किन्नौर: जिला किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पिछले कल दोपहर बाद से अभी तक बर्फबारी का दौर (snowfall in kinnaur) जारी है. बर्फबारी के कारण जिले में एक बार फिर ठंड बढ़ गई है. जिला प्रशासन द्वारा पहले ही 22 से लेकर 25 फरवरी तक बर्फबारी की एडवाइजरी जारी की गई थी. ऐसे में प्रशासन ने लोगों व पर्यटकों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने व ट्रैकिंग करने से मनाही की है.
वहीं जिले में बर्फबारी के साथ-साथ अब पहाड़ों से ग्लेशियर व चट्टानों के खिसकने का खतरा भी बना हुआ (snowfall in himachal pradesh) है. जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी की सप्लाई बाधित हुई है जिसके कारण लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है. इसी तरह बर्फबारी लगातार जारी रही तो जिले के अन्य क्षेत्रों में भी पीने के पानी की समस्या बढ़ सकती है. वहीं, इस बर्फबारी से सड़क, बिजली की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है.
बता दें कि जिला के रोपा वेळी, कल्पा, छितकुल, सांगला में करीब 4 से 5 इंच तक बर्फबारी हुई है, जिसके चलते जिले में एक बार फिर से दुश्वारियां बढ़ सकती (danger of sliding glaciers in kinnaur) हैं. जिले के रोपा वैली व कल्पा में सड़क सम्पर्क मार्ग फिलहाल पूरी तरह बंद हैं. ऐसे में प्रशासन ने मौसम अनुकूल होने तक लोगों को सफर करने से सख्त मनाही की है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में डिपो संचालकों ने दी आंदोलन की चेतावनी, सरकार से स्थाई नीति बनाने की मांग