शिमला: प्रदेश में बर्फबारी की वजह से एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. मौसम विभाग ने छह से आठ जनवरी तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की चेतवानी जारी की है, जबकि निचले इलाकों में ओलावृष्टि और भारी बारिश की आशंका जताई है.
इसके अलावा पंजाब, हरियाणा सहित पूरे उत्तर भारत में इस बर्फबारी काम असर देखने को मिलेगा. बता दें कि पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने और निचले इलाकों में ओलावृष्टि के साथ-साथ क्षेत्रों में दो दिन तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही मौसम विभाग ने सभी डीसी को बर्फबारी होने को लेकर एहतियात बरतने के लिए एडवाइजरी जारी की है.
इसके अलावा रविवार को प्रदेश में मौसम साफ रहा और हल्की धूप खिली रही, लेकिन तापमान में कोई बढ़ोतरी दर्ज नहीं की गई. जिससे प्रदेशवासियों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है. केलांग सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान माइन्स डिग्री में चल रहा है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आगामी छह और से आठ जनवरी को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में भारी हिमपात और ओलावृष्टि होने की संभावना है. जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिला उपायुक्तों को बर्फबारी से निपटने के लिए एडवाइजरी भेजी है.