शिमला: राजधानी शिमला में कोरोना (corona cases in shimla ) के बढ़ते मामलों को देखते हुए रविवार के दिन सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक दुकानें खुली रखने का फरमान, जिला प्रशासन द्वारा जारी किया गया था. जिसके बाद शहर के दुकानदारों और लोगों ने डीसी शिमला आदित्य नेगी से दूध और सब्जी की दुकानें शाम तक खोलने की मांग की थी. जिसके बाद अब जिला प्रशासन ने फैसला लिया (Shop opening timing in Shimla) है कि रविवार के दिन अब दूध और सब्जी की दुकानें सुबह 8 बजे से शाम 6:00 बजे तक खोली जा सकेंगी.
शिमला में लोगों और दुकानदारों ने जिला प्रशासन से दूध और सब्जी की दुकानें शाम 6 बजे तक खुले रखने की मांग की थी. जिस पर शिमला जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने आदेशों में संशोधन कर सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दूध सब्जी की दुकानें खुली रखने के निर्देश जारी कर (corona restrictions in shimla) दिए हैं.
जिला उपायुक्त आदित्य नेगी ने कहा कि शहर के लोगों के आग्रह पर प्रशासन ने दुकान खोलने के समय में बदलाव किया है. जबकि अन्य दुकानें रविवार को पूरी तरह से बंद रहेंगी. उन्होंने कहा आदेशों की अवहेलना पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
बता दें, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं रविवार को बाजार भी बंद रखे गए हैं. केवल जरूरी वस्तुओं की दुकानें ही खुली रखने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में बर्फबारी से हालात असमान्य, कई सड़कें अवरुद्ध...ग्लेशियर टूटने का भी बढ़ा खतरा