शिमला: चाइल्ड लाइन शिमला, बाल अधिकार और संरक्षण के प्रति समाज के सभी वर्गों को जागरूग करने के उद्देश्य से 'चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह' का आयोजन कर रहा है. इसके तहत शिमला के रिज मैदान पर हस्ताक्षर अभियान (Signature campaign) चलाया गया और लोगों को बच्चों के प्रति बढ़ते अपराधों को कम करने और बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया.
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) ने हस्ताक्षर अभियान (Signature campaign) की शुरुआत की. ये अभियान शुक्रवार तक चलेगा उसके बाद चित्रकारी प्रतियोगिता और मोबाइल वैन अभियान द्वारा लोगों को बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों के बारे में जागरूक किया जाएगा. इस दौरान लोगों से अपील भी की गई की अगर उनके आस-पास किसी बच्चे का उत्पीड़न हो या बाल मजदूरी करवाई जा रही हो तो उसकी जानकारी चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन नम्बर पर दें.
चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर वीरेंद्र ने बताया कि लोगों को बाल अधिकारों प्रति जागरूक करने के लिए 'चाइल्ड लाइन से दोस्ती' सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई है. चाइल्ड लाइन द्वारा बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा ताकि बच्चों के साथ-साथ समाज का हर वर्ग बाल अधिकारों (Child Rights) के प्रति जागरुक हो सके.
उन्होंने बताया कि उनके पास हर माह 30 से अधिक चाइल्ड लेबर या बच्चों के प्रति हो रहे अपराधों की शिकायतें आती हैं. साथ ही जो माता-पिता अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते ऐसी शिकायतें भी उनके पास आती हैं.
ये भी पढ़ें : विकासनगर अग्निकांड: घटनास्थल पर पहुंचे शहरी विकास मंत्री, दिए ये निर्देश