शिमला: राजधानी शिमला से सटे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में सीजन (snowfall in Kufri Shimla) की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है. रविवार को शिमला सहित जिले भर में मौसम खराब बना रहा और रूक-रूक कर बारिश भी होती रही, लेकिन रात करिब 8:30 बजे कुफरी में बर्फबारी दर्ज की गई. वहीं, शिमला पुलिस ने भी बर्फबारी के चलते लोगों को सावधानी बरतने को कहा है.
छराबड़ा कुफरी में हल्की बर्फबारी से रोड (Shimla weather update) फिसलन वाला हो गया है, ऐसे में पुलिस ने सभी चालकों से आग्रह किया है कि सड़क पर गाड़ी सावधानी पूर्वक चलाएं. पुलिस ने लोगों के अपील की है कि अगर बहुत जरूरी हो, तभी रात के समय गाड़ी चलाएं. पुलिस ने सहायता (shimla police issued alert) के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. लोग सहायता के लिए 112 या एसएचओ थाना ढली के मोबाइल नंबर 8894728016 पर भी संपर्क कर सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले नारकंडा (Shimla police helpline number) की हाटू पीक पर इस सीजन में हल्की बर्फबारी हो चुकी है. वहीं, इस बर्फबारी से शिमला, कुफरी और नारकंडा में सैलानियों की आमद में भारी इजाफा होने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों में भी हिमपात का (snowfall in himachal) दौर जारी है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर के कई इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ (snowfall in lahaul spiti) गई है.
रविवार को रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, कोससर, सिस्सू, साच पास, घेपन पीक, अटल टनल नॉर्थ पोर्टल, दारचा, जिस्पा, छिका, रारिक, रंगयोग, बरयोग योचे और चंद्रा घाटी के तमाम इलाकों में बर्फबारी हुई है. जबकि, शिमला सहित मैदानी क्षेत्रों में बारिश के कारण मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है. मौसम विभाग ने 6 दिसंबर तक मौसम खराब रहने की संभावना (weather update of himachal) जताई है. वहीं. 7 दिसंबर के बाद लोगों को बर्फबारी और बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढे़ं: कार्रवाई! जेपी नड्डा का काफिला रोकने वाले पुलिस जवानों के परिजनों के खिलाफ FIR दर्ज