ETV Bharat / city

आईजीएमसी के निशुल्क दवाई सेंटर में दवाइयों का टोटा, मरीजों और तीमारदारों में भारी रोष - आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज

आईजीएमसी में स्थापित जेनेरिक स्टोर में दवाइयों की कमी के चलते मरीज और तीमारदार (free medicine dispensary igmc shimla) परेशान हो रहे हैं. ऐसे में लोगों में सरकार और आईजीएमसी प्रशासन के (Shortage of medicines in generic store in IGMC) खिलाफ भारी रोष है. लोगों का कहना है कि जब जेनेरिक स्टोर में दवाइयां उपलब्ध नहीं करवानी थी तो इसे क्यों खोला गया?

Shortage of medicines in generic store in IGMC
आईजीएमसी के निशुल्क दवाई सेंटर
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:00 PM IST

शिमला: आईजीएमसी में फ्री जेनरिक दवाइयां देने का दावा करने वाली सरकार और प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. सवाल तो यह है कि जब जेनेरिक स्टोर में दवाइयां उपलब्ध नहीं करवानी थी तो इसे क्यों खोला गया? पहले प्रशासन सीधे तौर पर यह कहता था कि अभी सरकार से फंड नहीं आया है इसलिए कम दवाइयां उपलब्ध हो रही है, लेकिन जब फंड आ गया तो भी सारी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पाई हैं. अगर प्रशासन के पास फंड पड़ा हुआ है तो दवाइयां उपलब्ध ना करवाना बहुत बड़ी लापरवाही है.

इन दिनों स्थिति ऐसी बन चुकी है कि दिनभर मरीज भीड़ के बीच ओपीडी में डॉक्टर से चैकअप करवाने के लिए धक्के खा रहे होते हैं. उसके बाद उन्हें जेनेरिक स्टोर में निशुल्क दवाइयां लेने भेजा जाता है. वहां पर भी पहले लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है. जब दवाइयां लेने की बारी आती है तो मरीज को साफ शब्दों में कहा जाता है कि हमारे (Shortage of medicines in generic store in IGMC) पास यह दवाइयां नहीं है. स्टोर में 330 के करीब दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए थी, लेकिन यहां पर काफी कम दवाइयां बताई जा रही हैं. यहां पर मरीजों को गुमराह किया जा रहा है.

प्रशासन तो यह भी तय नहीं कर पा रहा है कि उनके पास कितनी (free medicine dispensary igmc shimla) दवाइयां उपलब्ध है. आखिर दवाइयां उपलब्ध क्यों नहीं हो पा रही है इसको लेकर उचित जांच होनी चाहिए. आईजीएमसी में प्रदेश के कोने- कोने से लोग अपना उपचार करवाने आते है. लेकिन जब उन्हें यहां सुविधाएं ही नहीं मिलेगी तो उनकी समस्या भी बढ़ जाएगी. मरीजों के साथ हो रहा ये खिलवाड़ बंद होना चाहिए और जेनेरिक स्टोर में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता होनी चाहिए.

स्टोर में तैनात स्टाफ की बढ़ी मुश्किलें: दवाइयां ना होने से जेनेरिक स्टोर में तैनात स्टाफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जब उनके पास दवाइयां ही उपलब्ध नहीं है, तो उन्हें भी मरीज बार-बार कहते हैं की दवाइयां क्यों नहीं मिल रही है. वहीं, स्टाफ भी अब फ्री हो गया है. इनका काम भी कुछ नहीं है. हालांकि यहां पर स्टाफ की तो गलती नहीं है. दवाइयां उपलब्ध करवाना उनका काम नहीं है. इसकी तरफ तो प्रशासन व सरकार को ध्यान देना चाहिए.

