शिमलाः हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में शनिवार को कुछ एक स्थानों पर जहां मौसम खराब होगा. वहीं, तीन जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का सम्भवना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. प्रदेश में 4 और 5 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
धुंध को लेकर येलो अलर्ट जारी
हिमाचल में 7 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में भारी बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 4 और 5 जनवरी को मैदानी इलाकों में धुंध को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. शुक्रवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा, लेकिन ठंडी हवाओं का दौर भी जारी रहा.
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश में 7 जनवरी तक मौसम खराब रहेगा. आगामी 2 दिन कुछेक स्थानों पर ही बारिश होगी, लेकिन 4 और 5 जनवरी को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. इस दौरान कई हिस्सों में भारी बर्फबारी भी हो सकती है. उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.
आगामी दिनों में पर्यटक बर्फबारी के ले सकते हैं लुत्फ
बता दें प्रदेश में बड़ी संख्या में बाहरी राज्यों से नया साल मनाने के लिए पर्यटक पहुंचे हैं. नए साल पर पर्यटकों को बर्फबारी ना होने से निराश होना पड़ा था, लेकिन आगामी दिनों में प्रदेश में बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. हिमाचल में मैदानी इलाकों में बारिश जबकि ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है जिससे लोगों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- कोविड संकट में हिमाचल के लिए खुशखबरी, रेवेन्यू में 25 प्रतिशत ग्रोथ