शिमलाः हिमाचल में गर्मी से हाल बेहाल हो रहे हैं. प्रदेश में हर दिन तपामान रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. सात शहरों का तपामान 35 डिग्री से ऊपर रिकॉर्ड किया गया है. शुक्रवार को राजधानी शिमला में तापमान 28 डिग्री से पार कर गया जबकि ऊना में पारा 42.8 डिग्री पहुंच गया है.
प्रदेश में इस सीजन का सबसे ज्यादा गर्म दिन रहा. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने की संभावना जताई गई है. ऐसे में मैदानी इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
राजधानी में भी चटक धूप खिलने से दिन के समय में भी लोग घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए और गर्मी से बचने के लिए छातों का सहारा लेते नजर आए. हालांकि शानिवर को मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है. इसके बाद दो दिन मौसम साफ रहेगा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि शुक्रवार को प्रदेश में सबसे गर्म दिन रहा. शिमला में तापमान 28 डिग्री और ऊना में 42.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा.
प्रदेश में आगामी 24 घंटो के दौरान कुछ एक क्षेत्रों पर ही बारिश होगी जबकि अधिकतर क्षेत्रो में मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन इस दौरान तापमान में कोई कमी नहीं आएगी. निचले इलाकों में तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि 27 और 28 मई को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है.
इस दौरान अधिकतर क्षेत्रों में बारिश होगी. उन्होंने कहा कि इस बार मई महीने में बारिश होने से तापमान में देरी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश में अभी और तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
सात शहरों का तपामान 35 पार
शुक्रवार को मौसम साफ होने से अधिकतर क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ऊना में जहां तापमान 42.8 रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सुंदरनगर में 38.3, बिलासपुर में 38, हमीरपुर में 37.8, चंबा में 36.2, कांगड़ा में 37.3, भुंतर में 35.6 तापमान रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें- डॉ. हर्षवर्धन बने WHO के कार्यकारी बोर्ड प्रमुख, सीएम जयराम ठाकुर ने दी बधाई