी होने से तापमान में भी कमी आई है और आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आएगी. सुबह के समय बर्फ की फाहे गिरती देख पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे और बर्फ के बीच जाकर मस्ती (tourist enjoying snowfall in himachal) करने लगे.ऐतिहासिक रिज मैदान पर पर्यटक बर्फबारी के बीच अठखेलियां करते नजर आए. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में दो दिन तक मौसम खराब बना रहेगा.
वहीं, राजधानी शिमला में बर्फबारी से पेड़ों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार सुबह ही बेम्लोई में सड़क पर भारी भरकम पेड़ आ गिरा, जिसके चलते सड़क पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई. इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना हड़ा. इसके अलावा अन्य कई क्षेत्रों में भी पेड़ गिरने की सूचना है.
नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि बेम्लोई में एक पेड़ सड़क पर आ गिरा है, इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. पेड़ को सड़क से हटा दिया गया है. उन्होंने लोगों से भी सड़क किनारे गाड़ियां देख कर खड़ी करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, NH-5 सहित कई सड़कें बंद