शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस की एक महिला एसएचओ को दिल्ली से होम मिनिस्टर मेडल से सम्मानित किया गया है. यह एसएचओ किरण बाला हमीरपुर थाने में तैनात है. इस महिला दबंग अफसर ने कई आपराधिक मामले सुलझाए हैं.
इस महिला अफसर को होम मिनिस्टर मेडल से सम्मानित किया गया है. इस महिला अफसर ने ऊना में दुष्कर्म के एक ऐसे संगीन मामले को सुलझाया जिसकी जीरो एफआईआर दिल्ली में दर्ज हुई. यह केस प्रदेश पुलिस के लिए अंधेरे में तीर चलाने जैसा था, लेकिन जैसे ही यह केस महिला अधिकारी को सौंपा गया, जांच में उम्मीद की किरण जगने लगी.
मामला 2019 का है तब किरण ऊना महिला थाने की एसएचओ थी. दिल्ली पुलिस से सूचना मिली कि हिमाचल की एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ है. यह अब अस्पताल में उपचाराधीन है. प्रदेश पुलिस के आला अफसरों ने केस की जांच का जिम्मा इसी तेजतर्रार महिला को सौंपा.
पहले पीड़िता के बयान कलमबद्व किए. वह घटना के बारे में अच्छे तरीके से नहीं बता रही थी. मौका ए वारदात भी कहीं और का दिखाया. यह साक्ष्यों से मेल नहीं खा रहा था. आरोपित का नाम नहीं बता रही थी और न ही इसका कोई पता मालूम था. खैर पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान करवाए.
जिसके बाद महिला ने अफसर तकनीक का सहारा लिया. स्वजनों की डिटेल कॉल डिटेल रिपोर्ट खंगाली. इसमें एक व्यक्ति ऐसा निकला जो पीड़िता से बात करता रहता था. पुलिस उस तक पहुंची. डीएनए प्रोफाईल करवाया. इस तरह वैज्ञानिक तरीक से आरोपित की पहचान हो गई. उसे गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह ऊना भेजा गया.
इस केस की जांच को गृह मंत्रालय ने भी सराहा है, तभी उसे जांच कार्य में दक्षता के लिए बड़ा सम्मान मिला है. किरण बाला ऊना जिले की रहने वाली हैं. वह 2011 में पुलिस सेवाओं में आईं. सब इंस्पेक्टर के पद पर पहली तैनाती धर्मशाला थाने में हुई. पांवटा थाने में सेवाएं दी. इसके बाद कांगड़ा महिला थाने की एसएचओ रहीं. कई संगीन मामलों की सफलतापूर्वक जांच की.
एसपी कानून व्यवस्था एवं प्रवक्ता राज्य पुलिस भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल पुलिस के हिस्से एक ही अवार्ड आया है, वह अवार्ड किरणबाला को मिला है. महिला एसएचओ ने कई संगीन मामले सुलझाए हैं.
ये भी पढ़ें- शिमला के होटल आशियाना में हिमाचली थाली और एप्पल टी की धूम, लोगों को खूब भा रहा स्वाद