जेनेरिक स्टोर में खुले रहते है सिर्फ 3 काउंटर: जेनेरिक स्टोर में सिर्फ तीन ही काउंटर खुले रहते हैं. यहां पर वार्ड और ओ.पी.डी. से आने वाले सारे मरीज व तीमारदार दवाईयां लेते हैं. सिर्फ तीन कांउटर ही खुलने से वरिष्ठ नागरिक भी लाईनों में धक्के खाने को मजबूर होता है. पहले जब जेनेरिक स्टोर नया खुला था तो उस दौरान 6 से 7 काउंटर खुले रहते थे.

चिकित्सक लिख रहे जैनरिक दवाईयां: चिकित्सक को पहले ही प्रदेश सरकार ने (Shortage of medicines in generic store in IGMC) आदेश दिए हैं कि सभी चिकित्सक मरीजों के लिए जैनरिक दवाईयां लिखे, ताकि मरीज दवाईयां खरीद पाए. लोगों का कहना है कि चिकित्सक दवाईयां तो लिख रहे हैं, लेकिन जेनेरिक स्टोर में दवाईयां नहीं मिल पाती है.

क्या कहते है मरीज: राजगढ़ सिरमौर की रहने वाली बिमला देवी, बिलासपुर की सीता, हमीरपुर से विनोद, चंबा के अक्षय व सोलन के रहने वाले रोशन ने कहा कि वे जब जेनेरिक स्टोर में गए तो वहां पर पहले तो लाइनों में खड़े रहे. जब बारी आई तो एक भी दवाइयां नहीं मिली. मरीजों का कहना है कि सरकार व विभाग को या तो सारी दवाइयां उपलब्ध करवानी चाहिए या फिर इससे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए. मरीजों को इस तरह से सस्ती दवाइयों का लालच नहीं देना चाहिए.

क्या बोले आईजीएमसी के एमएस: आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने बताया कि पहले तो थोड़ी दिक्कतें चल रही थी, लेकिन अब दवाइयां मिल रही है. एचपीडीवीडीएमएस पोर्टल पर जो दवाइयां उपलब्ध है वह हम खरीद रहे हैं और जेनेरिक स्टोर में वह दवाइयां मिल रही है. हिमाचल सरकार की जैसे-जैसे दवाइयों की लिस्ट पोर्टल पर लोड हो रही है, वैसे-वैसे हम मंगवा रहे हैं. मरीजों को दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढे़ं: मंडी: बटवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते भाईयों में मारपीट, पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग

शिमला: आईजीएमसी में फ्री जेनरिक दवाइयां देने का दावा करने वाली सरकार और प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. सवाल तो यह है कि जब जेनेरिक स्टोर में दवाइयां उपलब्ध नहीं करवानी थी तो इसे क्यों खोला गया? पहले प्रशासन सीधे तौर पर यह कहता था कि अभी सरकार से फंड नहीं आया है इसलिए कम दवाइयां उपलब्ध हो रही है, लेकिन जब फंड आ गया तो भी सारी दवाइयां उपलब्ध नहीं हो पाई हैं. अगर प्रशासन के पास फंड पड़ा हुआ है तो दवाइयां उपलब्ध ना करवाना बहुत बड़ी लापरवाही है.

इन दिनों स्थिति ऐसी बन चुकी है कि दिनभर मरीज भीड़ के बीच ओपीडी में डॉक्टर से चैकअप करवाने के लिए धक्के खा रहे होते हैं. उसके बाद उन्हें जेनेरिक स्टोर में निशुल्क दवाइयां लेने भेजा जाता है. वहां पर भी पहले लाइनों में खड़ा रहना पड़ता है. जब दवाइयां लेने की बारी आती है तो मरीज को साफ शब्दों में कहा जाता है कि हमारे (Shortage of medicines in generic store in IGMC) पास यह दवाइयां नहीं है. स्टोर में 330 के करीब दवाइयां उपलब्ध होनी चाहिए थी, लेकिन यहां पर काफी कम दवाइयां बताई जा रही हैं. यहां पर मरीजों को गुमराह किया जा रहा है.

