ETV Bharat / city

लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर जारी, बाह्नग से आगे सैलानियों की आवाजाही पर रोक - Road closed in Lahaul Valley

लाहौल-स्पीति की लाहौल घाटी में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर (Snowfall continues in Lahaul Valley) जारी है. जिसके चलते घाटी के लोगों की परेशानी बढ़ गई (Snow storm in Lahaul Spiti) है. अधिक बर्फबारी के कारण जिले में बिजली की सप्लाई ठप हो गई है. ऐसे में तूफान के बीच बिजली बोर्ड के कर्मचारी व स्थानीय युवा बिजली व्यवस्था को बहाल करने में लगे रहे और युवाओं के प्रयास से बिजली व्यवस्था बहाल (Electricity system restored in Lahaul) हो गई. इसके अलावा लोगों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोलंग नाला से आगे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.

Snowfall continues in Lahaul Valley
लाहौल घाटी में बर्फबारी
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 2:33 PM IST

लाहौल-स्पीति: जिले की लाहौल घाटी के कई इलाकों में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर (Snowfall continues in Lahaul Valley) जारी है. वहीं, बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी का जीवन भी खासा प्रभावित हुआ है. कई जगह पर बिजली गुल हो गई है, तो वहीं सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं. रविवार शाम के समय तेलिंग गांव में बर्फीली हवाएं (Snow storm in Lahaul Spiti) चलरी रहीं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई.


तेलिंग गांव में तूफान के बीच बिजली बोर्ड के कर्मचारी व स्थानीय युवा बिजली व्यवस्था को बहाल करने में लगे रहे और युवाओं के प्रयास से बिजली व्यवस्था को बहाल किया (Electricity system restored in Lahaul) गया. इसके अलावा सोलंग नाला से आगे भारी बर्फबारी के चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. सोलंग नाला में भी 2 फुट ताजा हिमपात हुआ है और पर्यटन नगरी मनाली में भी 1 इंच बर्फ गिरी है.

लाहौल घाटी में बर्फबारी

ऐसे में पर्यटकों को कोई परेशानी न आए इसके लिए बाह्नग से आगे पर्यटकों के वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा में भी 4 फुट से अधिक हिमपात हुआ (Road closed in Lahaul Valley) है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी है. बता दें, जिला कुल्लू में 50 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हो गई हैं. खराब मौसम का सबसे अधिक असर ऊझी घाटी में पड़ा है. उझी घाटी के मनाली में 18 सड़कों पर बसों के साथ दूसरे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है.

बंजार में 12, आनी में 16 और कुल्लू में 5 सड़कें बंद हो गई (problems during snowfall in Lahaul) हैं. हालांकि हाईवे-305 पिछले तीन सप्ताह से अवरुद्ध चल रहा है. हाईवे को बहाल करने में जुटे एनएच अथॉरिटी को भी झटका लगा है. बर्फबारी से सड़कों के साथ कई इलाकों में बिजली व पेयजल की दिक्कत भी आ रही है. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी बनी आफत, सड़क मार्ग अवरुद्ध, बिजली-पानी की सप्लाई ठप

लाहौल-स्पीति: जिले की लाहौल घाटी के कई इलाकों में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर (Snowfall continues in Lahaul Valley) जारी है. वहीं, बर्फबारी के कारण लाहौल घाटी का जीवन भी खासा प्रभावित हुआ है. कई जगह पर बिजली गुल हो गई है, तो वहीं सभी सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई हैं. रविवार शाम के समय तेलिंग गांव में बर्फीली हवाएं (Snow storm in Lahaul Spiti) चलरी रहीं, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई.


तेलिंग गांव में तूफान के बीच बिजली बोर्ड के कर्मचारी व स्थानीय युवा बिजली व्यवस्था को बहाल करने में लगे रहे और युवाओं के प्रयास से बिजली व्यवस्था को बहाल किया (Electricity system restored in Lahaul) गया. इसके अलावा सोलंग नाला से आगे भारी बर्फबारी के चलते सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है. सोलंग नाला में भी 2 फुट ताजा हिमपात हुआ है और पर्यटन नगरी मनाली में भी 1 इंच बर्फ गिरी है.

लाहौल घाटी में बर्फबारी

ऐसे में पर्यटकों को कोई परेशानी न आए इसके लिए बाह्नग से आगे पर्यटकों के वाहनों के जाने पर रोक लगा दी गई है. वहीं, उपमंडल बंजार के जलोड़ी दर्रा में भी 4 फुट से अधिक हिमपात हुआ (Road closed in Lahaul Valley) है. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ी है. बता दें, जिला कुल्लू में 50 सड़कें बर्फबारी के कारण बंद हो गई हैं. खराब मौसम का सबसे अधिक असर ऊझी घाटी में पड़ा है. उझी घाटी के मनाली में 18 सड़कों पर बसों के साथ दूसरे वाहनों का आवागमन बंद हो गया है.

बंजार में 12, आनी में 16 और कुल्लू में 5 सड़कें बंद हो गई (problems during snowfall in Lahaul) हैं. हालांकि हाईवे-305 पिछले तीन सप्ताह से अवरुद्ध चल रहा है. हाईवे को बहाल करने में जुटे एनएच अथॉरिटी को भी झटका लगा है. बर्फबारी से सड़कों के साथ कई इलाकों में बिजली व पेयजल की दिक्कत भी आ रही है. वहीं, डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम साफ होने के बाद सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी बनी आफत, सड़क मार्ग अवरुद्ध, बिजली-पानी की सप्लाई ठप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.