ETV Bharat / city

मौसम ने बदली करवट, हिमाचल के कई हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी

हिमाचल प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी है. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई हैं. बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद हो गई है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

मौसम ने बदली करवट
मौसम ने बदली करवट
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 11:22 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रा सहित मनाली, चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है और धुंध की आगोश में पहाड़ों की रानी समा गई है. धुंध के चलते विजन कम हो गया है.

इसके अलावा रोहतांग दर्रा में 30 सेंटीमीटर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में 5 सेंटीमीटर, सिस्सू में 5 सेंटीमीटर, गोंधला में 10 सेंटीमीटर, कोकसर 12 सेंटीमीटर, बारालाचा में 30 सेंटीमीटर, केलांग में चार सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है. शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और बाकी जिलों में बारिश का दौर जारी है.

बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद हो गई है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि पश्चिमी विक्षोप के चलते मौसम ने करवट बदली है. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को भी मौसम खराब रहेगा.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई थी. पूरे प्रदेश भर में 37 सड़कें बंद हुई थीं. लाहौल-स्पीति के लोसर में करीब छह इंच, कोकसर व दारचा में तीन-तीन इंच बर्फबारी हुई थी, जबकि कुंजुम दर्रे और बारालाचा दर्रे पर दो फुट से अधिक बर्फबारी हुई. प्रदेश में खराब मौसम और बर्फबारी की वजह से सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: आफत की बर्फबारी! लाहौल स्पीति में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक

शिमला: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग के येलो अलर्ट के बाद बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. रोहतांग दर्रा सहित मनाली, चंबा की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है और धुंध की आगोश में पहाड़ों की रानी समा गई है. धुंध के चलते विजन कम हो गया है.

इसके अलावा रोहतांग दर्रा में 30 सेंटीमीटर, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल में 5 सेंटीमीटर, सिस्सू में 5 सेंटीमीटर, गोंधला में 10 सेंटीमीटर, कोकसर 12 सेंटीमीटर, बारालाचा में 30 सेंटीमीटर, केलांग में चार सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी हुई है. शिमला, हमीरपुर, कांगड़ा और बाकी जिलों में बारिश का दौर जारी है.

बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद हो गई है. बारिश और बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट आई है और पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है. मौसम विभाग ने पर्यटकों से सावधानी बरतने की अपील की है.

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल का कहना है कि पश्चिमी विक्षोप के चलते मौसम ने करवट बदली है. ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है और निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि सोमवार को भी मौसम खराब रहेगा.

आपको बता दें कि पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई थी. पूरे प्रदेश भर में 37 सड़कें बंद हुई थीं. लाहौल-स्पीति के लोसर में करीब छह इंच, कोकसर व दारचा में तीन-तीन इंच बर्फबारी हुई थी, जबकि कुंजुम दर्रे और बारालाचा दर्रे पर दो फुट से अधिक बर्फबारी हुई. प्रदेश में खराब मौसम और बर्फबारी की वजह से सात लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.

ये भी पढ़ें: आफत की बर्फबारी! लाहौल स्पीति में बर्फ से ढकी पहाड़ियां, मैदानी इलाकों में ठंड ने दी दस्तक

Last Updated : Oct 25, 2021, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.