ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के समर्थन के लिए शिमला पहुंचे पंजाब के 6 युवक, पोस्टर के माध्यम से कर रहे अपील - शिमला किसान प्रदर्शन

राजधानी शिमला में भी पंजाब से छह युवक पहुंचे. उन्होंने हाथ में पोस्टर के माध्यम से रिज मैदान पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसानों के समर्थन में आने की अपील की.

shimla farmers protest
shimla farmers protest
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 4:47 PM IST

शिमलाः दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन अब और तेज होता जा रहा है. देशभर से इसे समर्थन और सहयोग भी मिल रहा है. वहीं, कई लोग इस आंदोलन के बारे में लोगों को जागरूक कर उन्हें इस आंदोलन में शामिल होने के लिए अपील भी कर रहे हैं.

शिमला पहुंचे पंजाब से छह युवक

इसी के तहत राजधानी शिमला में भी पंजाब से छह युवक पहुंचे. उन्होंने रिज मैदान पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसानों के समर्थन में आने की अपील की. हाथ में पोस्टर के माध्यम से युवकों ने रिज मैदान से गुजरने वाले लोगों तक अपना संदेश पहुंचाया और उनसे किसान प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.

वीडियो.

इस दौरान पंजाब के मुक्तसर से आए दिलप्रीत बराड़ ने कहा कि वे जगह-जगह जाकर लोगों को इन कानूनों के प्रति जागरूक कर रहे हैं और लोगों से किसानों का समर्थन देने के अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले वह चंडीगढ़ गए थे, जिसके बाद वह शिमला पहुंचे हैं और अब वे दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

समर्थन के लिए विभिन्न राज्यों में जा रहे

उन्होंने कहा कि राजधानी शिमला में देशभर से पर्यटक घूमने आते हैं. ऐसे में यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कानून का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान धरने पर बैठे हैं वहीं, पंजाब के युवा भी लोगों को जागरूक कर समर्थन के लिए विभिन्न राज्यों में जा रहे हैं और किसानों के लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने 94 करोड़ की दी सौगात, एक साल में पूरे होंगे सभी काम

ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

शिमलाः दिल्ली में चल रहा किसान आंदोलन अब और तेज होता जा रहा है. देशभर से इसे समर्थन और सहयोग भी मिल रहा है. वहीं, कई लोग इस आंदोलन के बारे में लोगों को जागरूक कर उन्हें इस आंदोलन में शामिल होने के लिए अपील भी कर रहे हैं.

शिमला पहुंचे पंजाब से छह युवक

इसी के तहत राजधानी शिमला में भी पंजाब से छह युवक पहुंचे. उन्होंने रिज मैदान पर स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसानों के समर्थन में आने की अपील की. हाथ में पोस्टर के माध्यम से युवकों ने रिज मैदान से गुजरने वाले लोगों तक अपना संदेश पहुंचाया और उनसे किसान प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.

वीडियो.

इस दौरान पंजाब के मुक्तसर से आए दिलप्रीत बराड़ ने कहा कि वे जगह-जगह जाकर लोगों को इन कानूनों के प्रति जागरूक कर रहे हैं और लोगों से किसानों का समर्थन देने के अपील कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले वह चंडीगढ़ गए थे, जिसके बाद वह शिमला पहुंचे हैं और अब वे दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं.

समर्थन के लिए विभिन्न राज्यों में जा रहे

उन्होंने कहा कि राजधानी शिमला में देशभर से पर्यटक घूमने आते हैं. ऐसे में यहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस कानून का समर्थन करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है. बता दें कि दिल्ली बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसान धरने पर बैठे हैं वहीं, पंजाब के युवा भी लोगों को जागरूक कर समर्थन के लिए विभिन्न राज्यों में जा रहे हैं और किसानों के लिए समर्थन की अपील कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने 94 करोड़ की दी सौगात, एक साल में पूरे होंगे सभी काम

ये भी पढ़ें- प्रदेश में कोरोना का कहर जारी, जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.