प्रशासन तो यह भी तय नहीं कर पा रहा है कि उनके पास कितनी (free medicine dispensary igmc shimla) दवाइयां उपलब्ध है. आखिर दवाइयां उपलब्ध क्यों नहीं हो पा रही है इसको लेकर उचित जांच होनी चाहिए. आईजीएमसी में प्रदेश के कोने- कोने से लोग अपना उपचार करवाने आते है. लेकिन जब उन्हें यहां सुविधाएं ही नहीं मिलेगी तो उनकी समस्या भी बढ़ जाएगी. मरीजों के साथ हो रहा ये खिलवाड़ बंद होना चाहिए और जेनेरिक स्टोर में पर्याप्त दवाइयों की उपलब्धता होनी चाहिए.

स्टोर में तैनात स्टाफ की बढ़ी मुश्किलें: दवाइयां ना होने से जेनेरिक स्टोर में तैनात स्टाफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जब उनके पास दवाइयां ही उपलब्ध नहीं है, तो उन्हें भी मरीज बार-बार कहते हैं की दवाइयां क्यों नहीं मिल रही है. वहीं, स्टाफ भी अब फ्री हो गया है. इनका काम भी कुछ नहीं है. हालांकि यहां पर स्टाफ की तो गलती नहीं है. दवाइयां उपलब्ध करवाना उनका काम नहीं है. इसकी तरफ तो प्रशासन व सरकार को ध्यान देना चाहिए.

जेनेरिक स्टोर में खुले रहते है सिर्फ 3 काउंटर: जेनेरिक स्टोर में सिर्फ तीन ही काउंटर खुले रहते हैं. यहां पर वार्ड और ओ.पी.डी. से आने वाले सारे मरीज व तीमारदार दवाईयां लेते हैं. सिर्फ तीन कांउटर ही खुलने से वरिष्ठ नागरिक भी लाईनों में धक्के खाने को मजबूर होता है. पहले जब जेनेरिक स्टोर नया खुला था तो उस दौरान 6 से 7 काउंटर खुले रहते थे.

चिकित्सक लिख रहे जैनरिक दवाईयां: चिकित्सक को पहले ही प्रदेश सरकार ने (Shortage of medicines in generic store in IGMC) आदेश दिए हैं कि सभी चिकित्सक मरीजों के लिए जैनरिक दवाईयां लिखे, ताकि मरीज दवाईयां खरीद पाए. लोगों का कहना है कि चिकित्सक दवाईयां तो लिख रहे हैं, लेकिन जेनेरिक स्टोर में दवाईयां नहीं मिल पाती है.

क्या कहते है मरीज: राजगढ़ सिरमौर की रहने वाली बिमला देवी, बिलासपुर की सीता, हमीरपुर से विनोद, चंबा के अक्षय व सोलन के रहने वाले रोशन ने कहा कि वे जब जेनेरिक स्टोर में गए तो वहां पर पहले तो लाइनों में खड़े रहे. जब बारी आई तो एक भी दवाइयां नहीं मिली. मरीजों का कहना है कि सरकार व विभाग को या तो सारी दवाइयां उपलब्ध करवानी चाहिए या फिर इससे तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए. मरीजों को इस तरह से सस्ती दवाइयों का लालच नहीं देना चाहिए.

क्या बोले आईजीएमसी के एमएस: आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर जनक राज ने बताया कि पहले तो थोड़ी दिक्कतें चल रही थी, लेकिन अब दवाइयां मिल रही है. एचपीडीवीडीएमएस पोर्टल पर जो दवाइयां उपलब्ध है वह हम खरीद रहे हैं और जेनेरिक स्टोर में वह दवाइयां मिल रही है. हिमाचल सरकार की जैसे-जैसे दवाइयों की लिस्ट पोर्टल पर लोड हो रही है, वैसे-वैसे हम मंगवा रहे हैं. मरीजों को दिक्कतें नहीं आने दी जाएगी.

ये भी पढे़ं: मंडी: बटवाड़ा में जमीनी विवाद के चलते भाईयों में मारपीट, पीड़ित परिवार ने की न्याय की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.